नरेगा मेट कैसे बनें 2025 - नरेगा मेट आईडी, सैलरी, कार्य, पात्रता और फॉर्म PDF की जानकारी - Nrega Mate ID Form PDF
Nrega Mate Kaise Bane 2025 In Hindi - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले है और आप भी नरेगा में मेट बनाना चाहते है लेकिन आपको पहले मेट के बारे में बता दे, नरेगा में सबसे बड़ा पद नरेगा मेट की होता है कुछ जगह पर नरेगा मेट को नरेगा सुपरवाइजर के नाम से भी जाना जाता है. नरेगा में काम करने वाले अन्य श्रमिकों के स्थान पर नरेगा मेट को ज्यादा सैलरी मिलती है.

नरेगा में मेट बनाने का प्रोसेस बहुत ही आसान है क्योकी नरेगा मेट के लिए आपको अपनी ग्राम पंचायत के सरपचं और ग्राम सेवक के पास जाकर के आवेदन करना होता है इसके लिए भी आपके पास कम से कम 40 जॉब कार्ड होने चाहिए, यानि आपके अंडर जो श्रमिक नरेगा में कार्य करेगें, उनका जॉब कार्ड और अन्य डाटा आपको ही जोड़ना होगा. हम इस लेख मी नरेगा मेट कैसे बनें 2025 में, नरेगा मेट के कार्य, सैलरी, दस्तावेज, योग्यता, पात्रता और फॉर्म PDF की जानकारी को बताया गया है.
नरेगा मेट क्या होता है?
नरेगा में जो श्रमिक काम करते है उन मजदूरो को बराबर में काम का वितरण करने और उनकी हजारी लगाने वाले श्रमिक को ही नरेगा मेट कहा जाता है, नरेगा में काम करने वाले सभी श्रमिकों में नरेगा मेट का पद सबसे बड़ा होता है. नरेगा मेट को कार्यस्थल पर श्रमिको के लिए सभी सुविधाएँ और अच्छे से कार्य करवाने की जिम्मेदारी होती है. नरेगा मेट बनाने के लिए राज्य वार अलग अलग शेक्षणिक योग्यता निर्धारित की है जिसमे कम से कम 8वीं से 12वीं पास तक होती है.
Nrega Mate के बारे में पूरी जानकारी
योजना का नाम | नरेगा योजना 2025 |
---|---|
पोस्ट का नाम | नरेगा मेट |
उदेश्य | ग्रामीण क्षेत्र में नरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार देना गारंटी के साथ |
लाभार्थी | ग्रामीण क्षेत्र के लोग |
मेट की सैलरी | 220 से 240 रुपए प्रतिदिन - राज्यार अलग अलग |
मेट का कार्य | नरेगा कार्यस्थल पर देखरेख व हजारी का लगाना |
नरेगा मेट के योग्यता | 8वीं से 10वीं पास - राज्यवार अलग अलग |
नरेगा मेट लिए आवेदन | ऑफलाइन - ग्राम पंचायत कार्यालय में |
नरेगा मेट फॉर्म PDF | Download PDF |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://nrega.nic.in/MGNREGA_new/Nrega_home.aspx |
Nrega Mate Kaise Bane 2025
नरेगा का काम ग्राम पंचायतो में हर साल चलाया जाता है जिसमे श्रमिको को हर साल 100 दिन का रोजगार मिलता है इस काम को चलाने के लिए अनेक श्रमिकों की जरूरत पड़ती है जिसमे से एक पद नरेगा मेट का होता है जो नरेगा के काम को चलाने के लिए सबसे महत्पूर्ण होता है. क्योंकि नरेगा मेट वह व्यक्ति होता है जो मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले मजदूरों की निगरानी करता है और उनके कार्य से संबंधित समस्त रिकॉर्ड को संधारित करता है
यह पद पूरी तरह सुपरवाइजरी होता है, जिसमें नरेगा मेट खुद श्रम नहीं करता, बल्कि कार्य स्थल पर मजदूरों से कार्य करवाने, उनकी हाजरी दर्ज करने, और उन्हें समय पर भुगतान सुनिश्चित करवाने जैसे कार्यों की जिम्मेदारी निभाता है. नरेगा मेट को एक पहचान आईडी दी जाती है, जिसकी सहायता से वह डिजिटल रूप से मजदूरों की हाजिरी और अन्य विवरण दर्ज करता है, जिससे कार्य पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके.
Nrega Mate ID / नरेगा मेट आईडी कैसे बनाएं
नरेगा में काम करने वाले मजदूरों का काम जो व्यक्ति देखता हैं उसे नरेगा मेट कहते हैं, और इस मेट के पद के लिए नरेगा मेट आईडी की जरूरत पड़ती है. Nrega Mate ID लेने के लिए आपको अपनी तहसील या ग्राम पंचायत कार्यलय में जाकर के आवेदन करना होता है. इसके आलावा आप नरेगा मेट आईडी के लिए सीधे सरपंच या ग्राम सेवक से जानकारी प्राप्त करके आवेदन कर सकते है.
जब आप नरेगा मेट आईडी के लिए आवेदन कर देते है तो ऐसे में एक सप्ताह के अंदर आपके मोबाईल नंबर या ईमेल आईडी पर नरेगा मेट की जानकारी का विवरण भेज दिया जाता है जिससे आप नरेगा में काम करने वाली सभी मजदूरो का डाटा और कार्य की जानकारी का विवरण ऑनलाइन नरेगा की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते है.
नरेगा सुपरवाइजर / NREGA Supervisor Post Job
नरेगा सुपरवाइजर की पोस्ट नरेगा में काम करने वाले सभी मजदूरों से एक बड़ी पोस्ट होती हैं. नरेगा सुपरवाइजर आपकी रजिस्टर्ड में हाजरी लगाता हैं और आपका पूरा रिकार्ड देखता हैं. इसके अलावा नरेगा सुपरवाइजर का काम नरेगा में काम कर रहें सभी श्रमिकों को मैंटेन करने का होता हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार लोगों के लिए मनरेगा योजना के तहत हर साल 100 दिनों का रोजगार दिया जाता हैं. इन सभी मजदूरों का जो हिसाब किताब अपने पास रखता हैं जैसे कौन-कौन काम पर आया कौन काम पर नहीं आया. इन सभी की एक तरह से हाजरी लगाता हैं. नरेगा सुपरवाइजर की पोस्ट लेने के लिए व्यक्ति को अपने क्षेत्र के 40 से 50 जॉब कार्ड धारकों की आवश्यकता पड़ती है.
नरेगा मेट बनाने के फायदे / Benefits of Nrega Mate ID
- नरेगा मेट की पोस्ट मनरेगा में काम करने वाले सभी श्रमिकों में बड़ी होती है.
- नरेगा मेट को स्वय श्रम नही करना पड़ता है उसे सिर्फ मजदूरो की निगरानी और हाजरी लगाने का काम करना होता है.
- नरेगा मेट बनने के लिए आपको किसी प्रकार के एग्जाम और इंटरव्यू देने की जरूरत नही होती है.
- मेट को नरेगा में सबसे अधिक सैलरी मिलती है.
- नरेगा मेट की नौकरी आपको अपनी ग्राम पंचायत में ही मिल जाती है.
- नरेगा मेट के लिए ज्यादा शेक्षणिक योग्यता की जरूरत नही पड़ती है १०वीन या 12वीं पास आवेदन कर सकते है.
Work From NREGA Met / नरेगा मेट के कार्य
- नरेगा मेट का मुख्य कार्य मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य कर रहे मजदूरों को काम पर लगाने, उन्हें निर्देश देने और उनके कार्य की निगरानी करने का होता है.
- मेट रोजाना मजदूरों की हाजरी दर्ज करता है और उनकी हाजिरी के आधार पर नरेगा मास्टर रोल तैयार करता है, जिसे समय पर पंचायत सेवक के पास जमा करना होता है.
- मेट को मजदूरों के बीच कार्य का उचित वितरण करना होता है, जिसमें आमतौर पर पाँच-पाँच मजदूरों के समूह बनाकर उन्हें कार्य सौंपा जाता है.
- मेट यह भी सुनिश्चित करता है कि सभी मजदूरों के जॉब कार्ड जांचे जाएं और पात्र मजदूरों को ही कार्य दिया जाए.
- नरेगा में कार्य के दौरान मजदूरों द्वारा किए जा रहे काम का निरीक्षण करना और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन देना भी मेट की जिम्मेदारी होती है.
- दिन के अंत में, मेट सभी मजदूरों द्वारा किए गए काम की मात्रा, प्रकार और विवरण दर्ज करता है तथा उपस्थिति रजिस्टर में सभी के हस्ताक्षर करवाता है.
मनरेगा मेट बनने के लिए दस्तावेज / Documents
- मनरेगा जॉब कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता की पासबुक
- 10वी पास मार्कशीट
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- 50 जॉब कार्ड धारकों के जॉब कार्ड
- स्वय की पासपोर्ट साइज फोटो
- स्मार्टफोन - (हजारी लगाने और डेटा को ऑनलाइन अपलोड करने के लिए)
- नरेगा मेट हेतु आवेदन पत्र
नरेगा मेट के लिए जरुरी योग्यता / Qualification
- भारत के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले नागरिक ही नरेगा मेट के लिए आवेदन कर सकते है.
- लड़का और लड़की दोनों नरेगा मेट बन सकते है.
- नरेगा मेट के लिए कम से कम 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए.
- आवेदन के लिए आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- नरेगा मेट का नाम जॉब कार्ड में होना चाहिए साथ में बैंक खाता होना चाहिए.
- आवेदक को स्मार्टफोन चलाना आना चाहिए साथ में स्मार्टफोन भी होना चाहिए.
Nrega Mate Kaise Bane - नरेगा मेट के लिए आवेदन कैसे करें
नरेगा मेट बनने के लिए आपको आवेदन ऑफलाइन करना होता है, आप अपनी ग्राम पंचायत के कार्यलय या तहसील कार्यालय में जाकर के आवेदन फॉर्म प्राप्त करके आवेदन कर सकते है. पूरी प्रकिर्या निचे पढ़ें. -
- सबसे पहले आपको अपनी तहसील या ग्राम पंचायत कार्यलय में जाना होगा.
- यहाँ से आपको नरेगा मेट हेतु आवेदन पत्र / फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना है.
- अब आपको फॉर्म के साथ में सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी को अटेच करना है.
- इसके बाद आपको अपने सरपंच या ग्राम सेवक से संपर्क करना होगा.
- इसके बाद आप अपने आवेदन पत्र को वहीँ सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर दें.
- अब आपको उसी दिन या अगले दिन मोबाइल पर नरेगा मेट यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा.
जब आप नरेगा मेट के लिए फॉर्म भर देते है और आपको नरेगा मेट आईडी मिल जाती है इसके बाद आपको सरपंच या खुद से 15 दिन के कार्य के लिए 4 से 5 पेज का मिस्टोल मिल जाएगा.
नरेगा मेट फॉर्म PDF Download कैसे करें
नरेगा मेट का फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध है इसी लिए आप नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट या अपने राज्य की नरेगा पोर्टल की साईट पर जाकर के नरेगा मेट हेतु आवेदन पत्र PDF प्रारूप में डाउनलोड कर सकते है.
- सबसे पहले नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहाँ पर Documents या Forms के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके "नरेगा मेट हेतु आवेदन पत्र" के सामने पीडीऍफ़ प्रारूप पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर Nrega Mate Form PDF File में खुलेगा.
- यहाँ से आप Download पर क्लिक करके नरेगा मेट फॉर्म PDF Download कर सकते है.
नरेगा मेट की सैलरी कितनी है 2025 में
नरेगा में मेट को अन्य श्रमिकों की जगह पर ज्यादा सैलरी मिलती है जिसमे 2025 में नरेगा मेट को 220 से 302 रुपए तक की मजदूरी प्रति दिन मिलती है. लेकिन अलग अलग राज्यों में सैलरी अलग है क्योंकि नरेगा में जो वेतन मिलता है उसमे केंद्र और राज्य दोनों सरकारों का योगदान होता है इसी कारण से कुछ राज्यों में सरकार ने राज्य स्तर पर सैलरी में अधिक बढ़ोतरी कर रखी है.
नरेगा मेट की लिस्ट कैसे देखें - Nrega Mate List 2025
नरेगा में हर साल मेट में बदलाव होता रहता है इसी लिए नरेगा मेट लिस्ट जारी नही होती है कोई भी जॉब कार्ड धारक जो नरेगा मेट के लिए योग्यता रखता है वो मेट के लिए आवेदन करके मेट बन सकता है. लेकिन आप नरेगा पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के नरेगा भुगतान में जाकर के यह पता कर सकते है की आपकी ग्राम पंचायत में नरेगा का मेट कौन है और उसके अंडर में कितने मजदूरो ने कितने दिन काम किया है उन सभी की भुगतान स्थिति और कार्यस्थल की बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Nrega Mate के बारे में पूछे जाने वाले प्रशनो के जवाब
नरेगा मेट कैसे बनें?
ग्राम पंचायत या तहसील कार्यलय में नरेगा मेट बनाने के लिए जॉब कार्ड धारक व्यक्ति आवेदन कर सकता है लेकिन आपके पास नरेगा में मेट बनने के लिए जरुरी योगता होना आवश्यक है.
नरेगा मेट को कितनी सैलरी मिलती है?
नरेगा मेट को 220 रुपए से 302 रुपए तक की मजदूरी प्रति दिन मिलती है.
नरेगा मेट के लिए कितने जॉब कार्ड चाहिए.
नरेगा में मेट की पोस्ट लेने के लिए व्यक्ति को अपने क्षेत्र के 40 से 50 जॉब कार्ड धारकों की आवश्यकता पड़ती है.
दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में नरेगा मेट कैसे बने के बारे मे पूरी जानकारी को विस्तारपूर्वक बताया है जिससे आपको नरेगा मेट से जुडी सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा. लेकिन अगर अब भी आपके मन में नरेगा मेट से समन्धित कोई सवाल आ रहा है तो ऐसे में आप हमें कोमेंट बॉक्स में कोमेंट करके पूछ सकते है.