Nal Jal Yojana Shikayat Number - नल जल योजना का शिकायत कहां करें

by: Lalchand » Published: 2025-09-30

Nal Jal Yojana Shikayat Number - नमस्कार दोस्तों, बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी घरो में स्वच्छ पिने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए हर घर नल जल योजना चला रही है इसमें बहुत सारे लोगो को शिकायत है जैसे पिने नही पहुंच रहा है पानी पाइप लाइन में दिक्कत है इस प्रकार की शिकायतों का निवारण करने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार सरकार ने नल जल योजना का शिकायत नंबर जारी किया है.

Nal Jal Yojana Shikayat Number

इसी लिए अगर आपको नल-जल में दिक्कत है तो ऐसे में शिकायत जलापूर्ति समस्या के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा जारी किये गए शिकायत नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है इसके आलावा नल जल योजना की शिकायत आप इसके शिकायत टोल फ्री नंबर, व्हाट्सएप या मोबाइल ऐप के माध्यम से कर सकते हैं.

Nal Jal Yojana Shikayat Number

शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 18001231121 और 18003451121 पर कॉल कर सकते हैं. बिहार सरकार की हर घर नल-जल योजना के अंतर्गत अगर किसी घर में पानी की सप्लाई की समस्या है, पाइपलाइन खराब है या अन्य तकनीकी गड़बड़ी है, तो लोग सीधे अपनी शिकायत नल जल योजना के लिए जारी टोल फ्री नंबर 18001231121 और 18003451121 पर कॉल कर सकते हैं.

इसके अलावा, 8544429024 पर WhatsApp या SMS भी कर सकते हैं. आप बिहार ऐप डाउनलोड करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इन नंबरों पर समस्या से संबंधित वीडियो या फोटो भी भेजे जा सकते हैं. विभाग ने शिकायत निवारण के लिए यह नई सुविधा शुरू की है, ताकि जलापूर्ति में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.

बिहार वस्त्र सहायता योजना फॉर्म PDF 2025 - Bihar Vastra Sahayata Yojana Form PDF In Hindi

बिहार वस्त्र सहायता योजना फॉर्म PDF 2025 - Bihar Vastra Sahayata Yojana Form PDF In Hindi

बिहार मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना : आवेदन प्रक्रिया - लाभ व पात्रता जानें - Gramin Peyjal Nishchay Yojana

बिहार मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना : आवेदन प्रक्रिया - लाभ व पात्रता जानें - Gramin Peyjal Nishchay Yojana

नल जल योजना का शिकायत कहां करें 

अगर आप भी बिहार सरकार की नल जल योजना से समन्धित कोई शिकायत करना चाहते है लेकिन आपको बता नही है की आप नल जल योजना का शिकायत कहां करें ? तो आपको बता दूँ, नल जल योजना की शिकायत करने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार सरकार द्वारा शिकायत नंबर जारी किया गया है. इसी लिए आप नल जल योजना की शिकायत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर / टोल फ्री नंबर 18001231121 और 18003451121 पर कॉल कर सकते हैं इसके अलावा, 8544429024 पर WhatsApp या SMS भी कर सकते हैं. 

Nal Jal Yojana Shikayat Number (नल-जल योजना शिकायत नंबर)

  • टोल फ्री नंबर - 1800-123-1121
  • टोल फ्री नंबर - 1800-345-1121
  • WhatsApp / SMS नंबर - 8544429024

नल जल योजना की शिकायत कैसे करें 

नल जल योजना बिहार के तहत शिकायत करने के अलग अलग तरीके है जिसमे आप शिकायत नंबर से, ऑनलाइन ऑफिसियल पोर्टल पर या एप्प डाउनलोड करके शिकायत कर सकते है.

  • व्हाट्सएप नंबर – लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर भी उपलब्ध है (जिलेवार अलग हो सकता है).
  • मोबाइल ऐप – लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार (PHED Bihar) का ऐप डाउनलोड करके भी शिकायत दर्ज की जा सकती है.
  • ऑनलाइन पोर्टल – हर घर नल-जल योजना पोर्टल https://phed.bih.nic.in पर जाकर भी समस्या बताई जा सकती है.

शिकायत दर्ज होने के बाद विभाग की टीम आपके क्षेत्र में भेजी जाती है ताकि समस्या का समाधान किया जा सके

Nal Jal Yojana Helpline Number / Toll Free Number

बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने नल जल योजना के तहत प्राप्त शिकायत निवारण के लिए यह नई सुविधा शुरू की है, ताकि जलापूर्ति में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. अगर आपके भी गांव में नल जल की आपूर्ति बाधित है, तो अब आप इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर, व्हाट्सएप या मोबाइल ऐप के माध्यम से कर सकते हैं, शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 18001231121 और 18003451121 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा, 8544429024 पर व्हाट्सएप या एसएमएस भी कर सकते हैं.