Uttarakhand Hope Portal Registration 2025 | Login | @hope.uk.gov.in - उत्तराखंड होप पोर्टल पंजीकरण

by: Lalchand » Published: 2025-08-23

Uttarakhand Hope Portal Registration 2025 - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी उत्तराखंड राज्य के रहने वाले मूल निवासी है तो आपको रोजगार के लिए अनेक प्रकार के अवसर प्रदान करने हेतु नए पोर्टल की शुरुआत की गई है जिसका नाम Uttarakhand Hope Portal रखा गया है. इस पोर्टल पर सरकार द्वारा राज्य के बाहर काम करने वाले युवाओं का डेटा एकत्रित किया जाएगा, यानि राज्य के बाहर काम करने वाले युवाओं को कुशल पेशेवर पंजीकरण करना होगा.

Uttarakhand Hope Portal Registration

उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी के द्वारा 13 मई 2020 को सचिवालय में मंत्रिमंडल की उपस्थिति में “Hope” (Helping Out People Everywhere) पोर्टल का शुभारम्भ किया था. Hope Portal का URL - hope.uk.gov.in है. इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य कुशल और अकुशल युवाओं का डाटा बेस बनाना तथा डाटा बेस के आधार पर रोजगार/स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है.

Uttarakhand Hope Portal 2025

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कुशल और अकुशल युवाओं का डाटा बेस बनाने के उदेश्य से Uttarakhand Hope Portal लांच किया गया है. उत्तराखण्ड राज्य के ऐसे सभी युवा जो विभिन्न राज्यों एवं उत्तराखण्ड में कुशल पेशेवर (Skilled Professional) हैं और वो वर्तमान में किसी न किसी संस्थान में कार्य कर रहे हैं या जो उत्तराखण्ड में कौशल विकास विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, ऐसे युवाओं के लिए यह पोर्टल एक सेतु के रूप में कार्य करेगा. 

इस पोर्टल के डाटा बेस का उपयोग राज्य के समस्त विभाग तथा अन्य रोजगार प्रदाता युवाओं को स्वरोजगार/रोजगार से जोड़ने के लिए करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से इस पोर्टल का निर्माण आईटी विभाग, कौशल विकास विभाग, नियोजन विभाग एवं एनआईसी ने आपसी समन्वय से किया है. इस पोर्टल की वेब होस्टिंग उत्तराखण्ड सरकार के आईटीडीए, आईटी पार्क स्थित डाटा सेंटर में की गई है.

उत्तराखंड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन : Form PDF, दस्तावेज व पात्रता जानें - Mukhyamantri Mahalaxmi Kit Yojana

उत्तराखंड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन : Form PDF, दस्तावेज व पात्रता जानें - Mukhyamantri Mahalaxmi Kit Yojana

पोर्टल विकसित करने में भूमिका 

मुख्यमंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार श्री रवीन्द्र दत्त, सचिव आईटी श्री आर.के सुधांशु, सचिव नियोजन श्री अमित नेगी, सचिव कौशल विकास डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, निदेशक आईटीडीए श्री अमित सिन्हा, एनआईसी के उप महानिदेशक श्री के. नारायण, एनआईसी के तकनीकि निदेशक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी ने इस पोर्टल को बनाने में मुख्य भूमिका निभाई है.

 Uttarakhand Hope Portal Online Registration 2025 - Key Detail

पोर्टल का नामउत्तराखंड होप पोर्टल (हेल्पिंग आउट पीपल एवरीवेयर)
इनके द्वारा लांचउत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी के द्वारा
कब लांच हुआ13 मई 2020
उदेश्यकुशल और अकुशल युवाओं का डाटा बेस बनाना तथा डाटा बेस के आधार पर रोजगार/स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना
लाभार्थीराज्य के सभी युवा
लाभडेटाबेस का उपयोग करके राज्य के युवाओ को रोजगार से जोड़ा जाएगा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hope.uk.gov.in/

उत्तराखंड हेल्पिंग आउट पीपल एवरीवेयर या होप पोर्टल का उदेश्य 

उत्तराखंड सरकार द्ववारा हेल्पिंग आउट पीपल एवरीवेयर या होप पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कुशल और अकुशल युवाओं का डाटा बेस बनाना तथा डाटा बेस के आधार पर रोजगार/स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. इस के अंतर्गत सरकार द्वारा राज्य के उन युवाओं के डेटा को इकठ्ठा किया जाएगा, जिनके द्वारा हाल ही में प्रवासी श्रमिकों के साथ रहना शुरू किया गया है. यह सभी युवा नागरिक इस पोर्टल के तहत आवेदन करने के पात्र है, इसके साथ ही Hope Portal (Helping Out People Everywhere) की सहायता से राज्य के युवाओ को रोजगार की प्राप्ति हो सकेगी तथा वह आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेंगे.

Uttarakhand Labour Card List 2025 - श्रमिक कार्ड लिस्ट उत्तराखंड - उत्तराखंड लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

Uttarakhand Labour Card List 2025 - श्रमिक कार्ड लिस्ट उत्तराखंड - उत्तराखंड लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

Eligibility Criteria of Uttarakhand Hope Portal Registration

  • आवेदक उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी नागरिक होना चाहिए. 
  • कुशल श्रमिक और बेरोजगार युवा पोर्टल के तहत पंजीकरण हेतु पात्र है.
  • जो युवा नागरिक इसके तहत आवेदन करना चाहते है उनके पास खुद का पहचान प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.

Required Documents of Uttarakhand Hope Portal Registration

  • आधार कार्ड 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • पैन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज की फोटो 

उत्तराखंड होप पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया / How to Apply Online

अगर आप भी उत्तराखंड होप पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते है मेने आपको निचे आसान से स्टेप्स में पूरी प्रकिया को बताया है जिससे आप इन स्टेप्स को फॉलो करके Uttarakhand Hope Portal पर Online Registration कर सकते है. 

  • सबसे पहले Uttarakhand Hope Portal की Official Website पर जाना होगा. - वेबसाइट जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पोर्टल का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
Uttarakhand Hope Portal

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना है.
  • लेकिन जो नागरिक नौकरी प्रदाता के रूप में पंजीकरण कर रहे है उन्हें इम्प्लॉयर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना है.
Uttarakhand Hope Portal

  • अब आपकी स्क्रीन पर Uttarakhand Hope Portal Registration Form खुलकर के आयेगा. 
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे- आपका नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, आपका पता, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या, ईमेल आईडी, वर्तमान /अन्तिम नौकरी का विवरण, आप की वर्तमान आय, अगर आप किसी क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं तो उसकी जानकारी, सरकार से आपकी क्या मुख्य अपेक्षा क्या हैं आदि दर्ज करनी होगी.
  • अब आपको फॉर्म जमा करने के लिए Submit पर क्लिक करना होगा, इस तरह से पोर्टल पर पंजीकरण की प्रकिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.

Note - इस तरह से आप उत्तराखंड होप पोर्टल पर कैंडिडेट या इम्प्लॉयर रजिस्ट्रेशन की प्रकिया को आसानी से पूरा कर सकते है.

PM Viksit Bharat Rozgar Yojana Portal Registraion at @pmvbry.epfindia.gov.in Login - How to Apply

PM Viksit Bharat Rozgar Yojana Portal Registraion at @pmvbry.epfindia.gov.in Login - How to Apply

hope.uk.gov.in Portal पर Registration Status Check करने की प्रकिया 

  • सबसे पहले Uttarakhand Hope Portal की Official Website पर जाना होगा. - वेबसाइट जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Search Application के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
Uttarakhand Hope Portal

  • नए पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना है.
  • इसके बाद आपको Check Application के विकल्प पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर होप पोर्टल पर पंजीकरण की स्थिति आ जाएगी.

hope.uk.gov.in Portal पर Vacancies Search करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले Uttarakhand Hope Portal की Official Website पर जाना होगा. - वेबसाइट जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको SEARCH VACANCIES के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
Uttarakhand Hope Portal

  • नए पेज में आपको अपना पंजीकरण नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना है.
  • इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर होप पोर्टल पर वैकेंसी की डिटेल्स आ जाएगी.

Uttarakhand Hope Portal Login करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले Uttarakhand Hope Portal की Official Website पर जाना होगा. - वेबसाइट जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
Uttarakhand Hope Portal

  • नए पेज में आपको Login Form में अपना यूजर आईडी व पासवर्ड दर्ज भरें और कैप्चा कोड दर्ज करना है.
  • इसके बाद आपको Login के बटन पर क्लिक कर देना है.

Uttarakhand Hope Portal App Download कैसे करें 

  • सबसे पहले Uttarakhand Hope Portal की Official Website पर जाना होगा. - वेबसाइट जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Download के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा. 
Uttarakhand Hope Portal App Download

  • इसके बाद आपको Download Mobile App के बटन पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके मोबाइल में Uttarakhand Hope Portal App Download हो जायेगा.

Uttarakhand Hope Portal Contact Us

EMail ID - skilleduttarakhand[at]gmail[dot]com

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, आवेदन पत्र PDF, पात्रता व दस्तावेज जानें - Rashtriya Parivarik Labh Yojana Form PDF

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, आवेदन पत्र PDF, पात्रता व दस्तावेज जानें - Rashtriya Parivarik Labh Yojana Form PDF

Uttarakhand Hope Portal - Important Links

Action NameLinks
Candidate Registrationhttps://hope.uk.gov.in/UKCitizen.aspx
Employer Registrationhttps://hope.uk.gov.in/UKEmp_Registraion.aspx
Training Provider Registrationhttps://hope.uk.gov.in/TPRegistration.aspx
SEARCH APPLICATIONhttps://hope.uk.gov.in/frmstatus.aspx
SEARCH VACANCIEShttps://hope.uk.gov.in/frmsearchemployer.aspx
App DownloadDownload Hare
Hope Portal Loginhttps://hope.uk.gov.in/frmlogin.aspx
Official Websitehttps://hope.uk.gov.in/

Uttarakhand hope portal login, उत्तराखंड होप पोर्टल, Uttarakhand hope portal registration, Uttarakhand hope portal qcin, Uttarakhand hope portal app, Uttarakhand portal Login, Uttarakhand Hope Portal Registration 2025,, hope.uk.gov.in, उत्तराखंड होप पोर्टल पंजीकरण, उत्तराखंड हेल्पिंग आउट पीपल एवरीवेयर या होप पोर्टल पंजीकरण, रोजगार प्रयाग पोर्टल उत्तराखंड