Raj Kisan Sathi Application Status Check by Aadhar Card Mobile Number - राज किसान साथी पोर्टल स्टेटस चेक
Raj kisan sathi Application Status Check by Aadhar Card Mobile Number - नमस्कार दोस्तों, राजस्थान सरकार राज्य के किसानों से जुडी सभी सेवाओं और योजनाओं को एक ही मंच पर उपलब्ध करवाने के उदेश्य से राज किसान साथी पोर्टल लांच किया गया है. इस पोर्टल पर राजस्थान कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं और अन्य सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा चालू की गई है.

साथ ही अगर आपने राज किसान साथी पोर्टल से किसी योजना या सेवा का लाभ लेने के लिए आवेदन कर दिया है तो ऐसे में आप पंजीकरण नंबर / Registration Number से Raj Kisan Sathi Application Status Check कर सकते है. में आपको इस आर्टिकल में Raj Kisan Sathi Application Status Check by Aadhar Card Mobile Number, राज किसान साथी पोर्टल स्टेटस चेक कैसे करें से जुडी जानकारी को बताने वाला हूँ.
Raj Kisan Sathi Application Status
राजस्थान किसान साथी पोर्टल पर राज्य के किसान और पशुपालक दोनों ही सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते है इस पोर्टल पर 150 से अधिक योजनाओं और सेवाओं को उपलब्ध करवाया गया है. अगर आप ने भी किसी सरकारी योजना के तहत राज किसान साथी पोर्टल से पंजीकरण किया है तो ऐसे में पंजीकरण के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है. यह रजिस्ट्रेशन नंबर आपको भविष्य में आपके द्वारा किये गए आवेदन की स्थिति को जांचने में काम आता है.
अगर आपके पास आपका रजिस्ट्रेशन नंबर सुरक्षित है तो ऐसे में आप Raj Kisan Sathi Application Status कर सकते है और पता कर सकते है की अभी वर्तमान में आपके आवेदन की स्थिति क्या है. Raj Kisan Sathi Application Status चेक करना बहुत ही आसान है आपको होम पेज पर ही Raj Kisan Sathi Application Status चेक करने का लिंक मिल जाता है वहां से आप अपने विभाग, योजना और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके राज किसान साथी पोर्टल स्टेटस चेक कर सकते है.
Raj Kisan Sathi Application Status Check कैसे करें - राज किसान साथी पोर्टल स्टेटस चेक
अगर आप भी आप राज किसान साथी पोर्टल पर अपने किसी योजना में सेवा के लिए किये गए आवेदन का स्टेटस चेक करना चाहते है तो निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको राज किसान साथी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा.
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- होम पेज पर दिए गए " किसान/नागरिक लॉग इन" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- नए पेज में आपको "सेवा के अनुरोध" वाले सेक्शन में "आवेदन की स्थिति जांचे" के लिंक पर क्लिक करना है.

- नए पेज में स्कीम टाइप, विभाग का नाम, स्कीम का नाम चुनें
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर Raj Kisan Sathi Application Status आ जायेगा.
- इस तरह से आप राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है.
Raj Kisan Sathi Application Status By Aadhaar Card
सबसे पहले आपको राज किसान साथी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाकर के " किसान/नागरिक लॉग इन" के लिंक पर क्लिक करना होगा. नए पेज में आपको "सेवा के अनुरोध" वाले सेक्शन में "आवेदन की स्थिति जांचे" के लिंक पर क्लिक करना है. नए पेज में स्कीम टाइप, विभाग का नाम, स्कीम का नाम चुनें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें. अब आपकी स्क्रीन पर Raj Kisan Sathi Application Status आ जायेगा.
Raj Kisan Sathi Application Status Check By Mobile Number
सबसे पहले राज किसान साथी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाकर के " किसान/नागरिक लॉग इन" के लिंक पर क्लिक करना होगा. नए पेज में आपको "सेवा के अनुरोध" वाले सेक्शन में "आवेदन की स्थिति जांचे" के लिंक पर क्लिक करना है. नए पेज में स्कीम टाइप, विभाग का नाम, स्कीम का नाम चुनें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें. अब आपकी स्क्रीन पर Raj Kisan Sathi Application Status आ जायेगा.
Raj Kisan Sathi Application Status - Important Link
Important Name | Link |
---|---|
Raj Kisan Sathi Application Status | https://rajkisan.rajasthan.gov.in/RajKisanweb/Home |
Raj Kisan Sathi Portal Website | https://rajkisan.rajasthan.gov.in/Rajkisanweb/login/2 |
Raj Kisan Sathi Portal Login | https://rajkisan.rajasthan.gov.in/citizen/ApplicationStatus |
Raj kisan Status check aadhar Card, Raj Kisan Sathi Portal, Raj kisan sathi application status aadhar card, Raj kisan sathi application status aadhar, Agriculture subsidy Status, Raj kisan portal Application Status aadhar Card mobile Number, Raj Kisan portal login, Raj kisan Status mobile number, राज किसान स्थिति, राज किसान पोर्टल लॉगिन,