MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2025 Online Registration - भावांतर भुगतान योजना MP Online Apply | Last Date
MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2025 Online Registration - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी मध्य प्रदेश राज्य के रहने वाले किसान है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार एक फिर से भावांतर भुगतान योजना MP को शुरू करने जा रही है. इसी के साथ मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री भावांतर योजना में सोयाबीन की खरीदी का कार्यक्रम जारी किया गया है इसमें सोयाबीन उत्पादक किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए 16 दिन का टाइम दिया गया है.

जो किसान भाई MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2025 के लिए Online Registration करना चाहते है उन्हें 10 अक्टूबर से ई-उपार्जन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. MP भावांतर भुगतान योजना की Last Date 25 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है जिसमे 1 नवंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 भावांतर अवधि रहेगी. केंद्र सरकार द्वारा 5328 रुपये प्रति क्विंटल सोयाबीन का एमएसपी निर्धारित किया है.
MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2025
भावांतर भुगतान योजना को सरकार द्वारा राज्य के किसानों को भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और राज्य की मंडी के मॉडल भाव/विक्रय मूल्य के बीच के अंतर की राशि दिलवाने के उदेश्य से शुरू की गई है. योजना की तहत जो किसान अपनी उपज पहले की तरह मंडियों में बेचेंगे, इसके बाद MSP और मॉडल भाव के बीच का अंतर राज्य सरकार द्वारा किसान को DBT के माध्यम से भुगतान किया जाएगा.
अगर सरल भाषा में आपको समझाऊ तो, अगर सोयाबीन का प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य 5328 रुपये है और मॉडल भाव 4600 रुपये है, तो 628 रुपये प्रति क्विंटल की भावांतर राशि राज्य सरकार देगी. MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2025 Online Registration के बाद पंजीकृत किसानों और रकबे का सत्यापन किया जाएगा. जिसके लिए राजस्व विभाग को दायित्व सौपे जाएंगे और भुगतान भावांतर की राशि सीधे बैंक खाते (DBT) में भेजी जाएगी.
MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2025 Online Registration - Important Dates
- ई-उपार्जन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू - 10 अक्टूबर 2025 से
- रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि - 25 अक्टूबर 2025 तक
- भावांतर अवधि - 1 नवंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक रहेगी
- सोयाबीन पर निर्धारित एमएसपी - 5328 रुपये प्रति क्विंटल केंद्र सरकार से सोयाबीन का एमएसपी निर्धारित किया है.
MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2025 Online Form Date - अगर आप भी सोयबीन की खेती करने वाले किसान है तो उपर दी गई तारीखों को ध्यान रखें और समय रहते योजना के तहत अपना पंजीकरण करवा लेवें.
Madhya Pradesh Bhavantar Yojana 2025
मध्यप्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राज्य में भावांतर योजना को दोबारा शुरू करने की घोषणा की गई है, इस बार योजना को सोयाबीन फसल के लिए लागू की गई है. अगर किसानों की उपज एमएसपी से कम मूल्य पर बिकती है, तो सरकार फसल और बाजार मूल्य के अंतर की भरपाई सीधे किसानों के खातों में करेगी. किसानों को भावांतर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कराना आवश्यक होगा. किसान पहले की तरह अपनी सोयाबीन की फसल मंडियों में बेच सकेंगे, लेकिन यदि विक्रय मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम रहता है, तो राज्य सरकार उस अंतर की राशि किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करेगी.
Bhavantar Bhugtan Yojana Update - सर्वे कराकर दिया जाएगा फसल का नुकसान
मध्य प्रदेश के जिन जिन जिलों में अतिवृष्टि या बीमारियों के कारण सोयाबीन की फसल को नुकसान हुआ है, वहां राजस्व विभाग द्वारा सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे पूरा होने के बाद प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. एमपी सरकार का एक मात्र उदेश्य, हर पात्र किसान को न केवल फसल की सही कीमत मिले, बल्कि किसी भी प्राकृतिक आपदा या रोगजनित क्षति की स्थिति में भी उसे आर्थिक सहारा प्रदान किया जाए. भावांतर योजना के तहत बोनस की राशि भी किसानों दी जाएगी, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो.
MP भावांतर भुगतान योजना में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें
MP भावांतर योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को अपने नाम का किसान पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही ऑनलाइन ई उपार्जन पोर्टल पर https://mpeuparjan.mp.gov.in/ और ऑफलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पंजीकृत किसान ही इस योजना के पात्र होंगे और उन्हें ही फसल के विक्रय मूल्य और एमएसपी के अंतर की भरपाई मिल सकेगी.
एमपी भावांतर भुगतान योजना पात्रता / Eligibility
- आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- योजना के लिए सिर्फ किसान पात्र होगें.
- योजना के तहत शामिल फसलों के लिए ही आवेदन कर सकेगें.
- आवेदक किसान का बैंक खाता होना चाहिए.
एमपी भावांतर भुगतान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदन के लिए आधार कार्ड
- पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर
- पता प्रमाण / पहचान पत्र
- अधिकार पत्र और भूस्वामी की मूल ऋण पासबुक
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट आकार का फोटो
- भावांतर भुगतान योजना में शामिल फसल (सोयाबीन)
MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2025 Online Registration कैसे करें
अगर आप भी MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2025 के लिए Online Registration / Online Apply करना चाहते है तो ऐसे में आपको ई उपार्जन पोर्टल MP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के किसान पंजीकरण करना होगा, किसान पंजीयन के लिए निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले ई-उपार्जन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://mpeuparjan.mp.gov.in/ पर जाएं.
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- वेबसाइट की होम पेज पर भावांतर भुगतान योजना 2025 पंजीकरण" लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें किसान का नाम, पिता/पति का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर जैसी बेसिक जानकारी भरनी होगी.
- अपनी भूमि संबंधी जानकारी (खसरा नंबर, रकबा, फसल का विवरण आदि) दर्ज करें.
- बैंक खाता विवरण (बैंक का नाम, IFSC कोड और खाता संख्या) भरें ताकि भावांतर राशि सीधे आपके खाते में भेजी जा सके.
- आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भू-अधिकार पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें.
- सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें और पंजीकरण का प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें.
MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2025 Online Registration - Important Link
| Action Name | Links |
|---|---|
| MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2025 Online Registration Link | https://mpeuparjan.mp.gov.in/mpeuparjan25/Home.aspx |
| MP Bhavantar Bhugtan Yojana Official Website | https://mpeuparjan.mp.gov.in/ |
mp bhavantar bhugtan yojana online registration, एमपी भावांतर भुगतान योजना ऑनलाइन पंजीकरण, Mp bhavantar bhugtan yojana status, Mp bhavantar bhugtan yojana apply online, भावांतर भुगतान योजना स्थिति, MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2025 Online Apply, MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2025 Online form, MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2025 Last Date, MP Bhavantar Bhugtan Yojana Payment Status, MP Bhavantar Bhugtan Yojana Online Form कैसे भरें
