Ration Card Download 2025 - राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

by: Lalchand » Published: 2025-10-01

Ration Card Download PDF 2025 - नमस्कार दोस्तों, आज हम सभी के पास राशन कार्ड बना हुआ है और हम राशन कार्ड से हर महीने अपनी राशन दुकान से कम मूल्य में राशन सामग्री जैसे चीनी, चावल, गेहूं व केरोसिन आदि प्राप्त करते है. लेकिन जिन परिवारों ने अपना नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है या जिनका राशन कार्ड खो गया है तो ऐसे में वो अपना Ration Card Download कर सकते है.

Ration Card Download

राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रकिया बहुत ही आसान है आप अपने मोबाइल में मेरा राशन एप्प या उमंग एप्प डाउनलोड करके मिनटों में राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है, इसके आलावा Digilocker से राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है. में आपको इस आर्टिकल में Ration Card download PDF, Ration Card download by mobile number, Ration Card Download By Name, Ration Card Download by Aadhaar, राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें से जुडी जानकारी को बताने वाला हूँ.

Ration Card Download PDF

राशन कार्ड भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा नागरिकों को दिया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. राशन कार्ड से देश के सभी पात्र परिवारों को हर महीने सस्ते दामों पर अनाज, गेहूं, चावल, चीनी और केरोसिन आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती हैं. पहले राशन कार्ड केवल ऑफलाइन तरीके से बनते थे और लोगों को अपने ब्लॉक या खाद्य आपूर्ति कार्यालय जाकर आवेदन करना पड़ता था. लेकिन अब राशन कार्ड के लिए अलग अलग राज्य में खाद्य वेव नागरिक आपूर्ति विभाग के पोर्टल से ऑनलाइन बना सकते है. 

अब आप आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से राशन कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिनका राशन कार्ड खो गया है, या जिन्हें किसी सरकारी योजना में कार्ड दिखाना पड़ता है. आप DigiLocker, Mera Ration App, Umang App और अपने राज्य की आधिकारिक PDS की वेबसाइट से Ration Card Download कर सकते हैं. इस तरह नागरिकों का समय भी बचेगा और उन्हें अनाज प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

NREGA Job Card Download 2025 - नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें

NREGA Job Card Download 2025 - नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Ration Card Download by Mobile Number - राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल नंबर से 

अगर आपके राशन कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है तो ऐसे में आप अपने मोबाइल नंबर से अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है. मोबाइल नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें के लिए बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले अपने राज्य की Food & Civil Supplies Department की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
Ration Card Download
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Ration Card Download के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको न्य पेज में  अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरडालना होगा.
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको OTP प्राप्त होगा.
  • OTP वेरिफाई करते ही आपके नाम से जुड़े राशन कार्ड की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब आप आसानी से PDF फॉर्मेट में राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Note - अगर आपका मोबाइल नंबर राशन कार्ड से लिंक नही है तो पहले अपने राशन कार्ड से अपने मोबाइल नंबर को लिंक करवा लेना है इसके बाद उपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके राशन कार्ड डाउनलोड कर सकेगें.

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना 2025 | ऑनलाइन आवेदन, पात्रता जानकारी, स्टेटस व लाभार्थी सूची - Antyodaya Anna Yojana Ration Card (AAY) Form PDF

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना 2025 | ऑनलाइन आवेदन, पात्रता जानकारी, स्टेटस व लाभार्थी सूची - Antyodaya Anna Yojana Ration Card (AAY) Form PDF

E Shram Card Download PDF - ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल नंबर व आधार नंबर से

E Shram Card Download PDF - ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल नंबर व आधार नंबर से

Ration Card Download By Name - राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें नाम से 

अगर आप भी अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है लेकिन आपका मोबाइल नंबर राशन के साथ लिंक नही है तो ऐसे में कई बार लोगों के पास मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं होता या OTP प्राप्त करने में दिक्कत आती है ऐसे में आप नाम से राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “राशन कार्ड नाम सूची” का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें.
  • अब नए पेज में आपको अपना जिला, तहसील/ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चयन करना होगा.
  • इसके बाद "सूची खोजें" पर क्लिक करें, अब आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित सूची में अपने परिवार प्रमुख का नाम ढूंढ सकते हैं.
  • नाम मिलने पर उस पर क्लिक करके आप राशन कार्ड की पूरी जानकारी देख सकते हैं और PDF डाउनलोड कर सकते हैं.
  • यह तरीका खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सबसे बेहतर है, क्योंकि यहाँ अक्सर मोबाइल और इंटरनेट से OTP वेरिफिकेशन में दिक्कत आती है.

Mera Ration App से Ration Card Download कैसे करें 

भारत सरकार द्वारा Mera Ration App राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के लाभार्थियों के लिए जारी किया गया मोबाइल ऐप है, इस एप्प से आप अपने राशन कार्ड के आवेदन की स्थिति, नया राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई व राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store या App Store से Mera Ration App Download कर लेना है 
Ration Card Download
  • होम पेज पर Beneficiaries Users चुनकर Aadhaar Number दर्ज करे बाद मे Captcha दर्ज करके Login with OTP पर क्लिक करें. 
  • अब आपके आधार से लिंक मोबाइल पर OTP आयेगा उसे दर्ज करके Verify करें.
  • एप्प लॉगिन करने के बाद आधार के साथ जो राशन कार्ड लिंक है उसकी जानकारी आयेगी, जिसमे आपको Download के आइकॉन पर क्लिक करें.
  • अब आपके मोबाइल में राशन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा.

Umang App से Ration Card Download कैसे करें 

Umang App भारत सरकार का एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसमें सभी सरकारी सेवाएं एक ही जगह उपलब्ध हैं. अगर आपके पास आपका आधार नंबर / राशन कार्ड नंबर / मोबाइल नंबर है तो आप Umang App से Ration Card Download कर सकेगें.

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Umang App Download कर लेना है.
  • एप्प पर Login करने के बाद सेवाएं के सेक्शन में Food & Civil Supplies सेक्शन चुनें.
  • इसमें आपको “NFSA Ration Card” विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • अब अपना आधार नंबर / राशन कार्ड नंबर / मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन आगे बढ़ें. 
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करके Download के आइकॉन पर क्लिक करें.
  • इस तरह से आप Umang App से Ration Card Download कर सकेगें.

Ration Card Download 2025 - Important Links

DocumentsLink
Umang Apphttps://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.umang.negd.g2c
Mera Ration Apphttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.onenationonecard&hl=hi
Food & Civil Supplies Official Websitehttps://food.rajasthan.gov.in/
Home PageClick Hare

Ration Card Download 2025, राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें, Ration Card download PDF, Ration Card Download up, राशन कार्ड डाउनलोड Up, राशन कार्ड डाउनलोड Bihar राशन कार्ड डाउनलोड Rajasthan, ration card download rajasthan, Ration Card Download PDF Rajasthan, Ration Card online check, Ration Card status, राशन कार्ड डाउनलोड PDF, E Ration Card download by mobile number,  Ration Card Download by Umang App, Ration Card Download by Mera ration App, राशन कार्ड डाउनलोड,