MP Free Cycle Yojana 2025: मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज व लिस्ट की पूरी जानकारी
MP Free Cycle Yojana List 2025 - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी मध्य प्रदेश राज्य में ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली एक छात्र है और आप सरकारी स्कूलों में कक्षा 6वीं और 9वीं में पढ़ते हैं. तो आपके लिए सीएम मोहन लाल यादव जी द्वारा नई योजना शुरू की गई है इसका नाम मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल योजना 2025 रखा गया है. सरकार ने इस योजना के तहत कक्षा 6वीं और 9वीं में पढाई करने वाली छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण करने की घोषणा की है. हम इस लेख में आपको MP Free Cycle Yojana List 2025, मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, लिस्ट कैसे देखें के बारे में पूरी जानकारी को बताने वाले है.

मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल योजना 2025
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निशुल्क साइकिल योजना 2025 शुरू की गई है. MP Free Cycle Yojana 2025 के अंतर्गत उन छात्रों को साइकिल दी जाएगी जो ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6वीं और 9वीं में पढ़ते हैं और जिनके गांव में स्कूल उपलब्ध नहीं है. छात्रों को अपनी पढ़ाई के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है, ऐसे में यह साइकिल उनके लिए एक बड़ी सहूलियत साबित होगी.
New Update - 10 जुलाई 2025 को राज्य के 15 लाख छात्रों को मिलेगी निशुल्क साइकिल
एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह घोषणा की है कि 10 जुलाई 2025 को राज्य के 15 लाख छात्रों को साइकिल दी जाएगी. यह वितरण उन छात्रों के लिए होगा जो कक्षा 6वीं और 9वीं में नए सत्र में प्रवेश ले चुके हैं. अगर आप भी इसमें शामिल है तो आपको 10 जुलाई को सरकारी स्कूलों में ही सरकार द्वारा निशुल्क साइकिल का वितरण किया जाएगा.
MP Free Cycle Yojana 2025 के बारे में जानकारी
योजना का नाम | मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल योजना |
---|---|
इनके द्वारा शुरू | मुख्यमंत्री मोहन यादव |
साइकिल का वितरण और शुरुआत | 10 जुलाई 2025 |
उदेश्य | छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना |
लाभार्थी | कक्षा 6वीं और 9वीं में नए सत्र में प्रवेश ले चुके छात्र |
कितने छात्रों को मिलेगी फ्री साइकिल | 15 लाख छात्रों को मिलेगी |
आवेदन प्रकिर्या | Online - स्कुल के शिक्षक खुद ही करेगें |
अधिकारिक वेबसाइट | https://shikshaportal.mp.gov.in/ |
मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल योजना 2025 का उदेश्य
एमपी सरकार द्वारा इस योजना को चालू करने के पीछे का उदेश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में मदद करना है यानि जिन बच्चों को पढ़ाई के लिए रोजाना लंबा रास्ता तय करना पड़ता है, उनके लिए यह योजना वरदान साबित होगी. इसके माध्यम से बच्चों को स्कूल छोड़ने की दर को कम करने और शिक्षा की निरंतरता को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है.
मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल योजना 2025 की लिए जरुरी पात्रता व नियम
- इस योजना का लाभ वही छात्र ले सकेंगे जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी स्कूल में कक्षा 6वीं या 9वीं में दाखिला ले चुके हों.
- वे छात्र भी पात्र होंगे जिनके गांव में स्कूल नहीं है या स्कूल दो किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर है.
- अगर कोई छात्र एक बार इस योजना का लाभ ले चुका है और फिर से उन्हीं कक्षाओं में दाखिला लेता है (जैसे फेल हो जाए), तो उसे दोबारा साइकिल नहीं मिलेगी.
- इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में पढाई करने वाले छात्रों को मिलेगा.
- योजना के तहत निशुल्क साइकिल सिर्फ कक्षा 6वीं और 9वीं में नए सत्र में प्रवेश ले चुके छात्रों को मिलेगी.
छात्रावास में रहने वाली छात्राओं के लिए प्रावधान
MP Free Cycle Yojana 2025 के तहत ग्रामीण कन्या छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को भी निशुल्क साइकिल का वितरण किया जाएगा. हालांकि, साइकिल छात्राओं को व्यक्तिगत रूप से नहीं दी जाएगी, बल्कि छात्रावास को दी जाएगी. यानि छात्राएं इसका उपयोग कर सकती हैं, लेकिन हॉस्टल छोड़ते समय साइकिल को जमा कराना अनिवार्य होगा.
कैसे मिलेगी छात्रों को फ्री साइकिल
इस योजना के तहत छात्रों का वेरिफिकेशन स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षा पोर्टल पर किया जाएगा. इसके बाद विकास खंड कार्यालय से छात्रों को साइकिल प्रदान की जाएगी. कुछ मामलों में छात्रों या उनके माता-पिता के बैंक खाते में 2400 रुपए की राशि ट्रांसफर की जा सकती है, या फिर एक वाउचर कोड भी दिया जा सकता है जिसके माध्यम से छात्र साइकिल खरीद सकते हैं.
मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल योजना 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
एमपी सरकार की इस निशुल्क साइकिल योजना के लिए छात्रों को स्वय आवेदन करने की जरूत नही है क्योंकि इस योजना के तहत छात्रों का वेरिफिकेशन स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षा पोर्टल पर किया जाएगा. इसके बाद विकास खंड कार्यालय से छात्रों को साइकिल प्रदान की जाएगी. इसी लिए आपको आवेदन करने के बारे में कोई परेशानी का सामना नही करना है.
MP Free Cycle Yojana List 2025 में अपना नाम कैसे चेक करें
छात्रों के लिए एमपी निशुल्क साइकिल योजना लाभार्थी सूचि 2025 ऑनलाइन चेक करने के लिए सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नही है. आप निचे दिए गए प्रोसेस से स्कुल से समन्धित शिक्षक से मिलकर के फ्री साइकिल योजना लिस्ट 2025 MP में अपना नाम चेक करवा सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल अपनी यूनिक आईडी और पासवर्ड से शिक्षा पोर्टल पर लॉगिन करें.
- वहां मुख्य मेन्यू में 'फ्री साइकिल' का विकल्प दिखाई देगा.
- इसके अंतर्गत 'Identify Eligible Student' में जाकर कक्षा (6वीं या 9वीं) और वर्ष का चयन करके 'Get Eligible Student' पर क्लिक करें.
- इसके बाद उस स्कूल के सभी पात्र छात्रों की सूची स्क्रीन पर आ जाएगी.
- इस तरह से आप फ्री साइकिल योजना लिस्ट 2025 Mp में अपना नाम देख सकेगें.
आपको इस आर्टिकल में एमपी निशुल्क साइकिल योजना 2025 से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आपके मन में आ रहें MP Free Cycle Yojana 2025 से जुड़े सवाल जैसे मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज व लिस्ट आदि का जवाब यहाँ मिल जाएगा. अगर आपको अभी भी इस योजना से समन्धित कुछ पूछना है तो आप हमें निचे कोमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.