मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म PDF Download Rajasthan - Mool Niwas Form PDF Download Rajasthan
Mool Niwas Form PDF Download Rajasthan - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी राजस्थान प्रदेश के रहने वाले नागरिक है तो ऐसे में आपको राजस्थान सरकार द्वरा चलाई जा सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए कई प्रकार के दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जिसमे से एक राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र भी है. यह प्रमाण पत्र आपके निवास स्थान को दर्शाता है की आप कहाँ के रहने वाले है.

अगर आप राजस्थान की किसी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करते है तो आप राजस्थान राज्य के मूल निवासी है इसके लिए आपको अपना मूल निवास प्रमाण पत्र दिखाना होता है इसके आलावा बहुत सारे कामों में मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है. आप ऑफलाइन मूल निवास प्रमाण पत्र आवेदन पत्र भरके अपना Mool Niwas बना सकता है.
मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म PDF Download Rajasthan
राजस्थान सरकार ने ई मित्र की सेवाओं के लिए ई मित्र पोर्टल लांच किया है इस पोर्टल पर आपको राजस्थान के सभी प्रमाण पत्र और योजनाओं, सेवाओं के फॉर्म उपलब्ध करवाए गए है जिसमे से आप इन पोर्टल से फ्री में मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म PDF Download Rajasthan कर सकते है इसके अलावा मेने इस आर्टिकल में निचे आपके लिए मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म PDF Download Rajasthan का सीधा लिंक उपलब्ध करवा दिया है.
निवास प्रमाण पत्र यह साबित करने के लिए जारी किया जाता है कि प्रमाण पत्र धारक व्यक्ति उस विशेष राज्य में निवास करता है. मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को कम से कम 10 वर्षों से राजस्थान का निवासी होना चाहिए, इसके साथ ही ऐसे नाबालिग जिनके माता-पिता के पास राजस्थान में वास्तविक प्रमाण पत्र है, वो मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म भरके आसानी से Rajasthan Mool Niwas Praman Ptra बना सकते है.
Domicile Certificate Form PDF Download Rajasthan - Key Details
Certificate Name | Domicile Certificate Rajasthan |
---|---|
Form Name | Mool Niwas Application Form |
Form PDF In Hindi | Download |
Form PDF In English | Download |
Form Size | 1,220 KB |
Form Type | PDF Format |
Download Process | Online at E Mitra Portal |
Official Website | https://emitra.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान मूल निवास आवेदन फॉर्म PDF Download कैसे करें
राजस्थान मूल निवासी फॉर्म PDF Download करने के लिए ऑनलाइन ई मित्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://emitra.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध है आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके Mool Niwas Form PDF Download Rajasthan कर सकते है.
- सबसे पहले आपको ई मित्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://emitra.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा.
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- होम पेज पर दिए गए "Application forms / Guidelines" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको यहाँ पर "Application form for Bonafide Certificate" के निचे दिए गए Download के लिंक पर क्लिक करना है.

- अब आपके सामने राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म PDF प्रारूप में खुलकर के आएगा.
- यहाँ से आप Download पर क्लिक करके मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म PDF Download कर सकते है.
- इसके अलावा सीधे यहाँ से आप मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म PDF का प्रिंट आउट निकाल सकते है.
Note - आप उपर दिए गए स्टेप्स को फोल्लो करके ई मित्र पोर्टल से मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म PDF Download राजस्थान कर सकते है, इसके अलावा मेने आपको निचे Mool Niwas Form PDF Download Rajasthan का सीधा लिंक दिया गया है.
Rajasthan Mool Niwas Form PDF Download In Hindi
Mool Niwas Form PDF Download Rajasthan ।
राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म कैसे भरें / How to Fill Mool Niwas Form
सबसे पहले आपको उपर दिए गए लिंक से राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म PDF Download करके प्रिंट आउट निकाल लेना है इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा, इसके बाद सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी को फॉर्म के साथ में अटेच करें और संबंधित ब्लॉक, तहसीलदार या राजस्व कार्यालयों में आवेदन पत्र जमा करें. इस तरह से राजस्थान में ऑफलाइन तरीके से मूल निवास प्रमाण पत्र बना सकते है.
राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- संपत्ति या किराये की रसीद
- दो सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी प्रमाण पत्र
- ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों के लिए पटवारी रिपोर्ट
Mool Niwas Form PDF Download Rajasthan - Important Links
Action Name | Action Links |
---|---|
Mool Niwas Form PDF Download Rajasthan | Download |
E Mitra Portal Official Website | https://emitra.rajasthan.gov.in/ |
Mool Niwas Guidelines PDF Rajasthan | https://emitra.rajasthan.gov.in/emitra/report/guideline |
Mool niwas form pdf download rajasthan in hindi, Mool niwas form pdf download rajasthan 2025, Mool niwas Download, Bonafide Certificate Rajasthan Download, Mool niwas praman patra, मूल निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड, मूल निवास प्रमाण पत्र राजस्थान status, निवास प्रमाण पत्र फार्म प्रधान PDF, Mool niwas praman patra form pdf, Mool Niwas Form PDF, Emitra all Form PDF, Mool niwas praman patra online apply, Emitra Form, OBC Form pdf, EWS Form PDF Rajasthan