विधायक की सैलरी 2025 - State Wise MLA Salary 2025 - विधायक की सैलरी और भत्तें पेंशन की बारे में पूरी जानकारी

by: Lalchand » Published: 2025-10-03

State Wise MLA Salary 2025 - नमस्कार दोस्तों, हम सभी के मन में कभी न कभी तो यह सवाल जरुर आता है की आखिर विधायक की सैलरी कितनी होती है और भत्ते के आलावा पेंशन कितनी मिलती है, इसी को ध्यान में रखते हुए आपके सभी सवालों का जवाब लेकर में आया हूँ इस आर्टिकल में, जिसमे आप देश के कौनसे राज्य में विधायक की सैलरी सबसे अधिक है और कौनसे राज्य में विधायक की सैलरी कम है.

सबसे पहले दोस्तों मैं आप सभी को बता दूँ, की अलग अलग राज्य में विधायक की सैलरी अलग अलग होती है यानि हमारे देश में जितने भी राज्य है उनमे विधायक की सैलरी अलग अलग (कम ज्यादा) है. अगर हम बात करें सबसे ज्यादा विधायक की सैलरी वाले राज्य की है वो तेलंगाना है. तेलंगाना के विधायकों का वेतन तो केवल 20 हजार रुपए महीना है पर भत्तों को मिलाकर उन्हें हर महीने 2.50 लाख रुपए मिलते हैं.

State Wise MLA Salary

इसके आलावा मध्य प्रदेश विधायकों को सबसे ज्यादा सैलरी देने के मामले में दूसरे स्थान पर है. वहां विधायकों को वेतन और भत्ते के रूप में हर महीने 2.10 लाख रुपए मिलते हैं. इसमें 30 हजार वेतन, 35 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, इसके अलावा चिकित्सा, कंप्यूटर ऑपरेटर और यात्रा भत्ता मिलाकर कुल राशि 2.10 लाख रुपए होती है. इस आर्टिकल में आपको में विधायक की सैलरी 2025, State Wise MLA Salary 2025, विधायक की सैलरी और भत्तें पेंशन की बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूँ.

MLA Salary 2025 - विधायक की सैलरी 2025

हर राज्य की विधानसभा अपने विधायकों की सैलरी और भत्ते खुद तय करती है, इसी वजह से किसी राज्य में MLA की सैलरी ज्यादा है तो किसी राज्य में कम, साथ ही सरकार समय समय पर विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी भी करती है हाल ही में राजस्थान और कुछ अन्य राज्यों में विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी की गई है. 2025 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले विधायकों की लिस्ट में तेलंगाना पहले स्थान पर है और वंही मध्य प्रदेश दुसरे स्थान पर है.

भारत में विधायक को केवल सैलरी ही नहीं बल्कि पेंशन भी दी जाती है. उदाहरण के लिए, हिमाचल प्रदेश में पहली बार विधायकों की मूल पेंशन 36,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है. इसी तरह अन्य राज्यों में भी अलग-अलग पेंशन नियम लागू हैं. उत्तर प्रदेश में विधायकों की सैलरी 1.87 लाख रुपये और विधायकों को भत्ते और विकास फंड भी मिलते हैं.

Ward Panch Salary 2025 - वार्ड पंच की सैलरी 2025 - एक महीने कितनी होती है राज्यवार जानें

Ward Panch Salary 2025 - वार्ड पंच की सैलरी 2025 - एक महीने कितनी होती है राज्यवार जानें

सरपंच की सैलरी 2025 - Sarpanch Ki Salary 2025 - सरपंच की सैलरी कितनी होती है एक महीने की? जानें पूरी जानकारी

सरपंच की सैलरी 2025 - Sarpanch Ki Salary 2025 - सरपंच की सैलरी कितनी होती है एक महीने की? जानें पूरी जानकारी

विधायक की सैलरी 2025 - State Wise MLA Salary 2025

राज्य का नामसैलरी और भत्ता
राजस्थान1 लाख 51 हजार सैलरी और भत्ता मिलाकर के
उत्तर प्रदेश1.87 लाख रुपये
तेलंगाना2.5 लाख रुपये प्रति माह सैलरी और भत्ता मिलाकर के
दिल्ली90,000 रुपये महीने
महाराष्ट्र1.60 लाख रुपये
कर्नाटक1.60 लाख रुपये
मध्यप्रदेशहर महीने 2.10 लाख रुपए
झारखंड2 लाख 90 हजार रुपए वेतन-भत्ते
गुजरात1.16 लाख रुपये प्रति महीने
छत्तीसगढ़1.10 लाख रुपये प्रति माह सैलरी और भत्ता मिलाकर के
पंजाबप्रति माह 84,354 रुपये वेतन
बिहार1,43,000 से अधिक मासिक वेतन और भत्ते
हरियाणाहर महीने 60,000 रुपये की सैलरी + भत्ते अलग
 उत्तराखंडहर महीने 2.90 लाख रुपये
असम42,000 रुपये प्रति माह सैलरी + भत्ते अलग
त्रिपुरा93,000 सैलरी प्रति माह
तमिलनाडु1.05 लाख रुपये सैलरी प्रति माह सैलरी + भत्ते अलग
सिक्किमलगभग 86,500 (86.5 हजार)
आन्ध्र प्रदेश1.75 लाख रुपये
अरुणाचल प्रदेशमासिक सैलरी 1 लाख 20 हजार रुपये
पश्चिम बंगाल40,000 रुपये प्रति माह सैलरी + भत्ते अलग
नागालैंड35,000 रुपये प्रति माह सैलरी + भत्ते अलग
केरल70,000 रुपये प्रति माह
गोवाप्रति माह 10,000 रुपये मूल वेतन + भत्ते अलग
ओडिशा2.5 लाख रुपये प्रति माह
जम्मू और कश्मीर1.60 लाख रुपये

Note - आपको उपर में टेबल में विधायकों की सैलरी दी गई है इसमें विधायक को मिलने वाले भत्ते भी शामिल है साथ ही सैलरी में समय समय पर बढ़ोतरी होती रहती है इसी लिए सैलरी की बारे में स्टिक जानकारी पाने हेतु सरकारी वेबसाइट पर न्यूज चैनल देखें.

Important Notice - आपको मैनें जो विधायक की सैलरी के बारे में बताया है यह सैलरी की जानकारी न्यूज वेबसाइट से ली गई है इसी लिए नई सैलरी और लेटेस्ट अपडेट के लिए सरकारी वेबसाइट या मान्यताप्राप्त न्यूज वेबसाइट पर चेक कर लेवें. 

विधायक की सैलरी 2025, State Wise MLA Salary 2025, विधायक की सैलरी, MLA Salary, Punjab MLA salary, mla salary rajasthan, MLA salary per month, MLA salary in India, Punjab MLA salary, Highest MLA salary in India, MLA Salary per month in Maharashtra, MLA Salary in Bihar