नए राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ || New Ration Card Form PDF Download Rajasthan
राजस्थान के नागरिक जो नए राशन कार्ड बनवाना चाहते है उनके लिए बता देते है की नए राशन कार्ड बनवाने के लिए एक आवेदन फॉर्म भरकर वह फॉर्म ऑनलाइन करना होता है वह राशन कार्ड फॉर्म पीडीऍफ़ आप यहा से डाउनलोड कर सकते है राशन कार्ड बनाने के लिए कुछ दस्तावेज की भी जरूरत होती है वह भी कोनसे होते है यहा निचे बताया गया है तो अगर आपका भी राशन कार्ड नहीं बना हुआ है तो निचे दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करके और उस फॉर्म को ऑनलाइन अपलोड करके अपना Ration Card बनवा सकते है |

राशन कार्ड परिवार एक पहचान कार्ड होता है जिसमे परिवार के सभी सदस्यों के नाम होते है Rajasthan में अब यह सभी सुविधाए ऑनलाइन की गई है जिसमे राशन कार्ड बनवाना आदि साथ में राशन कार्ड बनवाकर आप अपने राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा के साथ जोड़ सकते है जिसके बाद आपको प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहू सरकार की और से मिलता है |
Ration Card Form PDF Download
Rajasthan के नागरिक जो अपना नया राशन कार्ड बनवाना चाहते है वह इस फॉर्म को डाउनलोड करे और और इस फॉर्म को भरकर e Mitra के माध्यम से या SSO के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करे और अपना राशन कार्ड बनाए |
राशन फॉर्म के साथ लगाए यह कागजात (Documents)
Rajasthan Ration Card फॉर्म के साथ लगने वाले दस्तावेज कागजात इस तरह जो आपको फॉर्म के साथ लगाने होते है |
- मुखिया का आधार कार्ड महिला पुरुष किसी एक का
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड /जन्म प्रमाण पत्र
- परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- मूलनिवास प्रमाण पत्र
यह राजस्थान में राशन कार्ड बनवाने के लिए मुख्य दस्तावेज जो राशन कार्ड बनवाने के लिए चाहिय इसके अलावा भी स्थिति के अनुसार राशन कार्ड बनाए जाते है और उसके अनुसार डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है
राशन कार्ड NOC प्रमाण पत्र
NOC राशन कार्ड बनवाने में चाहिय होती है उस समय जब नए राशन कार्ड बनवाते है क्यों की जब आप नया राशन कार्ड बनवाते है जैसे कोई दो परिवार अलग होते है तो पहले जो सामिल राशन कार्ड होता है उससे दुसरे परिवार के सदस्यों के नाम पुराने राशन कार्ड से हटवाना होता है जब नाम हटता है तो एक प्रमाण पत्र जारी होता है उसे NOC कहते है वह सरकार द्वारा ही जारी किया जाता है इन सदस्यों के नाम इस राशन कार्ड हटा दिए है अब यह नया राशन कार्ड बनवा सकते है
नए राशन कार्ड बनवाने की पूरी प्रोसेस
नया राशन कार्ड बनवाने के लिए राजस्थान में यह प्रोसेस है अगर पहले किसी राशन कार्ड में नाम है तो उस राशन कार्ड से नाम हटवाना होगा जिसके बाद NOC मिलेगा जिसे प्राप्त करे उसके बाद नया फॉर्म जो ऊपर दिया गया है यह फॉर्म भरकर और इसके साथ सभी दस्तावेज लगाकर e Mitra के माध्यम से फॉर्म को ऑनलाइन करवाए और आपका नया राशन कार्ड बन जायगा यह ऑनलाइन प्रोसेस होती है जो बहुत ही आसान है इसके कुछ समय लग सकता है 15 से 30 दिन का जिसमे आपका नया राशन कार्ड बनकर तैयार हो जाता है |