Mukhyamantri Mahila Nirman Shramik Samman Yojana 2025 Online Registration - मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना Form PDF, दस्तावेज व पात्रता जानें
Mukhyamantri Mahila Nirman Shramik Samman Yojana 2025 - नमस्कार दोस्तों, हरियाणा सरकार राज्य के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (HBOCWWB), श्रम विभाग, हरियाणा सरकार में पंजीकृत महिला श्रमिकों के लिए नई योजना शुरू की गई है इस योजना का नाम मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना रखा गया है.

मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना के तहत ऐसी श्रमिक महिलाएं जो बोर्ड में 1 साल या इससे अधिक समय से पंजीकृत सदस्य है उन्हें योजना के तहत साड़ी, सूट, चप्पल, रेनकोट, छाता, सैनिटरी नैपकिन और रसोई के बर्तन आदि खरीदने के लिए 5100 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. योजना के तहत हर साल आप अपना श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करके हर साल लाभ प्राप्त कर सकती है.
मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना क्या है ?
हरियाणा श्रमिक विभाग द्वारा राज्य के असंगठित क्षेत्र की श्रेणी में आने वाले श्रमिकों के लिए लेबर कार्ड योजना की शुरुआत की गई है जिसे श्रमिक कार्ड / मजदूरी कार्ड और लेबर कार्ड के नाम से जाना जाता है. इस योजना के मुताबिक श्रमिकों को लेबर डिपार्टमेंट हरियाणा में अपना पंजीकरण करवाना होता है इसके बाद श्रम विभाग हरियाणा की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है इन्ही में से मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना (HBOCWWB) एक है.
अगर आप भी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (HBOCWWB), श्रम विभाग, हरियाणा सरकार में पंजीकृत महिला श्रमिक है तो आप ऐसे में मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है. इस आर्टिकल में हम आपको मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना क्या है, ऑनलाइन आवेदन, उदेश्य, लाभ, दस्तावेज, पात्रता और मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना Form PDF Download के बारे में पूरी जानकारी को बताया गया है.
Mukhyamantri Mahila Nirman Shramik Samman Yojana 2025 - Key Details In Hindi
योजना का नाम | मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना |
---|---|
इनके द्वारा शुरू | हरियाणा सरकार द्वारा |
कब शुरू हुई | 2016 |
उदेश्य | महिला श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | बोर्ड में पंजीकृत महिला श्रमिक |
समन्धित विभाग | भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (HBOCWWB), श्रम विभाग, हरियाणा सरकार |
वित्तीय सहायता राशी | 5100 रूपये |
आवेदन प्रकिया | Online and Offline Application |
आवेदन पत्र PDF | Download |
Official Website | https://hrylabour.gov.in/bocw/ |
मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना 2025 का उदेश्य
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य की श्रमिक महिलाओं को अपने दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी सामग्री खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के उदेश्य वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के बोर्ड में 1 वर्ष या इससे अधिक सदस्यता रखने वाली पंजीकृत महिला श्रमिकों प्रत्येक वर्ष उनकी सदस्यता के नवीनीकरण के समय साड़ी, सूट, चप्पल, रेन-कोट, छाता, रब्बड़ मैट्रेस, कीचन के बर्तन एवं स्वास्थ्यप्रद नैपकीन आदि खरीदने के लिए बोर्ड द्वारा 5100 रूपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. यानि Mukhyamantri Mahila Nirman Shramik Samman Yojana 2025 का लाभ उठाने के लिए पंजीकृत महिला कामगार की एक वर्ष की नियमित सदस्यता आवश्यक है.
मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना में कितना पैसा मिलता है ?
हरियाणा श्रम विभाग द्वारा महिला श्रमिकों को हर साल सदस्यता नवीनीकरण करवाते समय मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना के तहत साड़ी, सूट, चप्पल, रेन-कोट, छाता, रब्बड़ मैट्रेस, कीचन के बर्तन एवं स्वास्थ्यप्रद नैपकीन आदि खरीदने के लिए बोर्ड द्वारा 5100 रूपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. योजना की तहत मिलने वाली यह वित्तीय सहायता राशी महिलाओं को एकमुश्त सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है.
मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना के लाभ
- योजना के तहत महिलाओं को साड़ी, सूट, चप्पल, रेन-कोट, छाता, रब्बड़ मैट्रेस, कीचन के बर्तन एवं स्वास्थ्यप्रद नैपकीन आदि खरीदने के लिए बोर्ड द्वारा 5100 रूपये की वित्तीय सहायता दी जाती है.
- इस योजना का लाभ पंजीकृत महिला कामगार को प्रत्येक वर्ष उसके सदस्यता के नवीनीकरण पर दिया जाएगा.
- योजना की तहत मिलने वाली यह वित्तीय सहायता राशी महिलाओं को एकमुश्त सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है.
- योजना के तहत वित्तीय सहायता राशी मिलने से उन्हें किसी पर निर्भर नही होना पड़ेगा, वो स्वय अपनी जरुरतो को पूरा कर सकेगी.
हरियाणा मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना की पात्रता
- आवेदक हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- इस योजना का लाभ केवल बोर्ड में पंजीकृत श्रमिक महिलाओं को मिलेगा.
- आवेदक भवन या निर्माण कार्य में लगी महिला होनी चाहिए.
- आवेदकों को हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकृत होना चाहिए.
- पंजीकृत महिला कर्मचारी के पास न्यूनतम एक वर्ष की नियमित सदस्यता होनी चाहिए.
- इस योजना का लाभ पंजीकृत महिला कामगार को प्रतिवर्ष उसकी सदस्यता के नवीनीकरण पर दिया जाएगा.
- आवेदक महिला का बैंक खाता होना चाहिए, जो उसके आधार कार्ड से लिंक हों.
मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक महिला का आधार कार्ड
- महिला का श्रमिक कार्ड / मजदूरी डायरी
- योजना में शामिल वस्तुओं को खरीदने का बिल
- बैंक खाता की पासबुक
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- मोबाइल नंबर
- स्व-घोषणा पत्र - यहाँ से डाउनलोड करें - https://storage.hrylabour.gov.in/uploads_new_2/bocw/scheme_undertaking/1722497519.pdf
- ईमेल आईडी
- योजना का आवेदन फॉर्म
Mukhyamantri Mahila Nirman Shramik Samman Yojana 2025 Online Apply कैसे करे
मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना (HBOCWWB) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया को लागु किया गया है आप अंत्योदय-सरल पोर्टल पर जाकर के योजना के लिए आवेदन कर सकेगें, लेकिन आपको इसके लिए अंत्योदय-सरल पोर्टल पर स्वय का पंजीकरण करना होगा, इसके बाद आवेदन कर सकेगें. आप निचे दिए गए अंत्योदय-सरल पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना ऑनलाइन आवेदन के आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकेगें.
Apply for the scheme: Registration Process on Antyodaya-Saral Portal:
- सबसे पहले आवेदक को अंत्योदय-सरल पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपके सामने पोर्टल का होम पेज खुलकर के आएगा, जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.
- अगर आप अंत्योदय-सरल पोर्टल पर पहले से पंजीकृत नहीं है, तो आपको पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा.

- अंत्योदय-सरल पोर्टल पर पंजीकरण के लिए, "Forgot Password New user ? Register here" पर क्लिक करें.
- आगे के नये पेज में आपके सामने अंत्योदय-सरल पोर्टल पर पंजीकरण करने का फॉर्म खुलकर के आएगा.

- आपको यहाँ पर फॉर्म में सभी अनिवार्य विवरण जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरके "सबमिट' के बटन पर क्लिक करना होगा.
- सबमिट करने के बाद आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर लॉगिन आईडी प्राप्त होगी.
- इस तरह से अंत्योदय-सरल पोर्टल पर पंजीकरण करने की प्रकिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.
Login to Apply for the Scheme:
- सबसे पहले आवेदक को अंत्योदय-सरल पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपके सामने पोर्टल का होम पेज खुलकर के आएगा, जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- होम पेज पर दिए गए Login Form में आवेदक को अपने क्रेडेंशियल भरने होंगे और 'Login' बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने पोर्टल का डैशबोर्ड खुलकर के आएगा, यहाँ पर “योजना/सेवा सूची” पर क्लिक करें और योजनाओं की एक सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- अब, योजना का चयन करें और “सेवा/योजना के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करें.
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में पूछे गए सभी विवरण भरें और दस्तावेज को अपलोड करने होगें.
- अब आपको SUbmit के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को ऑनलाइन जमा कर देना है.
मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना Form PDF Download कैसे करें
- सबसे पहले भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (HBOCWWB), श्रम विभाग, हरियाणा सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको BOCW Welfare Schemes के सेक्शन में "मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना (धारा 22(1)(h))" के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, इसमें आपको मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना से जुडी जानकारी को बताया गया है.

- यहाँ पर आपको निचे Download पर क्लिक करना है, अब आपके सामने Mukhyamantri Mahila Nirman Shramik Samman Yojana Form PDF प्रारूप में खलेगा.
- यहाँ से आप डाउनलोड पर क्लिक करके मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना Form PDF Download कर सकते है.
- इसके बाद घोषणा पत्र का प्रिंट आउट निकालें और नजदीकी श्रम विभाग के कार्यालय में आवेदन जमा करें.
Mukhyamantri Mahila Nirman Shramik Samman Yojana 2025 - Important Download & Links
Action Name | Action Links |
---|---|
Official Website | Click Hare |
Scheme Details | Click Hare |
Registration | Click Hare |
Online Application Portal | Click Hare |
Application Form PDF | Click Hare |
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में Mukhyamantri Mahila Nirman Shramik Samman Yojana 2025 Online Registration - मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना Form PDF, दस्तावेज व पात्रता से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना Form PDF Download करके आवेदन कर सकते है. अगर इस आर्टिकल में दी गई Mukhyamantri Mahila Nirman Shramik Samman Yojana 2025 Online Registration से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana official website, Mukhyamantri Mahila Samman Yojana Online apply, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना Form PDF, Mukhyamantri mahila samman yojana online registration, Mukhyamantri mahila samman yojana csc login, How To apply for Mukhyamantri Mahila Samman Yojana, Mukhyamantri Samman Yojana,