NPS Vatsalya Scheme 2025 : How to Apply Online, Account Open Online In Hindi - Calculator, Benefits, Eligibility, Documents And PDF Details
NPS Vatsalya Scheme 2025 - नमस्कार दोस्तों, भारत सरकार द्वारा देश के सभी नाबालिग बच्चों को 18 साल की उम्र के बाद एक पेंशन देने के उदेश्य से नई स्कीम चालू की है इस योजना का नाम सरकार ने NPS Vatsalya Scheme 2025 रखा है. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट में एनपीएस वात्सल्य योजना की घोषणा की गई थी. इस योजना के तहत, नाबालिगों के माता-पिता और अभिभावकों द्वारा किए गए योगदान को वयस्क होने पर सामान्य एनपीएस खाते में बदला किया जाएगा.

NPS वात्सल्य योजना के तहत, माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चों के लिए एक NPS Account खोल सकते हैं और बच्चे के 18 वर्ष की आयु तक हर महीने या हर साल एक निश्चित राशि का योगदान कर सकते हैं. योजना के तहत न्यूनतम योगदान 1,000 रुपए प्रतिवर्ष रखा गया है, और अधिकतम योगदान की कोई सीमा नहीं है. NPS Vatsalya Scheme 2025 माता-पिता को अपने बच्चों के लिए खाता खोलने और उनकी सेवानिवृत्ति बचत में योगदान करने की अनुमति देती है.
NPS Vatsalya Scheme 2025 क्या है ?
केंद्र सरकार द्वारा नाबालिग बच्चो के भविष्य को बेहतर और सुरक्षित बनाने के उदेश्य से NPS Vatsalya Scheme 2025 की शुरुआत की है इस योजना के तहत बच्चो के माता-पिता या अभिभावक एनपीएस खाता खोल सकते है. जिसमे वो अपनी आय या बचत के हिसाब से कम से कम 1000 रुपए तक का निवेश कर सकते है लेकिन अधिकतम निवेश करने की सरकार ने कोई लिमिट नही बनाई है.
एनपीएस वात्सल्य योजना 18 वर्ष से कम आयु के नाबालिगों के लिए बनाई गई है इसमें सरकार का पूरा समर्थन और अंशदायी पेंशन योजना है. जो माता-पिता को अपने बच्चों के भविष्य की वित्तीय सुरक्षा के लिए बचत करने में सक्षम बनाती है. NPS Vatsalya Scheme माता-पिता को अपने बच्चे के नाम पर एक राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) खाता खोलने और उसमें योगदान करने की अनुमति देती है, जिसका उद्देश्य कम उम्र से ही सेवानिवृत्ति बचत की आदत डालना है.
NPS Vatsalya Scheme Apply Online 2025 - Key Points In Hindi
योजना का नाम | एनपीएस वात्सल्य योजना 2025 |
---|---|
इनके द्वारा शुरू | केंद्र सरकार द्वारा |
योजना की घोषणा | वित्त वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट में |
इनके द्वारा घोषणा | केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा |
कब लागु हुई / शुभारम्भ | 18 सितंबर 2024 |
उदेश्य | उम्र से ही सेवानिवृत्ति बचत की आदत डालना |
लाभार्थी | 18 वर्ष से कम आयु के नाबालिग बच्चे |
न्यूनतम जमा राशि | 1000 रूपये |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://npstrust.org.in/ |
NPS Vatsalya Yojana 2025 का उदेश्य
भारत सरकार द्वारा कम उम्र की आयु से ही सेवानिवृत्ति बचत की आदत डालने के उदेश्य से एनपीएस वात्सल्य योजना की शुरुआत की गई है. यानि NPS Vatsalya Scheme भारतीय नाबालिगों के लिए एक अंशदायी पेंशन योजना है. यह पीएफआरडीए द्वारा विनियमित है और इसका उद्देश्य एक पेंशनभोगी समाज का निर्माण करना है. सभी भारतीय नाबालिग स्वेच्छा से इस योजना में भाग ले सकते हैं.
NPS Vatsalya Scheme 2025 का उद्देश्य लंबे समय तक वित्तीय सुरक्षा को मज़बूत करना और कम उम्र में ही सेवानिवृत्ति बचत की आदतें को डालना है. इसी लिए बच्चे के माता-पिता एनपीएस खाता खोल सकते हैं और इस योजना के तहत उनकी सेवानिवृत्ति बचत में योगदान कर सकते हैं ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो और उन्हें कम उम्र से ही अनुशासित बचत की आदतें अपनाने में मदद मिल सके.
NPS Vatsalya Scheme 2025 के अंतर्गत योगदान, निकासी और निवेश विकल्प
एनपीएस वात्सल्य योजना निम्नलिखित विकल्प प्रदान करती है:
निवेश विकल्प:
- डिफ़ॉल्ट विकल्प: मॉडरेट लाइफसाइकल फंड - LC-50 (50% इक्विटी)।.
- स्वचालित विकल्प: एग्रेसिव लाइफसाइकल फंड - LC-75 (75% इक्विटी), मॉडरेट लाइफसाइकल फंड - LC-50 (50% इक्विटी), या कंजर्वेटिव लाइफसाइकल फंड: LC-25 (25% इक्विटी).
- सक्रिय विकल्प: माता-पिता सक्रिय रूप से इक्विटी (75% तक), सरकारी प्रतिभूतियों (100% तक), कॉर्पोरेट ऋण (100% तक), और वैकल्पिक परिसंपत्तियों (5% तक) में धन के आवंटन का निर्णय ले सकते हैं.
योगदान / निवेश लिमिट
- खाता खोलने पर योगदान - आपको खाता खोलने के बाद कम से कम 1000 रुपए का निवेश करना अनिवार्य है.
- अधिकतम योगदान की सीमा - सरकार द्वारा अधिकतम योगदान के लिए कोई लिमिट नही रखी गई है आप आपनी इन्छा अनुसार निवेश कर सकते है.
18 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर
- एनपीएस टियर-I (सभी नागरिक) में निर्बाध स्थानांतरण, 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने की तिथि से तीन महीने के भीतर नाबालिग का नया e-KYC करवाना अनिवार्य होगा.
खाते से निकासी के नियम
- नाबालिग अभिदाता की मृत्यु की स्थिति में, सम्पूर्ण संचित पेंशन राशि अभिभावक को भुगतान की जाएगी.
- अभिदाता की शिक्षा, विशिष्ट बीमारियों के उपचार, 75% से अधिक विकलांगता, या विनियमों के अंतर्गत अवयस्क अभिदाता के हित में PFRDA द्वारा निर्धारित कारणों के लिए, अभिभावक को खाता खोलने की तारीख से कम से कम 3 वर्षों के बाद, अभिदाता के 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक अधिकतम तीन बार, अभिदाता के अंशदान के 25% तक (उस पर मिलने वाले रिटर्न को छोड़कर) आंशिक रूप से निकालने की अनुमति होगी. यह सुविधा घोषणा के आधार पर उपलब्ध कराई जाएगी.
- खाते के अंतर्गत पंजीकृत अभिभावक की मृत्यु हो जाने पर, नाबालिग अभिदाता की ओर से PFRDA द्वारा समय-समय पर निर्धारित KYC दस्तावेज जमा करके एक अन्य अभिभावक को पंजीकृत किया जाना होता है.
- माता-पिता दोनों की मृत्यु की स्थिति में, कानूनी रूप से नियुक्त अभिभावक खाते में अंशदान देकर या उसके बिना खाते को जारी रख सकता है, तथा अभिदाता द्वारा 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर, अभिदाता के पास योजना को जारी रखने या इससे बाहर निकलने का विकल्प होगा.
- योजना के अंतर्गत निकासी और निकासियां पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अंतर्गत निकास और निकासी) विनियम, 2015 और उसके संशोधनों के प्रावधानों द्वारा शासित होंगी.
- योजना के तहत अभिदाता को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर ही निकासी की अनुमति होगी. इस निकासी पर, खाते में उपलब्ध संचित पेंशन राशि का कम से कम 80 प्रतिशत वार्षिकी खरीदने के लिए उपयोग किया जाएगा, और शेष राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा. यदि खाते में उपलब्ध संचित पेंशन राशि 2,50,000 रुपए के बराबर या उससे कम है, या सूचीबद्ध वार्षिकी सेवा प्रदाताओं ('एएसपी') से वार्षिकी खरीदने का विकल्प उपलब्ध नहीं है, तो अभिदाता के पास संपूर्ण संचित पेंशन राशि निकालने का विकल्प होगा.
NPS Vatsalya Yojana Interest Rate
एनपीएस वात्सल्य योजना की ब्याज दर 9.5% से 10% के बीच है. एनपीएस वात्सल्य योजना की ब्याज दर से जुडी अधिकारी जानकारी आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के देख सकते है.

NPS Vatsalya Scheme Benefits In Hindi
- एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत खाता खोलने से बच्चे को सेवानिवृत्ति के लिए बचत करने में मदद मिलती है और कम उम्र से ही मूल्यवान वित्तीय शिक्षा मिलती है.
- योजना के तहत 18 वर्ष की उम्र पूरी होने पर, खाता स्वतः ही एक नियमित एनपीएस टियर खाते में परिवर्तित हो जाता है, जिससे बिना किसी अतिरिक्त प्रशासनिक कदम के निवेश की निरंतरता बनी रहती है.
- यह वित्तीय नियोजन और अनुशासन के महत्व को समझाता है, जिससे बच्चे को जीवन भर लाभ मिल सकता है.
- अभिदाता की शिक्षा, विशिष्ट बीमारियों के उपचार, 75% से अधिक विकलांगता, या विनियमों के अंतर्गत अवयस्क अभिदाता के हित में पीएफआरडीए द्वारा निर्दिष्ट कारणों के लिए, अभिभावक को अभिदाता के अंशदान के 25% तक (उस पर मिलने वाले रिटर्न को छोड़कर) आंशिक रूप से खाता खोलने की तिथि से न्यूनतम 3 वर्ष के बाद, अभिदाता के 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक अधिकतम तीन बार निकासी की अनुमति होगी, यह सुविधा घोषणा के आधार पर उपलब्ध कराई जाएगी.
- एनपीएस वात्सल्य योजना बच्चों को छोटी उम्र से ही ज़िम्मेदार वित्तीय योजना और विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन सिखाती है.
- एनपीएस वात्सल्य खाता बच्चे के नाबालिग होने पर ही खोला जाता है, इसलिए इससे सेवानिवृत्ति के समय एक बड़ी धनराशि प्राप्त करने का लाभ मिलता है। इससे बच्चों में बचत की शुरुआती आदतों पर भी ज़ोर पड़ता है और उन्हें अच्छे रिटर्न पाने के लिए जीवन में जल्दी निवेश शुरू करने के लिए प्रेरित किया जाता है.
NPS Vatsalya Scheme Eligibility Criteria
- आवेदक भारत का मूल निवासी नागरिक होना चाहिए.
- 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए पात्र है.
- यदि अभिभावक न्यायालय द्वारा नियुक्त किया गया है, तो उसे अभिभावकत्व की पुष्टि करने वाले न्यायालय के आदेश की एक कॉपी और e-KYC दस्तावेज़ जमा करने होंगे.
- यह खाता नाबालिग के नाम पर उसके प्राकृतिक या कानूनी अभिभावक द्वारा खोला जाना चाहिए, क्योंकि वे खाते का संचालन केवल नाबालिग के लाभ के लिए करेंगे.
- अभिभावक को पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) की आवश्यकताओं के अनुसार केवाईसी मानदंडों का पालन करना होगा.
NPS Vatsalya Scheme 2025 Documents Required
- अभिभावक का आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस.
- नाबालिग का जन्म तिथि प्रमाण (अर्थात, नाबालिग का जन्म प्रमाण पत्र, संबंधित राज्यों के उच्चतर माध्यमिक बोर्ड, आईसीएसई, सीबीएसई आदि द्वारा जारी स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र/मार्कशीट और नाबालिग का पासपोर्ट आदि).
- बैंक प्रमाण की स्कैन की गई प्रति (केवल एनआरआई/ओसीआई ग्राहकों के लिए लागू).
- विदेशी पते के प्रमाण की स्कैन की गई प्रति (केवल ओसीआई ग्राहकों के लिए लागू).
- पासपोर्ट की स्कैन की गई प्रति (केवल एनआरआई ग्राहकों के लिए लागू).
- अभिभावक के हस्ताक्षर.
NPS Vatsalya Scheme 2025 Apply Online - Step by Step Online Application Process
- सबसे पहले आपको एनपीएस ट्रस्ट की वेबसाइट https://npstrust.org.in पर जाना होगा.
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- वेबसाइट के होम पेज पर "Open NPS Vatsalya" का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें.
- नए पेज में सब्सक्राइबर को उस पेज पर भेजा जाएगा, जहाँ तीन सीआरए में से किसी एक को चुना जा सकता है.

- यहाँ पर सीआरए चुनने पर, सब्सक्राइबर को नाबालिग और अभिभावक का मूल विवरण दर्ज करना होगा और ओटीपी प्रमाणीकरण पूरा करना होगा.
- इसके बाद अभिभावक का केवाईसी विवरण जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और फोटो यूआईडीएआई डेटाबेस या सीईआरएसएआई डेटाबेस से प्राप्त किया जाएगा और बाकी विवरण भरने होंगे. नाबालिग की जन्मतिथि का प्रमाण अपलोड करना होगा.

- अब आपको एफएटीसीए विवरण और घोषणा दर्ज करनी होगी और निवेश विकल्प का चुनाव करना होगा.
- अब आपको ईमेल और मोबाइल नंबर के माध्यम से ओटीपी प्रमाणीकरण के माध्यम से विवरणों का सत्यापन करना होगा.
- इसके बाद आपको कम से कम 1000 रुपये की शुरूआती योगदान राशि जमा करनी होगी.
- अंत में सफल भुगतान के बाद PRAN जनरेट किया जाएगा.
- इस तरह से आप NPS Vatsalya Online Account Open कर सकेगें.
एनपीएस वात्सल्य खाता कैसे खोलें - Offline
आप एनपीएस वात्सल्य खाता खोलने के लिए पीएफआरडीए द्वारा पंजीकृत किसी भी पॉइंट ऑफ प्रेजेंस (पीओपी) पर भी जा सकते हैं, जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी बैंक, आरआरबी, पेंशन फंड और ब्रोकर आदि में जाकर के एनपीएस वात्सल्य योजना का खाता खुलवा सकता है.
NPS Vatsalya Scheme 2025 Important Download & Links
Action Name | Download Links |
---|---|
PFRDA Website | https://www.pfrda.org.in/ |
Guideline | https://www.pfrda.org.in/myauth/admin/showimg.cshtml?ID=3236 |
Scheme Flyers | https://www.pfrda.org.in/myauth/admin/showimg.cshtml?ID=3234 |
FAQs | https://www.pfrda.org.in/myauth/admin/showimg.cshtml?ID=3239 |
NPS Trust Website | https://npstrust.org.in/open-nps-vatsalya |
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में NPS Vatsalya Scheme 2025 How to Apply Online, Account Open Online In Hindi, Calculator, Benefits, Eligibility, Documents And PDF Details आदि से जुडी जानकारी को दिया गया है. जिससे आप आसानी से NPS Vatsalya Scheme 2025 के तहत खाता खुलवाकर के निवेश कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई NPS Vatsalya Scheme 2025 से जुडी जानकारी पसद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करे.
NPS Vatsalya Scheme 2025 How to Apply Online, NPS Vatsalya Calculator, NPS Vatsalya scheme PDF, NPS Vatsalya scheme apply online, NPS Vatsalya scheme: how to apply, NPS Vatsalya scheme interest Rate, NPS Vatsalya scheme launch date, NPS Vatsalya scheme tax benefit, NPS Vatsalya Scheme in Post Office