Pan Card Application Form 49A - पैन कार्ड आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ Download

by: Lalchand » Published: 2025-08-19

Pan Card Application Form PDF - भारत में बैंक अकाउंट खुलवाने लोन लेने जैसे कई कार्यो में पैन कार्ड की आवश्यकता होती है और यह pan Card इनकम टेक्स्ट डिपार्टमेंट यानी आयकर विभाग द्वारा जारी किया है जिसमे एक पैन नंबर मिलता है जो प्रमनेट होता है जैसे उदहारण के लिए एक व्यक्ति को सिर्फ एक ही पैन नम्बर मिलता है जीवन में जो इस तरह का होता है ACBD1234B आदि यह इनकम टेक्स्ट फाइल करने व उपयोगी कार्यलयो सरकारी योजनाओ आदि का लाभ लेने के लिए आवश्यक है |

पैन कार्ड आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ Download

अगर आपका अभी तक पैन कार्ड नहीं बना हुआ है तो आप अब इस यहा निचे दिए गए PDF Form को डाउनलोड करके और इस फॉर्म को भरके अपना पैन कार्ड बनवा सकते है साथ में इस फॉर्म के साथ आपको अपना आधार कार्ड पासपोर्ट साइज़ फोटो मोबाइल नुमेर की आवश्यकता होगी जिसके साथ अगर आप आवेदन करेंगे फॉर्म भरके तो आपका पैन कार्ड 7 से 15 दिन में बनकर तैयार हो जायगा |

Pan Card Application Form 49A PDF

पैन कार्ड बनवाने के लिए जिस फॉर्म की आवश्यकता होती है वह फॉर्म यह जो यहा दिया गया है इस इस फॉर्म को डाउनलोड करे और इस फॉर्म को भरकर आपको ऑनलाइन आवेदन करना है साथ इस फॉर्म के साथ आपको कुछ डॉक्यूमेंट लगाने है उसकी सूचि भी निचे दी गई है |

Pan Card Application Form 49A

पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

पैन कार्ड के इस फॉर्म के साथ आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज की भी आवश्यकता होगी जो इस तरह से है 

  • आधार कार्ड आवेदक का 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 2
  • Contact Number

सिर्फ इन दस्तावेजो के साथ अपना पण कार्ड बनवा सकते है क्यों की पण कार्ड बनाने में कोई ज्यादा कागजात नहीं लगते है और इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस भी बहुत आसान है |

New Voter Id Card Form PDF - पहचान पत्र बनने के लिए आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड

New Voter Id Card Form PDF - पहचान पत्र बनने के लिए आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड

पैन कार्ड बनाने के लिए कितनी Fees लगती है |

पैन कार्ड के लिए हम अप्लाई करते है तो हमें पैन कार्ड के लिए अप्लाई फीस देनी होती है जो 110 - 115  रूपए तक होती है जो अगर आप ऑनलाइन अप्लाई कर रहे है तो आपको ऑनलाइन पे करना है आवेदन करते ही यानी Pan Card Fee की बात करे तो यह 110  रूपए होती है जो कभी 5 से 10  रूपए कम ज्यादा भी हो सकती है |