Mukhyamantri Vayoshri Yojana Apply Online 2025: वयोश्री योजना फॉर्म PDF, कागदपत्रे, Last Date @cmvayoshree

by: Lalchand » Published: 2025-06-30

Mukhyamantri Vayoshri Yojana 2025 Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के वरिष्ट नागरिकों के हित में नई योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम सरकार ने मुख्यमंत्री वयोश्री योजना रखा है. इस योजना के तहत राज्य के सभी वरिष्ट नागरिकों को आर्थिक सहायता के साथ बुढ़ापे में काम आने वाली किट का निशुल्क वितरण किया जाएगा. सरकार द्वारा इस योजना के तहत उन वरिष्ठ नागरिकों को मदद पहुंचाना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उन्हें बढ़ती उम्र में विभिन्न बीमारियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

Mukhyamantri Vayoshri Yojana

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना 2025

जैसा दोस्तों हम सभी जानते है की बुढ़ापा किसी का भी हो, उसमे अक्सर बहुत सी अलग अलग बिमारियों का सामना करने के साथ साथ अगर वित्तीय स्थिति ठीक नही है तो अपनी रोज्मरा की जिन्दगी जीने के लिए भी दुसरो पर निर्भर रहना पड़ता है इसी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है जिसकी तहत राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने 3000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से Mukhyamantri Vayoshri Yojana 2025 की शुरुआत की गई है. 

इस योजना को महाराष्ट्र सरकार द्वारा 16 फरवरी 2024 को पूर्ण रूप से लागु करते हुए शुरुआत की गई थी. Mukhyamantri Vayoshri Yojana के तहत, 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग नागरिकों को 3000 रुपये प्रति माह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. योजना के तहत जो बुजुर्ग शारीरिक रूप से अपंग हैं, उन्हें सरकार द्वारा चलने, देखने और सुनने में मदद करने वाले उपकरण भी दिए जाते हैं. यह राशि सरकार द्वारा DBT के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाती है.

Mukhyamantri Vayoshri Yojana 2025 Maharashtra के बारे में जानकारी 

योजना का नामMukhyamantri Vayoshri Yojana Maharashtra
इनके द्वारा लांच की गई महाराष्ट्र सरकार द्वारा
कब शुरुआत की गई5 फरवरी 2024
बजट के तहत मंजूर की गई राशीसालाना 480 करोड़ रूपये
लाभार्थीराज्य के बुजुर्ग नागरिक
योजना का उदेश्यराज्य के वर्रिष्ठ नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
आर्थिक सहायता राशी3000 रूपये
आवेदन की प्रकिर्याऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://cmvayoshree.mahait.org/
Form PDF / अर्ज करा PDFDownload PDF Hare
User Manual PDFDownload
GR PDFDownload

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री वयोश्री योजना 2025 का उदेश्य / Objective

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना 2025 को शुरू करने के पीछे महाराष्ट्र का एकमात्र उदेश्य राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करना है. यह योजना विशेष रूप से उन बुजुर्गों के लिए शुरू की गई है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है. योजना के तहत इन्हें न केवल आर्थिक सहायता दी जाती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु आवश्यक सहायक उपकरण भी उपलब्ध कराए जाते हैं. Vayoshri Yojana 2025 के अंतर्गत पात्र बुजुर्गों को प्रति माह 3000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. साथ ही, शारीरिक रूप से असहाय वरिष्ठ नागरिकों को चलने की छड़ी, हियरिंग एड, चश्मे जैसे सहायक उपकरण भी दिए जाते हैं, जिससे उनका दैनिक जीवन अधिक सहज और सम्मानजनक बन सके.

TAFCOP Portal Login 2025 | टैफकॉप पोर्टल - आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें @tafcop.dgtelecom.gov.in Aadhar Card

TAFCOP Portal Login 2025 | टैफकॉप पोर्टल - आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें @tafcop.dgtelecom.gov.in Aadhar Card



वयोश्री योजना महाराष्ट्र के लाभ / Benefits

  • मुख्यमंत्री वयोश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. 
  • इस योजना के तहत 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के जरूरतमंद बुजुर्गों को प्रतिमाह 3000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. 
  • योजना के तहत दिव्यांग या शारीरिक रूप से असमर्थ बुजुर्गों को चलने, देखने व सुनने में सहायता करने वाले उपकरण जैसे कि बैसाखी, चश्मा, श्रवण यंत्र आदि मुफ्त में उपलब्ध कराए जाते हैं. 
  • सरकार ने इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को भी बेहद आसान ही बनाया है, जो कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है, जिससे अधिक से अधिक पात्र बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा सकें.
  • योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशी सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

महाराष्ट्र वयोश्री योजना 2025 के लिए जरुरी पात्रता / Required Eligibility

  • आवेदक को महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु कम से कम 65 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
  • इस योजना का लाभ केवल उन वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं है.
  • आवेदक के पास एक सक्रिय बैंक खाता होना आवश्यक है, जो आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.
  • Mukhyamantri Vayoshri Yojana के तहत, 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग नागरिकों को पात्र रखा गया है.

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना महाराष्ट्र कागदपत्रे / Required Documents

  • आधार कार्ड 
  • बैंक खाता की पासबुक 
  • मोबाइल नंबर 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • स्वघोषण प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • ई मेल आईडी 
  • राशन कार्ड 

आप उपर दिए गए दस्तावेज से वयोश्री योजना 2025 के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन करने से पहले इन सभी डॉक्यूमेंट को तैयार रखना है.

नव्या योजना 2025: 10वीं पास बेटियों को मिलेगा कौशल विकास का परीक्षण, जाने लाभ और पात्रता की पूरी जानकारी - Navya Yojana

नव्या योजना 2025: 10वीं पास बेटियों को मिलेगा कौशल विकास का परीक्षण, जाने लाभ और पात्रता की पूरी जानकारी - Navya Yojana



Mukhyamantri Vayoshri Yojana Apply Online कैसे करें 

महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री वयोश्री योजना के लिए आवेदन की प्रकिर्या को अब ऑनलाइन भी शुरू कर दिया है इसके लिए सरकार ने Mukhyamantri Vayoshri Yojana की Official Website - https://cmvayoshree.mahait.org लांच कर दी है जिससे आप इस पोर्टल के माध्यम से वयोश्री योजना में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. 

  • सबसे पहले आपको वयोश्री योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://cmvayoshree.mahait.org/ पर जाना होगा. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा, जिसमे आपको निचे लॉग इन फॉर्म दिखाई देगा.

Mukhyamantri Vayoshri Yojana

  • आपको यहाँ पर अपना आईडी पासवर्ड डालकर के केप्चा कोड भरना है और लॉग इन बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने वयोश्री योजना ऑनलाइन फॉर्म खुलकर के आएगा, इसमें मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
  • अब आपको फॉर्म में मांगे गए कागदपत्रे की pdf को साइज अनुसार अपलोड कर देना है और फॉर्म की एक बार पुन जाँच कर लेनी है.
  • इसके बाद फॉर्म को ऑनलाइन जमा करा देना है और पंजीकरण सख्या का स्क्रीन शॉट लेकर के रखना है, ताकि भविष्य में स्थिति की जाँच की जा सके.
  • इस प्रकार से आप वयोश्री योजना के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें Offline

वयोश्री योजना महाराष्ट्र के लिए सरकार ने आवेदन की प्रकिर्या को ऑफलाइन भी रखा है जिससे अगर आप ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है तो ऐसे में आप ऑफलाइन फॉर्म भरके भी जमा करा सकते है. 

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री वयोश्री योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.  
  • यहाँ से वयोश्री योजना का फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकालें. 
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरनी है. 
  • इसके बाद फॉर्म के साथ में जरुरी दस्तावेज की कॉपी को अटेच कर लेना है. 
  • फॉर्म भरने के बाद अपने नजदीकी समाज कल्याण विभाग के कार्यलय में जाकर के जमा करा देना है. 
  • इस प्रकार से आप वयोश्री योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकेगें.

आप उपर दी गई प्रकिर्या को फोल्लो करने के बाद आसानी से ऑफलाइन वयोश्री योजना का फॉर्म भर सकते है साथ ही इस योजना के बारे में समाज कल्याण विभाग के किसी अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर सकते है.

राजस्थान पालनहार योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन : Form PDF, स्टेटस, दस्तावेज व पात्रता - Palanhar Yojana

राजस्थान पालनहार योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन : Form PDF, स्टेटस, दस्तावेज व पात्रता - Palanhar Yojana



मुख्यमंत्री वयोश्री योजना Form PDF Download कैसे करें

वयोश्री योजना महाराष्ट्र के लिए सरकार ने आवेदन की प्रकिर्या को ऑफलाइन भी रखा है जिससे अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए तरीके से वयोश्री योजना Form PDF Download कर सकते है.

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री वयोश्री योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए "वयोश्री योजना अर्ज करा PDF" पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने मुख्यमंत्री वयोश्री योजना Form PDF फोर्मेंट में खुलेगा.
  • यहाँ से आप फॉर्म को Download के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है या सीधे प्रिंट आउट निकाल सकते है.
  • इस तरह से आप निशुल्क सीधे वेबसाइट से वयोश्री योजना महाराष्ट्र अर्ज PDF Download कर सकेगें.

वयोश्री योजना का फॉर्म pdf डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें - Download PDF

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Status Check कैसे करें 

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Status Check

  • स्टेटस फॉर्म में आपको Registration Number या Mobile Number का चयन करके नंबर दर्ज करना है. 
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालकर के "Get Mobile OTP" पर क्लिक करना है. 
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करके Check Status पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री वयोश्री योजना के आवेदन की स्थिति आ जाएगी. 
  • इस प्रकार से आप वयोश्री योजना स्टेटस का विवरण चेक कर सकते है.

मुख्यमंत्री वयोश्री योजना GR PDF Download कैसे करें 

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री वयोश्री योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर "शासन निर्णय" के लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने वयोश्री योजना GR PDF में खुलकर के सामने आयेगी.
  • यहाँ से आप Download पर क्लिक करके GR PDF Download कर सकती है.

दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में मुख्यमंत्री वयोश्री योजना के बारे में पूरी जानकारी को अच्छे से बताया है जिससे आप वयोश्री योजना से जुडी पूरी जानकारी को अच्छे से समझ में आ गई होगी, लेकिन फिर आपके मन में वयोश्री योजना महाराष्ट्र से जुडी कोई जानकारी चाहिए या कोई सवाल है तो ऐसे में आप हमने निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.