नल कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र राजस्थान PDF Download | Nal Connection Form PDF Download Rajasthan

by: Lalchand » Published: 2025-10-06

Nal Connection Form PDF Download Rajasthan - नमस्कार दोस्तों, अगर आप राजस्थान के रहने वाले है और अपने घर पर नया नल कनेक्शन लेना चाहते है तो ऐसे में आपको राजस्थान नल कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र PDF भरके समन्धित कार्यालय में जमा करवाना होगा. राजस्थान सरकार द्वारा नल कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र PDF Download करने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करवा रखा है.

Nal Connection Form PDF Download Rajasthan

राजस्थान सरकार ने राज्य के नागरिकों को स्वच्छ जल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए नल कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से शुरू किया है. यदि आप भी अपने घर में नया नल कनेक्शन लगवाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए Nal Connection Form PDF Rajasthan की आवश्यकता होगी. आपको इस आर्टिकल में निचे नल कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र राजस्थान PDF Download का लिंक दिया गया है.

नल कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र PDF Rajasthan

राजस्थान में नया नल कनेक्शन लेने के लिए नागरिकों को ऑनलाइन पोर्टल या जलदाय विभाग कार्यालय के माध्यम से आवेदन करना होता है. इसके लिए सबसे पहले आवेदक को Nal Connection Application Form PDF Download करके उसमें अपनी पूरी जानकारी भरनी होती है. फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर, उसे ई मित्र सेंटर या जलदाय विभाग कार्यालय में जमा करना होता है. 

आप नीचे दिए लिंक से आप नल कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र PDF डाउनलोड कर सकते हैं. आपको इस लेख में नल कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र राजस्थान PDF Download कैसे करें, Nal Connection Form PDF Download Rajasthan, नया नल कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कैसे करें, पात्रता, दस्तावेज, और शुल्क से संबंधित सारी जानकारी को बताने वाला हूँ.

PM Kisan 21th Instalment Date 2025 - पीएम किसान योजना 21वीं किस्त दीपावली से पहले आएगी, जान लो आपको मिलेगी या नहीं

PM Kisan 21th Instalment Date 2025 - पीएम किसान योजना 21वीं किस्त दीपावली से पहले आएगी, जान लो आपको मिलेगी या नहीं

SBI बैंक खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी: खाते में सीधे आएंगे ₹1 लाख, तुरंत देखें जमा सूची में अपना नाम

SBI बैंक खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी: खाते में सीधे आएंगे ₹1 लाख, तुरंत देखें जमा सूची में अपना नाम

Nal Connection Form PDF Download Rajasthan

Form Nameनया जल नल कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र
Form PDF In HindiDownload Here
Form PDF In EnglishDownload Here
Form TypePDF Format
Form SizeCell
Fees500 रूपये

नल कनेक्शन हेतु आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट आकार फोटो
  • नया कनेक्शन आवेदन पत्र पीडीएफ फॉर्म
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC)

Nal Connection Form PDF Download Rajasthan

 

Nal Connection Form PDF Download Rajasthan

नया नल कनेक्शन हेतु आवेदन शुल्क / Fee

  • राजस्थान में नया नल कनेक्शन लेने के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपये रखा गया है.
  • यह शुल्क फॉर्म जमा करते समय रसीद सहित जमा करवाना होता है.
  • रसीद मिलने के बाद ही आपका आवेदन विभाग में दर्ज किया जाता है.

नया नल कनेक्शन हेतु आवेदन कैसे करें? / New Tap Connection Apply

राजस्थान में आप नया नल कनेक्शन लेने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें. -

  • सबसे पहले आपको Nal Connection Form PDF Download करें और प्रिंट आउट निकालें.
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी सही सही भरें.
  • इसके बाद फॉर्म के साथ में ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज की कॉपी को अटेच कर लेना है.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों को अपने नजदीकी ई-मित्र सेंटर में जमा करें.
  • इसके आलावा आप स्वयं राजस्थान SSO ID Portal पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.
  • ऑफलाइन आवेदन करने के इच्छुक आवेदक अपने क्षेत्र के जलदाय विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं.

Nal Connection Form Pdf Rajasthan - Important Links

Documents NameLinks
नया नल कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र फॉर्म PDFDownload Hare
Nal Connection Form Pdf Rajasthan In HindiDownload Hare

Nal Connection Form Pdf, नया नल कनेक्शन हेतु आवेदन कैसे करें, नया नल कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र फॉर्म PDF, Nal connection form pdf rajasthan online, नल कनेक्शन फॉर्म pdf, नल कनेक्शन फॉर्म pdf rajasthan, नल कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र MP, Pani connection ke liye application Form, नल कनेक्शन कटवाने हेतु आवेदन पत्र, नल कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र, नल कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र cg, जल प्रमाण पत्र pdf, Pani connection ke liye application online, Nal Connection Form Pdf Rajasthan,