KCC Loan लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म - New KCC Loan Form PDF Download

by: Lalchand » Published: 2025-08-16

किसान भाइयो के लिए KCC Loan लेने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी आवेदन फॉर्म जिसके माध्यम से किसान KCC लोन ले सकते है जिन किसानो के नाम पर जमीं है वह किसान अपनी जमीन पर कम ब्याज पर लोन ले सके इसके लिए इस फॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है KCC Loan जिसे किसान क्रेडिट कार्ड लोन कहते है जो सिर्फ किसानो को मिलता है और इस लोन बहुत कम ब्याज लगता है और यह लोन सिर्फ उन किसानो को दिया जाता है जिन किसानो के नाम पर जमीन होती है और जिन किसानो की आयु 18 वर्ष से अधिक होती है उन किसानो को उनकी जमीन पर लोन मिलता है केसीसी लोन लेने के लिए इस फॉर्म का इस्तेमाल करे यह New Kcc Loan Form है 

New KCC Loan Form PDF Download

KCC Loan Form PDF Download

जिन किसान भाइयो को केसीसी लोन लेना है वह किसान भाई इस निचे दिए गए नए kcc Form को डाउनलोड करके इसके माध्यम से लोन ले सकते है साथ में इस kcc form के साथ किसान भाईयो को कुछ कागजात ही लगाने होंगे जैसे जमीन की जमाबंदी गिरदावरी आदि दस्तावेज लगाने है जिनकी सूचि भी यहा निचे दी गई है इस पीडीऍफ़ फॉर्म में आपको दो पेज मिलेंगे पहला सिर्फ इन्फो पेज है और इसमें जो दूसरा पेज है वह फॉर्म जिसे किसान को भरकर बैंक में जमा करवाना है तो यह निचे वाला फॉर्म डाउनलोड कर सकते है 

New KCC Loan Form PDF Download

New KCC Loan Form से कितना लोन मिलेगा

इस फॉर्म के माध्यम से किसान भाई 3 लाख रूपए तक लोन ले सकते है पर ध्यान देने वाली बात यह है की KCC Loan की राशी किसान के पास कितनी जमीन है उसके अनुसार लोन मिलता है और जिस क्षेत्र से किसान लोन लेता है और जिस क्षेत्र में किसान की जमीन होती है उसके अनुसार लोन राशी बैंक द्वारा दी जाती है |

केसीसी लोन पर कितना ब्याज लगेगा

किसानो को kcc लोन का सबसे बड़ा फायदा ब्याज होता है जो बहुत कम 70 पैसे से 80 पैसे ब्याज लगता है और अगर किसान समय पर kcc लोन वापस भरता रहता है तो किसान को सरकार की और से 30 से 40 पैसे ब्याज दर में छुट मिलती है जो सरकार द्वारा  सब्सिडी के रूप में किसान को मिलती है जिससे किसान को kcc loan पर 30 से 40 पैसे की ब्याज दर ही  चुकानी होती है इसी लिय किसानो के लिए यह लोन एक सस्ता लोन होता है |

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व दस्तावेज जानें - PM Vikas Bharat Rozgar Yojana Apply Online

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व दस्तावेज जानें - PM Vikas Bharat Rozgar Yojana Apply Online

kcc Loan फॉर्म के साथ लगाय यह कागजात (डॉक्यूमेंट)

जब किसान भाई kcc (Kisan Credit Card) loan के लिए बैंक में जाए तो किसान भाइयो को इन दस्तावेजो की जरूरत होगी जिनकी लिस्ट यहा दी गई है जिनमे से किसानो के पास जो दस्तावेज है वह फॉर्म के साथ जोड़े |

  • किसान भाई का आधार कार्ड जिसके नाम पर जमीन है |
  • भरा हुआ फॉर्म जो ऊपर पीडीऍफ़ में है 
  • जमीन की जमाबंदी / खतोनी / 
  • जमीन का नक्शा (जो पटवारी या गिरदावर या ऑनलाइन भी मिलता है)
  • जमीन की गिरदावरी (यह भी कुछ राज्यों में ऑनलाइन निकाली जा सकती है या पटवारी या गिरदावर से प्राप्त करे)
  • किसान भाई का 2 फोटो पासपोर्ट साइज़ 

यह दस्तावेज यानी कागजात है जिनको kcc loan के साथ लगाकर kcc Loan लिया जा सकता है अगर बात करे की kcc लोन लेने के लिए पात्रता क्या होती है तो इसके लिए यही पात्रता की किसान की आयु 18 वर्ष हो और किसान के नाम पर खेती करने के लिए जमीन होनी चाहिय जितनी जमीन होगी उसके अनुसार बैंक लोन देगा |

पोस्ट का सार

kcc Loan है वह किसान की खेती जमीन पर मिलने वाला लोन है लेकिन भारत कृषि प्रदान देश है इसी लिय किसानो को कम ब्याज पर लोन मिल सके इसके लिए kisan Credit Card Loan के नाम से सरकार द्वारा यह योजना है जिसके आदेश सभी बैंको को है की तह किसानो से सरकार द्वारा तय राशी तक ही ब्याज ले सकते है