प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व दस्तावेज जानें - PM Vikas Bharat Rozgar Yojana Apply Online
PM Vikas Bharat Rozgar Yojana 2025 - नमस्कार दोस्तों, भारत सरकार ने देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने और देश में रोजगार को बढ़ावा देने के उदेश्य से 1 अगस्त 2025 से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत करने जा रही है. केबिनेट मीटिंग में सरकार ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को शुरू करने की मंजूरी मिल गई है.

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025 पर दो वर्षों में 99446 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जिससे 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियां निकलने की उम्मीद जताई जा रही है. यह योजना उन नौकरियों पर लागू होगी जो एक अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच आई है. इस आर्टिकल में हम आपको प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, PM Vikas Bharat Rozgar Yojana Apply Online, Official Website, कब लागु हुई, अंतिम तिथि, उदेश्य, लाभ, हेल्पलाइन नंबर से जुडी जानकारी को बताया गया है.
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025 क्या है ?
देश में 1 अगस्त 2025 के बाद सरकारी या प्राइवेट नौकरी ज्वाइन करने वालो की लिए केंद्र सरकार ने नई प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025 लांच की है इस योजना के तहत एक अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच नौकरी ज्वाइन करने वाले सभी युवाओं को 15000 रुपए की वित्तीय सहायता राशी सैलरी से अलग दी जाएगी. इस योजना का क्रियान्वयन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा EPFO के माध्यम से किया जाएगा.
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को सरकार ने देश में स्थायी रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की है. पहले इसे रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना यानी एम्पलॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ELI Scheme) बोला जाता था, लेकिन अब इसका नाम विकसित भारत मिशन के अनुरूप रखा गया है. यूनियन कैबिनेट द्वारा अप्रूव इस योजना के तहत सरकार अगले दो सालों (1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027) में 3.5 करोड़ से अधिक नए रोजगार पैदा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिनमें से करीब 1.92 करोड़ लोग पहली बार नौकरी करने वाले होंगे.
PM Vikas Bharat Rozgar Yojana Apply Online 2025 - Key Details in Hindi
योजना का नाम | PM Vikas Bharat Rozgar Yojana 2025 |
---|---|
इनके द्वारा शुरुआत | भारत सरकार द्वारा |
कब शुरू हुई | 1 अगस्त 2025 |
उदेश्य | देश में रोजगार को बढ़ावा देना |
लाभार्थी | पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वाले लोग |
मंत्रालय | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय |
योजना की अवधि | 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक |
आवेदन शुरू | 1 अगस्त 2025 से |
अंतिम तिथि | 31 जुलाई 2027 |
प्रोत्साहन राशी | 15000 रुपए दो किस्तों में |
आवेदन प्रक्रिया | Online Application |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.epfindia.gov.in/ |
PM Vikas Bharat Rozgar Yojana 2025
अगर आपका कोई जानने वाला या भाई 1 अगस्त 2025 में पहली बार नौकरी शुरू करने जा रहा है, और उसकी सैलरी 12,000 रुपये महिना मिलने वाली है, साथ ही वह कंपनी EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) स्कीम से जुड़ी है, तो वह प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PM-VBRY) का लाभ ले सकता है. इस योजना के तहत पहली बार संगठित क्षेत्र में नौकरी करने वाले युवाओं को केंद्र सरकार आर्थिक प्रोत्साहन देगी. EPFO प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की जागरूकता के माध्यम से आगे बढ़ा रहा है, जहां सोशल मीडिया पर लगातार पोस्टर और वीडियो साझा किए जा रहे हैं.
ELI Scheme का अब नया नाम - प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025 भारत सरकार की एक नई रोजगार प्रोत्साहन योजना है, जिसे 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक लागू किया जाएगा. यह योजना पहले एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ELI) के नाम से जानी जाती थी, लेकिन अब इसे विकसित भारत मिशन के अंतर्गत शामिल किया गया है. इसका उद्देश्य युवाओं को संगठित क्षेत्र में पहली बार रोजगार देना, सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार आधारित विकास को गति देना है. Pradhan Mantri Vikasit Bharat Rojgar Yojana से सरकार 3.5 करोड़ नई नौकरियां सृजित करने का लक्ष्य रखती है, जिसमें से लगभग 1.92 करोड़ युवाओं की पहली नौकरी होगी.
2 साल में 3.5 करोड़ नौकरी पैदा करने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में PM Vikas Bharat Rozgar Yojana को मंजूरी दी थी। श्रम मंत्रालय ने बताया कि 99,446 करोड़ रुपये के बजट के साथ PMVBRY का लक्ष्य दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों पैदा करना है.
Pradhan Mantri Vikasit Bharat Rojgar Yojana 2025 के अंतर्गत तीन योजनाएं
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025 में तहत 3 रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाएं इस प्रकार हैं:
- योजना A - पहली बार रोजगार
- योजना B - विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन
- योजना C - नियोक्ताओं को सहायता
ये 3 योजनाएं पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को मान्यता देने, कर्मचारियों और कम्पनीयों को सहायता प्रदान करने पर केंद्रित होंगी.
योजना A - पहली बार रोजगार
इस योजना में पार्ट A के तहत कर्मचारियों को दो किस्तों में अधिकतम 15,000 रुपये तक का इंसेंटिव दिया जाएगा. योजना के तहत पहली किस्त 6 महीने की निरंतर सेवा के बाद और दूसरी 12 महीने पूरे होने तथा फाइनेंशियल लिटरेसी कोर्स पूरा करने पर मिलेगी, यह कोर्स बचत, बीमा, साइबर सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा जैसे विषयों पर आधारित होगा. दूसरी किस्त की राशि एक बचत योजना में रखी जाएगी, जिसे कर्मचारी बाद में निकाल सकेगा. UAN जनरेट और ऑथेंटिकेट करने के लिए UMANG ऐप पर फेस ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा.
योजना B - विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन
योजना B के तहत कर्मचारी यानी कंपनियों को भी नए रोजगार सृजन के लिए इंसेंटिव मिलेगा. 10,000 रुपये तक सैलरी वाले कर्मचारियों के लिए 10% EPF वेतन, 10,000–20,000 रुपये सैलरी पर 2,000 रुपये और 20,000 से ऊपर पर 3,000 रुपये की राशि प्रति कर्मचारी, 6-6 महीने की अवधि पर दी जाएगी. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को यह लाभ 4 साल तक और अन्य सेक्टर्स को 2 साल तक मिलेगा.
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025 Last Date
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 1 अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2027 के बीच ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों पर लागू होगी, यानि आप प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025 की Last Date 31 जुलाई, 2027 से पहले आवेदन कर सकेगें.
कब से ज्वाइन करने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशी
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025 के तहत 1 अगस्त या उसके बाद नौकरी ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा. ऐसे में अगर कोई कर्मचारी जुलाई में नौकरी ज्वाइन करना चाहता है तो वह प्रोत्साहन राशी प्राप्त करने की लिए अगस्त में ज्वाइन कर सकते है. प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025 में आवेदन की लास्ट तारीख सरकार ने 2 वर्ष के लिए रखी है. आप इस योजना की तहत 1 अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2027 तक अपना आवेदन कर सकेगें.
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025 पात्रता (PM-VBRY Eligibilty)
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025 के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सरकार द्वारा निर्धारित की गई पात्रता की शर्तो को पूरा करना होता है जो इस प्रकार से है:
- आवेदक भारत का मूल निवासी नागरिक होना चाहिए.
- कर्मचारियों को EPFO में नामांकित होना चाहिए.
- आवेदक की मासिक आय 1 लाख या इससे कम होनी चाहिए.
- आधार को बैंक खाते और यूएएन के साथ जोड़ा जाना चाहिए.
- विनिर्माण-विशिष्ट प्रोत्साहनों के लिए, नियोक्ता को कम से कम 50 गैर-ईपीएफओ श्रमिकों या आधार रेखा के 25%, जो भी कम हो, को नियुक्त करना होगा.
- नियोक्ताओं को पिछले वर्ष की ईपीएफओ आधार रेखा से अधिक शुद्ध नए रोजगार सृजित करने चाहिए.
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025 के आवश्यक दस्तावेज ( PM-VBRY Documents)
- आधार कार्ड बैंक
- खाता की पासबुक
- 1 अगस्त के बाद नौकरी ज्वाइन करने का लेटर
- EPFO में नामांकित सख्या
- आय प्रमाण पत्र
- सैलरी स्लिप
- यूएएन नंबर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- पहचान पत्र
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025 आवेदन प्रक्रिया - How to Apply Online PM-VBRY
अगर आप भी प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025 के तहत प्रोत्साहन राशी पाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दे, फ़िलहाल सरकार ने इस योजना का अलग से कोई Portal लॉन्च नहीं किया है. हालांकि, कर्मचारी और नियोक्ता अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं - -
कर्मचारियों के लिए:
- सबसे पहले EPFO सदस्य पोर्टल पर अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) सक्रिय करें.
- आधार कार्ड को अपने UAN और बैंक खाते से लिंक करें.
- अपने नियोक्ता के माध्यम से EPFO में नामांकन कराएं.
- योजना A के तहत दूसरी किस्त प्राप्त करने के लिए अनिवार्य वित्तीय साक्षरता पाठ्यक्रम को पूरा करें.
नियोक्ताओं के लिए:
- कम से कम तीन वर्षों का वैध EPFO पंजीकरण रखें (योजना B के लिए आवश्यक).
- निर्धारित पात्रता मानदंडों के अनुसार नए कर्मचारियों की भर्ती करें.
- प्रोत्साहनों की वापसी से बचने के लिए कर्मचारियों को कम-से-कम 12 महीने तक बनाए रखें.
PM Vikas Bharat Rozgar Yojana Apply Online कैसे करें
भारत सरकार द्वारा 1 अगस्त 2025 से PM Vikas Bharat Rozgar Yojana की शुरुआत की जाएगी, इसी लिए आपको योजना की शुरुआत होने तक PM Vikas Bharat Rozgar Yojana Apply Online करने का इंतजार करना होगा. अगर आप भी इस योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो EPFO की वेबसाइट पर निरंतर जानकारी देखते रहें, क्योंकि वर्तमान में आ रही लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, इस योजना के आवेदन EPFO की वेबसाइट पर शुरू होगें.
PM Vikas Bharat Rozgar Yojana 2025 Important Links
Action Name | Download Links |
---|---|
PM Vikas Bharat Rozgar Yojana Apply Online | https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php |
PM-VBRY Guidelines PDF | Download |
PM-VBRY Official Website | https://www.epfindia.gov.in/ |