UP Teachers Self Care Team 2025 Online Registration - tsctup.com Login - टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन कैसे करें
UP Teachers Self Care Team 2025 Online Registration - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी एक शिक्षक है तो आपके लिए में इस लेख के माध्यम से टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश से जुडी जानकारी लेकर के आया हूँ, जो शिक्षकों द्वारा ही तैयार किया गया है ट्रस्ट है, जिसमे सभी शिक्षक मिलकर के एक जगह पर फंड एकत्रित करते है और बाद में इस ट्रस्ट से जुड़े शिक्षक सदस्य की असामयिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाती है.

अगर आप उत्तर प्रदेश में शिक्षक है तो आप भी इस ट्रस्ट की सदस्यता ले सकते है इसके लिए ट्रस्ट द्वारा https://tsctup.com/about.php अधिकारिक वेबसाइट लांच की गई है, इस पर आप टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश में सदस्यता लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेगें. UP Teachers Self Care Team 2025 से जुड़ने के लिए आपको सिर्फ 200 रूपये का सहयोग करना होता है लेकिन पंजीकरण निशुल्क है.
UP Teachers Self Care Team 2025 क्या है ?
टीचर्स सेल्फ केयर टीम -उत्तर प्रदेश, शिक्षकों का, शिक्षकों के लिए, शिक्षकों के द्वारा समूह से जुड़े शिक्षकों के असामयिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने हेतु बनाया गया है. टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश का लक्ष्य है कि प्रदेश के सभी शिक्षक इस टीम से जुड़े और टीम के किसी भी विधिक सदस्य की असामयिक मृत्यु पर उसके परिवार को सहयोग किया जाये.
UP Teachers Self Care Team में बेसिक, माध्यमिक के शिक्षक तथा 6 जनवरी 2024 से शिक्षामित्र, अनुदेशक, चतुर्थ श्रेणी कर्मी, क्लर्क, खंड शिक्षा अधिकारी, डायट प्रवक्ता, चतुर्थ श्रेणी कर्मी तथा उच्च शिक्षा के शिक्षक स्टाफ जुड़ सकते है. UP Teachers Self Care Team से जुड़ने हेतु कोई सदस्यता शुल्क नहीं देना है क्योंकि सदस्यता निःशुल्क है.
www tsctup.com Online Registration - Key Details
आर्टिकल नाम | Teachers Self Care Team Uttar Pradesh |
---|---|
इनके द्वारा शुरुआत | शिक्षकों के समूह द्वारा |
TSCTUP Full Form | टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश |
उदेश्य | टीम से जुड़े और टीम के किसी भी विधिक सदस्य की असामयिक मृत्यु पर उसके परिवार को सहयोग करना |
लाभार्थी | शिक्षक |
सदस्यता शुल्क | निशुल्क |
व्यवस्था शुल्क | व्यवस्था शुल्क 50 रुपये निर्धारित है |
रजिस्ट्रेशन प्रकिया | Online Registration |
Official Website | https://tsctup.com/ |
CONTACT US | 7007087337 |
E-mail Id | tsctcare@gmail.com |
टीचर्स सेल्फ केयर टीम की स्थापना
उत्तर प्रदेश टीचर्स सेल्फ केयर टीम की स्थापना 26 जुलाई 2020 को शिक्षकों का, शिक्षकों के लिए, शिक्षकों के द्वारा सहयोग हेतु बनाई गयी उत्तर प्रदेश पहली टीम है. टीचर्स सेल्फ केयर टीम से जुड़ने के लिए शिक्षक स्वेच्छा से समस्त नियम एवं शर्तो से सहमति के बाद वेबसाइट https://tsctup.com के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करके जुड़ सकते हैं. टीचर्स सेल्फ केयर टीम का संचालन टीचर्स सेल्फ केयर समिति (रजि० नंबर- ALL / 04988/2020-21) करती है. टीचर्स सेल्फ केयर टीम से जुड़ने हेतु किसी भी प्रकार का सदस्यता शुल्क नही लिया जाता है. टीचर्स सेल्फ केयर में सदस्यता पूरी तरह निःशुल्क है. किसी भी शिक्षक को बाध्य करके टीचर्स सेल्फ केयर टीम से नही जोड़ा जाता बल्कि शिक्षक स्वेच्छा से जुड़ते हैं.
TSCT UP से कौन जुड़ सकता है?
UP Teachers Self Care Team में बेसिक, माध्यमिक के शिक्षक तथा 6जनवरी 2024 से शिक्षामित्र, अनुदेशक, चतुर्थ श्रेणी कर्मी, क्लर्क, खंड शिक्षा अधिकारी, डायट प्रवक्ता, चतुर्थ श्रेणी कर्मी तथा उच्च शिक्षा के शिक्षक स्टाफ जुड़ सकते है.
Note - 6 अगस्त 2023 को मिर्जापुर जनपद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में यह घोषणा की गई कि विद्यालयों में कार्यरत अनुचर/ग्रेड डी कर्मी भी 15 अगस्त 2023 TSCT से जुड़ सकेंगे. अतः इनके जुड़ने/ वैधानिकता तिथि की गणना उक्त तिथि के क्रम में रजिस्ट्रेशन के बाद से की जाएगी, जबकि अन्य प्रकार के जैसे कार्यालयों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के जुड़ने की शुरुआत 06 जनवरी 2024 से मानी जाएगी.
UP Teachers Self Care Team Registration Fee
सदस्यता शुल्क : TSCT से जुड़ने हेतु कोई सदस्यता शुल्क नहीं देना है, सदस्यता निःशुल्क है.
व्यवस्था शुल्क--व्यवस्था शुल्क 50 रुपये निर्धारित है, जोकि समिति के खाते में ऑनलाइन लिया जाता है, और समय समय पर समिति उसका हिसाब देगी और व्यवस्था शुल्क के एवज में विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाये सदस्यो को दी जाएगी. व्यवस्था शुल्क न जमा करने पर किसी की सदस्यता समाप्त नही की जाति है.
टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश से कैसे जुड़ें
टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश से जुड़ने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://tsctup.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें, साथ ही TSCT का टेलीग्राम पर आधिकारिक ग्रुप बनाया गया है, जिसपर समय समय पर सहयोग या नियम या अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रदान की जाती रहती हैं. इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने संबंधी पोल या विचार सुझाव आदि के दृष्टिगत ग्रुप के सदस्यों को भी विचार रखने और पोल में भाग लेने का अवसर दिया जाता है. यही कारण है कि TSCT का सदस्य बनने के साथ ही महत्वपूर्ण सूचनाओं से अपडेट रहने हेतु टेलीग्राम ग्रुप को सप्ताह में कम से कम 2 बार देखने और अपडेट रहने की भी बाध्यता रखी गयी है.
UP Teachers Self Care Team Online Registration कैसे करें
अगर आप भी UP Teachers Self Care Team से जुड़ने के लिए Online Registration करना चाहते है तो मेने आपको निचे आसान से स्टेप्स दिए है जिन्हें आप फॉलो करके आसानी से टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश में जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेगें.
- सबसे पहले टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आयेगा.

- आप को होम पेज में Register का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आयेगा.

- अब आपकी स्क्रीन पर UP Teachers Self Care Team Online Registration Form खुलकर के आयेगा.
- आपसे फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा.
- जानकारी जैसे Ehrms Code, Mobile ( For Login ID | Only 10 Digit allowed), Password, Confirm Password, Name, Email, PAN, DOB, Gender, Blood Group, Department, Post, School / Office Name, Posting District, Posting Block, Home Address और Home District आदि भरें.
- इसके बाद आपको Register पर क्लिक करना है. इस तरह से टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन करने की प्रकिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.
UP Teachers Self Care Team Login कैसे करें
tsctup.com Login - अगर आप टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश (TSCTUP) के पोर्टल पर पहले से पंजीकृत है तो आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपनी लॉग इन आईडी व पासवर्ड से tsctup.com Login कर सकेगें.
- सबसे पहले टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश (TSCTUP) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर LOGIN के बटन पर क्लिक करना है.

- नये पेज में लॉग इन फॉर्म खुलकर के आएगा, इसमें मोबाइल नंबर व पासवर्ड दर्ज करके Login के बटन पर क्लिक करें.
- इस तरह से आप tsctup.com Login करने की प्रकिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.
TSCT UP TEACHER LIST देखने की प्रकिया
- सबसे पहले टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर TEACHER'S LIST के बटन पर क्लिक करना है.

- अब आपकी स्क्रीन पर शिक्षक सूची आ जाएगी, यहाँ पर आप ID, TCID, EHRMS, POOL, Name, Post, School Name / Office, District, Block, Registration आदि की जानकारी चेक कर सकते है.
TSCT UP SAHYOG LIST देखने की प्रकिया
- सबसे पहले टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर SAHYOG LIST के बटन पर क्लिक करना है.

- नए पेज में आपको सहयोग सूची के बारे में जानकारी दी गई है, इसके 5 विकल्प मोजूद है.
- आप यहाँ पर 5 विकल्प जैसे - सहयोग 2 से 132 तक, सहयोग 133 से अब तक, सहयोग दिवंगत शिक्षकवार 133 से, गतिमान सहयोग सूची, दिवंगत शिक्षकवार गतिमान सहयोग सूची में से एक के निचे Click to View पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर टीएससीटी यूपी सहयोग सूची आ जाएगी. यहाँ पर आप टीएससीटी यूपी में सहयोग करने वाली शिक्षकों की सूची देख पायेगें.
TSCT UP VYAWASTHA LIST देखने की प्रकिया
- सबसे पहले टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर VYAWASTHA LIST के बटन पर क्लिक करना है.

- नए पेज में आपको व्यवस्था सूची के बारे में जानकारी दी गई है.
- यहाँ पूरी जानकारी और संपर्क के बारे में जानकारी देख सकते है.
TSCT UP JIVANDAN LIST देखने की प्रकिया
- सबसे पहले टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर VYAWASTHA LIST के बटन पर क्लिक करना है.

- नए पेज में आपको टीएससीटी यूपी जीवनदान सूची खुलकर के आयेगी.
- इसमें आप EHRMS, Name, School Name / Office, District, Block, Amount, Alerts No. और Timing आदि की जानकारी चेक कर सकेगें.
टीचर्स सेल्फ केयर टीम नियमावली देखने की प्रकिया
- सबसे पहले टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर Niyamwali के बटन पर क्लिक करना है.

- नए पेज में आपको टीचर्स सेल्फ केयर टीम नियमावली खुलकर के आएगी.
- अब आप यहाँ पर टीचर्स सेल्फ केयर टीम नियमावली के बारे में पूरी जानकारी को पढ़ सकते है.
Teachers Self Care Team Death List देखने की प्रकिया
- सबसे पहले टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर Death List के बटन पर क्लिक करना है.

- नए पेज में आपको टीचर्स सेल्फ केयर टीम डेथ लिस्ट खुलकर के आएगी.
- यहाँ पर आप डेथ लिस्ट में मृतक का नाम, EHRMS, School Name / Office,, District, Block और Death Date आदि विवरण चेक कर सकेगें.
TSCTUP App Download कैसे करें
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा.
- एप्प की सर्च बार में आपको TSCTUP टाइप करके सर्च करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे रहें पहले TSCTUP App पर क्लिक करना है.
- अब आपको यहाँ पर Instoll पर क्लिक करना है.
- अब आपके मोबाइल में TSCTUP App Download हो जायेगा.
- अब आप एप्प पर Login करके इसका उपयोग कर सकेगें.
Teachers Self Care Team CONTACT US
- tsctcare@gmail.com
- 7007087337
UP Teachers Self Care Team 2025 - Sources And References
Action Links | Sources And References |
---|---|
TSCTUP Online Registration | Click Hare |
TSCTUP LOGIN | Click Hare |
TSCTUP TEACHER'S LIST | Click Hare |
TSCTUP SAHYOG LIST | Click Hare |
TSCTUP VYAWASTHA LIST | Click Hare |
TSCTUP JIVANDAN LIST | Click Hare |
TSCTUP NIYAMAWALI | Click Hare |
TSCTUP CONTACT | Click Hare |
TSCTUP Official Website | Click Hare |
TSCTUP App Download | Click Hare |
आपको इस आर्टिकल में UP Teachers Self Care Team 2025 Online Registration, tsctup.com Login, टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन कैसे करें आदि से जुडी जानकारी को बाते गया है जिससे आप आसानी से टीएससीटीयूपी से जुड सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई TSCTUP Online Registration से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.
TSCT UP app download, TSCT login, Tsct up login, TSCT UP login password, Tsct up registration online, TSCT registration, TSCT UP app, Tsct sahyog list, TSCT UP ऐप डाउनलोड, TSCT लॉगिन, Tsct up लॉगिन, TSCT UP लॉगिन पासवर्ड, Tsct up पंजीकरण ऑनलाइन, TSCT पंजीकरण, TSCT UP ऐप, Tsct सहयोग सूची