छात्रवृत्ति के लिए शपथ पत्र का प्रारूप PDF Download 2025 | Scholarship Affidavit Format In Hindi PDF Download

by: Lalchand » Published: 2025-10-08

Scholarship Affidavit Format In Hindi PDF Download - छात्रवृत्ति के लिए शपथ पत्र एक वैधानिक दस्तावेज होता है जो यह प्रमाणित करता है कि छात्र ने पहले किसी अन्य योजना से छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं की है और अगर प्राप्त की है तो उसकी जानकारी सही रूप से दी गई है. यह शपथ पत्र मुख्य रूप से नोटरी पब्लिक या तहसीलदार द्वारा सत्यापित किया जाता है और इसे स्टांप पेपर पर बनाया जाता है.

Scholarship Affidavit Format In Hindi PDF Download

राजस्थान सहित अधिकांश राज्यों में छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म के साथ इस शपथ पत्र को लगाना आवश्यक होता है. इसके बिना छात्रवृत्ति का आवेदन अधूरा माना जाता है और लाभ प्राप्त नहीं किया जा सकता है. अगर आप भी किसी छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है और आप छात्रवृत्ति के लिए शपथ पत्र बनाना चाहते है तो आपको निचे छात्रवृत्ति के लिए शपथ पत्र का प्रारूप PDF Download 2025 का लिंक निचे उपलब्ध करवा दिया है.

छात्रवृत्ति के लिए शपथ पत्र का प्रारूप PDF Download 2025

छात्रवृत्ति शपथ पत्र का प्रारूप PDF एक निर्धारित फॉर्मेट में तैयार किया जाता है जिसे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या इस आर्टिकल में दिए गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है, इस फॉर्म में आवेदक का नाम, पिता का नाम, शैक्षणिक विवरण, संस्थान का नाम, और यह घोषणा शामिल होती है कि आवेदक ने पहले किसी प्रकार की छात्रवृत्ति का लाभ नहीं लिया है, इस फॉर्म को भरने के बाद हस्ताक्षर करके नोटरी कराना आवश्यक होता है, यह दस्तावेज़ छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने में सहायक होता है.

महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन : एप्लीकेशन फॉर्म Last Date, दस्तावेज व पात्रता जानें - HP Maharishi Balmiki Chatravriti Yojana

महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन : एप्लीकेशन फॉर्म Last Date, दस्तावेज व पात्रता जानें - HP Maharishi Balmiki Chatravriti Yojana

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, Form PDF, Last Date - Naunihal Chatravriti Yojana Form PDF

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, Form PDF, Last Date - Naunihal Chatravriti Yojana Form PDF

Scholarship Affidavit Format In Hindi PDF Download

Form NameScholarship Affidavit Format PDF
Form In HindiDownload Hare
Form In EnglishDownload Hare
Form TypePDF Format
Form Size217 KB

छात्रवृत्ति शपथ पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

छात्रवृत्ति हेतु शपथ पत्र तैयार करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है –

  • छात्रवृत्ति के लिए शपथ पत्र का नमूना फॉर्म
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड या निवास प्रमाण पत्र
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्टांप पेपर (10 या 20 रुपये का)
  • स्कूल/कॉलेज का प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)

Note - इन दस्तावेजों के साथ फॉर्म भरकर नोटरी या तहसील कार्यालय से सत्यापित करवाया जाता है.

SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025-26 Online Apply | Last Date | Eligibility Criteria Amount Details

SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025-26 Online Apply | Last Date | Eligibility Criteria Amount Details

छत्तीसगढ़ अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन फॉर्म 2025 - Azim Premji Scholarship Scheme Online Form 2025 Last Date, Eligibility Criteria

छत्तीसगढ़ अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन फॉर्म 2025 - Azim Premji Scholarship Scheme Online Form 2025 Last Date, Eligibility Criteria

छात्रवृत्ति शपथ पत्र के लिए पात्रता (Eligibility)

  • छात्रवृत्ति शपथ पत्र वही विद्यार्थी भर सकते हैं जो राज्य या केंद्र सरकार की किसी छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कर रहे हों. 
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय, कॉलेज या विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हो.
  • छात्रवृत्ति के लिए दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करता हो और पूर्व में किसी अन्य छात्रवृत्ति का गलत लाभ न लिया हो.
  • यदि आवेदक पहले से छात्रवृत्ति प्राप्त कर चुका है, तो उसे स्पष्ट रूप से उसका विवरण शपथ पत्र में उल्लेख करना होता है.

Scholarship Affidavit Format In Hindi PDF Download

 

Scholarship Affidavit Format In Hindi PDF Download

छात्रवृत्ति शपथ पत्र कैसे बनाएं -  Scholarship Affidavit Format Kaise Banaye?

  • सबसे पहले छात्रवृत्ति शपथ पत्र का प्रारूप PDF डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालें.
  • डाउनलोड किए गए फॉर्म को अपने व्यक्तिगत विवरण और घोषणा के साथ भरें.
  • आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें जैसे कि आधार कार्ड, जन आधार, फोटो आदि.
  • फॉर्म को स्टांप पेपर पर प्रिंट करवाएं.
  • फिर इस शपथ पत्र को नजदीकी तहसील या नोटरी कार्यालय में सत्यापित (notarize) करवाएं.
  • सत्यापित शपथ पत्र को छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न कर ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करें.

छात्रवृत्ति शपथ पत्र फॉर्म PDF डाउनलोड कैसे करें

आप अपने राज्य के समाज कल्याण विभाग या छात्रवृत्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट से छात्रवृत्ति शपथ पत्र का प्रारूप PDF डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, इस आर्टिकल में दिए गए Download Link पर क्लिक करके भी आप सीधे फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे प्रिंट करें, आवश्यक विवरण भरें, और दस्तावेजों के साथ नोटरी कराएं. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका शपथ पत्र छात्रवृत्ति आवेदन के लिए मान्य हो जाएगा.

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप 2025 : Central Sector Scholarship Apply Online Last Date, Eligibility Criteria, Documents, Status Check @scholarships.gov.in

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप 2025 : Central Sector Scholarship Apply Online Last Date, Eligibility Criteria, Documents, Status Check @scholarships.gov.in

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, Last Date - PM Scholarship Scheme

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, Last Date - PM Scholarship Scheme

Scholarship Affidavit Format In Hindi PDF Download - Important Link

DocumentsPDF Link
Scholarship Affidavit Format In HindiDownload
Scholarship Affidavit Format In EnglishDownload

स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र Scholarship pdf, Shapath patra in hindi pdf, Scholarship affidavit format in hindi pdf, नोटरी शपथ पत्र pdf, स्वयं शपथ पत्र PDF, Up scholarship shapath patra pdf download, Scholarship shapath patra in hindi, Scholarship shapath patra in hindi pdf download, Scholarship shapath patra in hindi pdf, Scholarship affidavit format in hindi pdf, छात्रवृत्ति शपथ पत्र फॉर्म PDF डाउनलोड कैसे करें, छात्रवृत्ति के लिए शपथ पत्र का प्रारूप PDF Download 2025, Scholarship Affidavit Format In Hindi PDF Download, छात्रवृत्ति के लिए शपथ पत्र का प्रारूप PDF