बिहार राहवीर योजना 2025 आवेदन कैसे करें, जाने पात्रता, दस्तावेज और इनाम राशी के बारे में - Rahveer Yojana Bihar

by: Lalchand » Published: 2025-07-11

Bihar Rahveer Yojana 2025 - बिहार सरकार द्वारा केंद्र की एक और नई योजना को राज्य में लागु करने शुरुआत की है इस योजना का नाम राहवीर योजना रखा गया है, इस योजना के तहत राज्य के लोगो को सडक दुर्घटना में घायलों की मदद करने के लिए इनाम दिया जाएगा. बिहार राहवीर योजना 2025 के तहत अगर आप किसी सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाते है तो सरकार आपको राहवीर का नाम और प्रमाण पत्र के साथ 10,000 रुपये की इनाम राशी दी जाएगी. 

Rahveer Yojana Bihar

बिहार सड़क सुरक्षा परिषद ने राहवीर योजना 2025 को लागू करने का प्लान करने के लिए बैठक की थी. क्योंकि कुछ ही समय पहले केंद्र सरकार ने राहवीर योजना को लॉन्च किया था. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बिहार राहवीर योजना क्या है, उदेश्य, लाभ व विशेषताएं, आवेदन कैसे करें, पात्रता, दस्तावेज और इनाम राशी के बारे में पुरी जानकारी देने वाले है.

बिहार राहवीर योजना 2025 क्या है ?

राहवीर योजना बिहार की शुरुआत मुख्य रूप से सडक दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल तक पहुँचाने के लिए की गई है. Rahveer Yojana Bihar के तहत जो लोग सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाएंगे, उन्हें राहवीर के तौर पर जाना जाएगा. केंद्र सरकार की राहवीर योजना के तहत जान बचाने वालों लोगो को 25000 रुपये तक दिए जाते हैं.

लेकिन बिहार सरकार अभी राहवीर योजना की तहत राह वीरों को एक सर्टिफिकेट और 10,000 रुपये देगी. केंद्र सरकार की यह योजना 31 मार्च, 2026 तक लागू है. इसके अलावा आपको बता दे, केंद्रीय सड़क परिवहन व हाईवे मंत्रालय की राहवीर योजना 2025 के तहत देश भर में टॉप-10 राहवीरों को सम्मान के साथ 1 लाख रुपये का इनाम भी दिया जाएगा.

Bihar Voter List 2025 PDF Download - बिहार वोटर लिस्ट 2025 डाउनलोड करें ग्राम पंचायत वाइज

Bihar Voter List 2025 PDF Download - बिहार वोटर लिस्ट 2025 डाउनलोड करें ग्राम पंचायत वाइज

बिहार सरकार सड़क हादसों में घायलों की मदद करने पर देगी 10000 रूपये का इनाम 

अगर आप भी बिहार की रहने वाले है और आपके आस पास या कही यात्रा के दौरान सड़क हादसे में घायलों की मदद करते है उन्हें गोल्डन टाइम (1 घन्टे के अंदर) अस्पताल में पहुंचा देते है तो घायलों की मदद करने के लिए बिहार सरकार आपको 10000 हजार रुपए का इनाम और राहवीर योजना का प्रमाण पत्र देगी. इसी लिए जब भी आप कहीं पर सड़क हादसे में घायल लोगो को देखे, उन्हें तुरंत प्रभाव से नजदीकी अस्पताल में पहुंचाए और इनाम प्राप्त करें. 

Mai Bahin Maan Yojana Form PDF 2025 : बिहार माई बहिन मान योजना Apply Online, Form PDF, Last Date, Missed Call Number

Mai Bahin Maan Yojana Form PDF 2025 : बिहार माई बहिन मान योजना Apply Online, Form PDF, Last Date, Missed Call Number

बिहार राहवीर योजना 2025 के लिए पात्रता 

  • इस योजना का लाभ बिहार राज्य के मूल निवासी लोगो को मिलेगा. 
  • योजना के तहत सिर्फ सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए यह इनाम मिलेगा.
  • इनाम की राशी सीधे बैंक खाते में आएगी, इसी लिए आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए.

राहवीर योजना बिहार के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • अपना नाम 
  • मोबाइल नंबर 
  • घटना स्थल का विवरण 
  • बैंक खाता डिटेल
  • जिस पुलिस थाना क्षेत्र में दुर्घटना हुई उसका प्रमाण पत्र 
  • जिस अस्पताल में भर्ती करवाया उसका प्रमाण पत्र

राहवीर योजना बिहार में आवेदन कैसे करें / How to Apply 

बिहार राहवीर योजना के लिए आवेदन की प्रकिर्या को पूरी तरह से ऑफलाइन रखा गया है. आप निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके बिहार राहवीर योजना 2025 के लिए आवेदन कर सकते है.

  • जब भी किसी घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा देते है तो ऐसे में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नजदीकी पुलिस थाना में देनी होगी. 
  • पुलिस थाने में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, घटना स्थल का विवरण और बैंक खाता डिटेल देनी होगी. 
  • जिस पुलिस थाना क्षेत्र में दुर्घटना हुई उसका प्रमाण पत्र और जिस अस्पताल में भर्ती करवाया उसका प्रमाण पत्र भी लगाना होगा. 
  • इसके बाद आपका आवेदन हो जाएगा और आपकी इनाम राशी सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

FAQ's - बिहार राहवीर योजना 2025 से समन्धित पूछे जाने वाले प्रशनों के उत्तर 

बिहार सरकार की राहवीर योजना क्या है?

राहवीर योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जिसे बिहार में लागु करने की मंजूरी दी गई है. योजना की तहत कोई भी नागरिक सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करके 10000 रुपए का इनाम प्राप्त कर सकता है. 

बिहार में सड़क हादसे मी घायलों की मदद करने पर कितना इनाम मिलता है?

सड़क हादसे में घायलों की मदद करके के लिए बिहार सरकार आपको 10000 हजार रुपए का इनाम और राहवीर योजना का प्रमाण पत्र देगी. 

बिहार राहवीर योजना के लिए आवेदन कहाँ करें?

जब किसी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा देते है तो ऐसे में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नजदीकी पुलिस थाना में देनी है यहीं से आपका आवेदन किया जाएगा.

Bihar Ration Card List 2025 - राशन कार्ड लिस्ट बिहार में अपना कैसे देखें - EPDS Bihar List PDF

Bihar Ration Card List 2025 - राशन कार्ड लिस्ट बिहार में अपना कैसे देखें - EPDS Bihar List PDF

बिहार लेबर कार्ड लिस्ट 2025 - Labour Card List Bihar Check Online - श्रमिक कार्ड लिस्ट बिहार

बिहार लेबर कार्ड लिस्ट 2025 - Labour Card List Bihar Check Online - श्रमिक कार्ड लिस्ट बिहार

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में हमने बिहार राहवीर योजना 2025 आवेदन कैसे करें, जाने पात्रता, दस्तावेज और इनाम राशी के बारे में - Rahveer Yojana Bihar के बारे में पूरी जानकारी को बताया है जिससे आप राह वीर योजना के बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर सकते है. अगर आपको इस योजना से समन्धित कोई हमसे पूछना है तो आप हमने निचे कोमेंट बॉक्स में कोमेंट करके पूछ सकते है.