टांका निर्माण योजना राजस्थान - एप्लीकेशन फॉर्म PDF, पात्रता, दस्तावेज और लिस्ट की पूरी जानकारी - Tanka Nirman Yojana 2025
Tanka Nirman Yojana 2025 - राजस्थान सरकार ने प्रदेश के गांवों में रहने वाले लोगो के लिए पिने के पानी की उपलब्धता सुनिचित करने के उदेश्य से टांका निर्माण योजना की शुरुआत की है. क्योंकि राजस्थान में ऐसे बहुत से जिले है जिनमे बारिश बहुत कम होती है इसके कारण से वहां के लोगो को पिने के साफ़ पानी की किल्लत हमेशा बनी रहती है इसी लिए हर साल बारिश का पानी एकत्रित करने की लिए ग्रामीण क्षेत्रों में टांका का निर्माण करवाया जा रहा है.

ज्यादातर टांका नाम का उपयोग जैसलमेर जिले की साइड में किया जाता है बाकि कुछ जगह पर टांका को कुंड या जल होद भी बोला जाता है. अगर आप भी ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले है और खेती करते है तो ऐसे में आप अपने खेतों में टांका का निर्माण करवाने के लिए सरकार से 1 लाख 20 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता राशी प्राप्त कर सकते है हम इस लेख में आपको टांका निर्माण योजना राजस्थान फॉर्म PDF, टांका निर्माण योजना लिस्ट, पात्रता, दस्तावेज, वित्तीय सहायता राशी, उदेश्य, विशेषताए व लाभ आदि की जानकारी देने वाले है.
टांका निर्माण योजना 2025
गाँवों में रहने वाले सभी लोग ज्यादर खेती बाड़ी पर ही निर्भर है और ऐसे में उन्हें अपने खेतो में काम करने की लिए जाना होता है और खेत में पिने का पानी लेकर जाने में बहुत सी समस्यों का सामना करना पड़ता है इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने Tanka Nirman Yojana 2025 को शुरू किया है. इसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को अपने खेत की जमीन पर टांका का निर्माण करवाने के लिए अनुदान दिया जाता है जिससे गरीब से गरीब किसान मजदुर अपने खेतों में कुंड बनाकर की बारिश का पानी संग्रहित कर सकता है.
राजस्थान टांका निर्माण योजना 2025 के बारे में जानकारी
योजना का नाम | टांका निर्माण योजना |
---|---|
इनके द्वारा शुरू की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
योजना का उदेश्य | ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के पानी का समस्या को समाप्त करना |
लाभार्थी कौन होगें | गांवों के लोग |
कितनी मदद मिलेगी सरकार से | 1 लाख 20 हजार रुपए मिलेगें |
आवेदन कहाँ होगा | ग्राम पंचायत कार्यालय में |
एप्लीकेशन फॉर्म PDF | Download PDF |
टांका निर्माण योजना का उदेश्य
राजस्थान सरकार द्वारा Tanka Nirman Yojana 2025 को चालू करने का मुख्य उदेश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का पानी एकत्रित करके पिने के पानी की समस्या को समाप्त करना है. प्रदेश के बहुत सारे जिलो में बारिश कम होती है जिससे वहां के लोगो को पिने के पानी की अक्सर समस्या रहती है लेकिन टांका का निर्माण करके इसको दूर किया जा सकता है. सरकार नरेगा योजना के तहत टांका का निर्माण करवा रही है.
यानि लाभार्थी को टांका का निर्माण करने के लिए भी सरकारी मदद भी मिल रही है. ग्राम पंचायत के कार्यालय में हर साल टांका निर्माण योजना के फॉर्म भरें जाते है जिसमे बाद में लाभार्थीयों का चयन करके उनके नाम से टांका निर्माण लिस्र्ट जारी की जाएगी. जिन गाँव वालो का नाम इस Tanka Nirman Yojana List 2025 में शामिल होता है उनके टांका निर्माण हेतु पैसा किस्तों में मिलना शुरू हो जाता है.
टांका निर्माण योजना के लिए जरुरी पात्रता मापदंड
- आवेदक ग्रामीण क्षेत्र से होना चाहिए.
- राजस्थान के मूल निवासी लोग ही पात्र होगें.
- आवेदक के पास अपना खुद का बैंक खाता होना चाहिए.
- आवेदक के पास नरेगा जॉब कार्ड व जन आधार कार्ड होना जरुरी है.
- टांका निर्माण के लिए आवेदक के पास अपनी भूमि होनी चाहिए.
- टांका का निर्माण सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुसार होना चाहिए.
- आवेदक को टांका का निर्माण कार्य पूरा होने पर अंतिम क़िस्त का भुगतान किया जाएगा.
टांका निर्माण योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
किसानों को टांका निर्माण योजना राजस्थान का फॉर्म भरने के साथ में डाक्यूमेंट्स को जमा करवाना होगा. हमने सभी जरुरी दस्तावेज की सूचि को निचे दिया है.
- आवेदक का आधार कार्ड
- परिवार का राशन कार्ड
- बैंक खाता की पासबुक
- जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड
- जमीन की जमाबंदी
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज की फोटो
राजस्थान टांका निर्माण योजना में आवेदन कैसे करें
राजस्थान सरकार ने टांका निर्माण योजना के लिए आवेदन की प्रकिर्या को ऑफलाइन रखा है इसके फॉर्म हर साल ग्राम पंचायत के माध्यम से ही भरें जाते है आप निचे दी गई प्रकिर्या को फॉलो करके टांका निर्माण योजना में आवेदन कर सकेगे.
- सबसे पहले अपनी ग्राम पंचायत के कार्यालय में जाएं.
- यहाँ पर ग्राम सेवक से टांका निर्माण योजना का एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करें.
- इसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना होगा.
- इसके बाद मांगे गए सभी जरुरी डॉक्यूमेंट की कॉपी को फॉर्म के साथ में अटेच करनी होगी.
- फॉर्म की एक बार और अच्छे से जाँच कर लेवें, ताकि कोई त्रुटी नही हुयी हो.
- इसके बाद फॉर्म को पंचायत कार्यालय में जमा करें और जमा प्राप्ति की रसीद प्राप्त कर लेवें.
टांका निर्माण योजना लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे देखें
टांका निर्माण योजना लिस्ट 2025 को राजस्थान सरकार के जन सुचना पोर्टल पर जारी किया जाता है यहाँ से आप अपना नाम नरेगा टांका निर्माण लिस्ट में देख सकते है. हमने आपको निचे Tanka Nirman Yojana List 2025 में अपना नाम देखने की पूरी प्रकिर्या निचे बताई है
- सबसे पहले जन सुचना पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज में "योजनाओं के लाभार्थी" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- यहाँ पर विभागों की सूचि में "ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज" विभाग के नाम पर क्लिक करें.
- नए पेज में योजनाओं की जानकारी पर क्लिक करके "टांका निर्माण योजना" पर क्लिक करें.
- यहाँ पर अब आपके सामने टांका निर्माण योजना की लाभार्थी सूचि आ जाएगी, यहाँ पर आप अपना नाम देख सकते है.
टांका निर्माण योजना राजस्थान Form PDF Download कैसे करें
राजस्थान में सरकारी योजनाओं के फॉर्म आपको ई मित्र पोर्टल पर मिल जायेगें, यहाँ से आप सभी सरकारी योजनाओं के फॉर्म डाउनलोड कर साकते है, निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके टांका निर्माण योजना हेतु आवेदन पत्र PDF डाउनलोड कर सकते है.
- सबसे पहले ई मित्र पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- वेबसाइट के होम पेज में "Application Forms" का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- यहाँ से आप सर्च बॉक्स में टांका निर्माण योजना सर्च करें और आगे दिए गए फॉर्म PDF पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने टांका निर्माण योजना एप्लीकेशन फॉर्म pdf में खुलेगा.
- यहाँ से आप सीधे फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकते है या PDF में सेव कर सकते है.
टांका निर्माण योजना के बारे में पूछे जाने वाले प्रशनो के उत्तर
टांका क्या है?
राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में बारिश का पानी एकत्रित करने के लिए जमीन में गहरा गड्डा खोदकर के जल होज का निर्माण किया जाता है इसे टांका और कुंड के नाम से जाना जाता है.
टांका निर्माण सबसे अधिक कहाँ होता है?
टांका का निर्माण सबसे ज्यादा खेतों में किया जाता है ताकि खेती में काम करते समय पिने के पानी की समस्या न हो, क्योंकि कम बारिश होने पर भी बारिश का पानी टांका में एकत्रित कर लिया जाता है.
टांका निर्माण के लिए सरकार कितना पैसा देती है?
राजस्थान सरकार द्वारा टांका निर्माण करने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए की मदद की जाती है, लेकिन सरकारी नियमों के अनुसार टांका का निर्माण करने पर 2 से 2.50 लाख रुपए तक का खर्चा आ जाता है.
टांका निर्माण लिस्ट 2025 कैसे देखें?
राजस्थान के जन सुचना पोर्टल पर टांका निर्माण योजना की लिस्ट जारी की जाती है आप इस पोर्टल पर अपने जिले, तहसील, ग्राम पंचायत, गाँव का नाम और वर्ष का चयन करके टांका निर्माण लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.
टांका निर्माण योजना का फॉर्म कैसे और कहाँ भरें?
टांका निर्माण योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन होता है आप अपनी ग्राम पंचायत के कार्यालय में जाकर के जरुरी दस्तावेज के साथ फॉर्म भरके जमा कर सकते है.
हमने आपको इस आर्टिकल में राजस्थान सरकार की टांका निर्माण योजना के बारे में पूरी जानकारी को अच्छे से बताया है जिससे आप टांका निर्माण योजना के बारे में अछे से समझ गए होगें. लेकिन अगर आपको इस योजना से जुडी कोई अन्य जानकारी या कोई आपके मन में सवाल आया रहा है तो ऐसे में आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.