Punjab Ration Card List 2025 - पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2025 @ercms.punjab.gov.in Ration Card List

by: Lalchand » Published: 2025-07-12

Punjab Ration Card List 2025 - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी पंजाब के मूल निवासी है और अपना नाम पंजाब की नई राशन कार्ड लिस्ट 2025 में अपना नाम देखना चाहते है तो आप के लिए सरकार ने अपने Department of Food Civil Supplies and Consumer Affairs, Government of Punjab की अधिकारिक वेबसाइट पर पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2025 को ऑनलाइन जारी कर दी गई है.

Punjab Ration Card List

अब आप ercms.punjab.gov.in पर जाकर के अपने जिले, तहसील, ग्राम पंचायत और वर्ष का चयन करके Punjab Ration Card List 2025 Online Check कर सकते है. यह लिस्ट सार्वजिनक रूप से उपलब्ध है, यानि इस लिस्ट में नाम देखने के लिए आपको आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत नही पड़ेगी, आप बस कुछ मामूली जानकारी का उपयोग करके Punjab Ration Card List 2025 Online Check कर सकते है. 

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2025

पंजाब सरकार राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बीपीएल परिवारों को कम मूल्य में राशन सामग्री का वितरण करने के उदेश्य से राशन कार्ड योजना चला रही है जिसमे नागरिकों को लाभ लेने के लिए अपने परिवार के मुखिया के नाम पर राशन कार्ड बनवाना होता है. अगर आपके पास पंजाब में अपना राशन कार्ड बना हुआ है तो आप अपने नजदीकी राशन डीलर से हर महीने कम मूल्य में राशन सामग्री प्राप्त कर सकते है.

सरकार हर साल अपने राज्य में राशन कार्ड धारकों की नई राशन कार्ड लिस्ट 2025 की जाती है इस लिस्ट में जिन प्ररिवार का नाम शामिल होता है उन्हें हर महीने कम पैसो में राशन का वितरण किया जाता है. लेकिन अगर आपका राशन कार्ड बना नही है तो आप खुद खाद्य आपूर्ति विभाग पंजाब की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के नया राशन कार्ड बनवाने की लिए Apply Online कर सकते है.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

ercms.punjab.gov.in Ration Card List 2025 - पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 

पंजाब राज्य की राशन कार्ड सूची 2025 सरकार के ercms.punjab.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है, आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके Punjab Ration Card List 2025 में अपना नाम चेक कर सकेगें.

  • सबसे पहले खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, पंजाब सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • आप सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी पंजाब राशन की वेबसाइट पर जा सकते है. - क्लिक यहाँ करें 
Punjab Ration Card List 2025

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "RATION CARD" के सेक्शन पर क्लिक करें.
  • अब इसमें दिए गए "Ration Card Details on State Portal" के लिंक पर क्लिक करें.
Punjab Ration Card List 2025

  • नए पेज में दिए गए केप्चा कोड को सही से भरना होगा. 
  • इसके बाद आपको "Verify" के लिंक पर क्लिक करें, अब आपके सामने नया पेज खुलेगा.
Punjab Ration Card List 2025

  • आगे के नए पेज में आपको "State" में Punjab को सिलेक्ट करना है.
  • निचे स्कीम में सभी को सिलेक्ट कर लेना है और Date सिलेक्ट करनी है.
  • इसके बाद सामने दिए गए "Wive Report" के लिंक पर क्लिक करना है.
Punjab Ration Card List 2025

  • नए पेज में आपके सामने एनएफएसए और गैर-एनएफएसए राशन कार्ड जिलावार रिपोर्ट [PP] आ जाएगी.
  • इसमें आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है.
Punjab Ration Card List 2025

  • अब आपके सामने एनएफएसए और गैर-एनएफएसए राशन कार्ड डीएफएसओ वार रिपोर्ट [PP] आ जाएगी. 
  • यहाँ पर आपको DFSO के नाम पर क्लिक करना है, अब आपके सामने नया पेज खुलेगा.
Punjab Ration Card List 2025

  • अब आपके सामने एनएफएसए और गैर-एनएफएसए राशन कार्ड तहसीलवार रिपोर्ट [PP] आ जाएगी. 
  • इसमें आपको अपनी तहसील के नाम पर क्लिक करना है.
Punjab Ration Card List 2025

  • अब आपके सामने एनएफएसए और गैर-एनएफएसए राशन कार्ड एफपीएस वार रिपोर्ट [PP] आ जाएगी. 
  • यहाँ पर आपको FPS Shop Name के लिंक पर क्लिक करना है.
Punjab Ration Card List 2025

  • अब आपके सामने एनएफएसए और गैर-एनएफएसए राशन कार्ड ग्रामवार रिपोर्ट [PP] आ जाएगी.
  • यहाँ पर आपको अपने गाँव के नाम पर क्लिक करना है, अब नया पेज खुलेगा.
Punjab Ration Card List 2025

  • अब आपके सामने आपके गाँव की राशन कार्ड लिस्ट आ जाएगी, इसमें अपना नाम चेक कर सकते है. 
  • यहाँ पर आप RC.No, HoF Name, Total Benificiary, Father Name, Mother Name, Spouse Name और Scheme आदि की जानकारी देख सकते है.
  • इस प्रकार से आप पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2025 में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है.

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2025 में नाम नही पर क्या करें 

अगर आपका नाम पुनजब राशन लिस्ट में नही है तो आपको अपने राशन कार्ड के आवेदन की स्थिति को चेक करना है, अगर आवेदन की स्थिति में आपका राशन कार्ड बना गया / अप्रूवल कर दिया गया है तो आपको विभाग के अधिकारयों से संपर्क करना चाहिए. लेकिन अगर आपके आवेदन को रिज्केट कर दिया है तो ऐसे में आपको रिज्केट होने का कारण जनकर के दोबारा से आवेदन करना होगा.

नरेगा मेट कैसे बनें 2025 - नरेगा मेट आईडी, सैलरी, कार्य, पात्रता और फॉर्म PDF की जानकारी - Nrega Mate ID Form PDF

नरेगा मेट कैसे बनें 2025 - नरेगा मेट आईडी, सैलरी, कार्य, पात्रता और फॉर्म PDF की जानकारी - Nrega Mate ID Form PDF

हमने आपको इस आर्टिकल में पंजाब राज्य की नई राशन कार्ड लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे चेक करें से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप मिनटों में खाद्य आपूर्ति विभाग पंजाब की वेबसाइट पर जाकर के अपना नाम ercms.punjab.gov.in Ration Card List 2025 में चेक कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई ercms.punjab.gov.in Ration Card List से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें. 

nfsa.gov.in ration card punjab, राशन कार्ड चेक आधार नंबर, राशन कार्ड पंजाब Apply, ercms.punjab.gov.in ration card list, nfsa.gov.in ration card list, पंजाब राशन कार्ड वेबसाइट, Ration card Search with Aadhar card Punjab, राशन कार्ड पंजाब डाउनलोड