Prayag Portal Uttarakhand Login | Online Registration - प्रयाग पोर्टल उत्तराखंड लॉगिन व पंजीकरण कैसे करें

by: Lalchand » Published: 2025-09-25

Prayag Portal Uttarakhand Login | Online Registration - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी उत्तराखंड राज्य के रहने वाले बेरोजगार युवा है और रोजगार की तलाश कर रहें है तो ऐसे में आपके लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा नया पोर्टल लांच किया गया है जिसका नाम Prayag Portal Uttarakhand रखा गया है. इस पोर्टल के माध्यम से अगर बेरोजगार युवा और नौकरी चाहने वाले इन रोजगार कार्यालयों में खुद को पंजीकृत कराते हैं और जैसे ही सरकारी या निजी क्षेत्र में कोई रिक्ति उनकी वांछित प्रोफ़ाइल से मेल खाती है, उन्हें सूचित किया जाता है.

Prayag Portal Uttarakhand

यानी आप जब इस पोर्टल पर स्वय का पंजीकरण करते है तो आपको अपनी प्रोफाइल में जानकारी भरनी होती है उस आधार पर कोई भर्ती आती है तो आपको पोर्टल के माध्यम से सुचना दी जाती है. इसके अलावा Prayag Portal Uttarakhand विभिन्न संगठनों को उनकी मानव शक्ति की आवश्यकता को पंजीकृत करने और उनकी आवश्यकताओं के अनुसार उपयुक्त उम्मीदवारों को खोजने की सुविधा भी प्रदान करता है.

Prayag Portal Uttarakhand Login

कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की रोजगार सेवा, उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को उचित रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू प्रयाग पोर्टल उत्तराखंड लांच किया गया है. इस पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले युवाओं को रिक्त पदों पर उनकी योग्यता अनुसार भर्ती आते पर सूचित किया जाता है. प्रयाग पोर्टल उत्तराखंड का प्राथमिक उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को नियमित नौकरियों पर रखना और परामर्श के माध्यम से नौकरी चाहने वालों को जिला उद्योग केंद्रों (डीआईसी) के साथ उपलब्ध स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना और विभिन्न सरकारी स्वरोजगार योजना के लिए उम्मीदवारों को प्रायोजित करना है.

प्रयाग पोर्टल उत्तराखंड क्या है ?

उत्तराखंड सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से Prayag Portal Uttarakhand की शुरुआत की है. यह पोर्टल कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, उत्तराखंड द्वारा संचालित है. इस पोर्टल पर बेरोजगार युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपनी शैक्षणिक योग्यता, कौशल और अनुभव से जुड़ी जानकारी अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद जैसे ही किसी सरकारी विभाग या निजी संगठन में उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी निकलती है, उन्हें पोर्टल के माध्यम से सूचना दी जाती है.

www rojgarprayag.uk.gov.in Online Registration 2025 - Key Details

Post NamePrayag Portal Uttarakhand
Launched Byमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा
Launch Date10 अक्तूबर, 2023
उदेश्य  बेरोजगार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा
लाभ पोर्टल पर पंजीकृत युवाओं को किसी सरकारी विभाग या निजी संगठन में उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी की सूचना मिलेगी
आवेदन प्रक्रियाOnline Registration
Official Websitehttps://rojgarprayag.uk.gov.in/

Benefits of Rojgaar Prayag Portal Uttarakhand

  • बेरोजगार युवा एक ही पोर्टल पर विभिन्न नौकरी की जानकारी पा सकते हैं.
  • नौकरी निकलते ही SMS/ईमेल के जरिए उम्मीदवार को सूचना दी जाती है.
  • निजी कंपनियां और सरकारी विभाग योग्य उम्मीदवारों को आसानी से चुन सकते हैं.
  • युवाओं को रोजगार के साथ-साथ सरकारी स्वरोजगार योजनाओं का लाभ भी मिलता है.

प्रयाग पोर्टल उत्तराखंड पर नौकरियां

  • स्थान, वेतन और शैक्षिक योग्यता के अनुसार नौकरियों की खोज
  • क्षेत्रवार खोजें
  • विभागवार खोजें
  • पोस्टवाइज खोजें

नौकरी तलाशने वाले

  • ऑनलाइन पंजीकरण कहीं भी, कभी भी.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा.
  • नौकरी अधिसूचना ईमेल के माध्यम से.
  • फ़िल्टर श्रेणी, स्थान, विभाग और वेतन का उपयोग करके नौकरियां खोजें.

नियोक्ता

  • एक क्लिक पर लाखों नौकरी चाहने वाले.
  • नौकरियां अपलोड करने के लिए 24*7 सुविधाएं.
  • ऑनलाइन पंजीकरण कहीं भी, कभी भी.

Rozgar Prayag Portal Uttarakhand Objective

  • राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना.
  • युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी एवं निजी क्षेत्र की नौकरियों की जानकारी देना.
  • विभिन्न संगठनों और कंपनियों को योग्य उम्मीदवारों से जोड़ना.
  • जिला उद्योग केंद्र (DIC) के साथ मिलकर युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ना.

Documents Required for Prayag Portal Uttarakhand Online Registration

प्रयाग पोर्टल उत्तराखंड पर ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को नीचे दिए गए दस्तावेज तैयार रखने चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर (OTP वेरिफिकेशन के लिए)
  • ईमेल आईडी (सूचना प्राप्त करने के लिए)
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं, स्नातक या अन्य डिग्री/डिप्लोमा)
  • रोजगार कार्यालय पंजीयन संख्या 

रोजगार प्रयाग पोर्टल उत्तराखंड रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता मापदंड 

  • आवेदक उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए. 
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक युवा शिक्षित होने के साथ साथ बेरोजगार होना चाहिए.
  • आवेदक को रजिस्ट्रेशन करते समय अपनी योग्यता का पूरा विवरण दर्ज करना होगा, ताकि मिलती जुलती नौकरी के लिए आपको सूचना दी जा सके.
  • आवेदक के पास वैध ईमेल आईडी और चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए.

Uttarakhand Prayag Portal Online Registration - प्रयाग पोर्टल उत्तराखंड पर पंजीकरण कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको Rozgar Prayag Portal Uttarakhand की Official Website पर जाना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा. 
Prayag Portal Uttarakhand Login

  • होम पेज पर दिए गए " Are You A Job Seeker ? " के लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर Prayag Portal Uttarakhand Online Registration Form खुलकर के आ जायेगा. 
  • इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर के OTP भेजे पर क्लिक करें और OTP दर्ज करें.
  • अब आपका आईडी पासवर्ड सेट करें और Login करके अपनी प्रोफाइल तैयार करें.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को जमा कर देवें.
  •  इस तरह से आप Prayag Portal Uttarakhand पर Online Registration करने की प्रकिया पूरी हो जाएगी. 

Note - आप उपर बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से Prayag Portal Uttarakhand Online Registration कर सकते है, साथ ही अधिकारी जानकारी के लिए यूजर मैनुअल देखें - https://rojgarprayag.uk.gov.in/MediaGallery/UserManual_JobSeekar_1.pdf

Prayag Portal Uttarakhand Login कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको Rozgar Prayag Portal Uttarakhand की Official Website पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Login के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Prayag Portal Uttarakhand Login

  • अब login टाइप चुने और यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें. 
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालकर के Login के लिंक पर क्लिक करें.
  • इस तरह से प्रयाग पोर्टल उत्तराखंड लॉगिन करने की प्रकिया पूरी हो जाएगी.

Prayag Portal Uttarakhand Helpline Number

हमने इस आर्टिकल में आपको प्रयाग पोर्टल उत्तराखंड लॉगिन व पंजीकरण से जुडी पूरी जानकारी को बताया गया है अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल या समस्या आ रही है तो आप पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर पेज पर https://rojgarprayag.uk.gov.in/contact.aspx दिए गए नंबर पर कॉल करके पूछ सकते है.

Prayag Portal Uttarakhand Login - Important Links

Important NamePDF & Links
Prayag Portal Uttarakhand Registrationhttps://rojgarprayag.uk.gov.in/IEP/Login.aspx?query=E
Prayag Portal Uttarakhand Loginhttps://rojgarprayag.uk.gov.in/login
Prayag Portal Uttarakhand User Manualhttps://rojgarprayag.uk.gov.in/MediaGallery/UserManual_JobSeekar_1.pdf
Job Seeker Registrationhttps://rojgarprayag.uk.gov.in/IEP/JobseekerRegistration.aspx

Rojgar prayag portal uttarakhand login, Prayag portal uttarakhand login password, Rojgar Prayag Portal Uttarakhand Registration Online, Rojgar Prayag Portal Uttarakhand Registration Online login, Rojgar Prayag Portal result, jobs at government of uttarakhand (सरकारी नौकरी की भर्ती), उत्तराखंड में कौन कौन सी भर्ती आई है?, 30000 vacancy in Uttarakhand, Prayag Portal Uttarakhand Login, Prayag Portal Uttarakhand Login Password, Prayag Portal Uttarakhand User Manual, Job Seeker Registration, Prayag Portal Uttarakhand Helpline Number