Mai Bhago Vidya Scheme 2025 : Online Registration Form - माई भागो विद्या योजना की पात्रता व दस्तावेज जानें

by: Lalchand » Published: 2025-08-04

Punjab Mai Bhago Vidya Scheme 2025 Registration Form - नमस्कार दोस्तों, पंजाब सरकार द्वारा छात्राओं को शिक्षा की प्रोत्साहित करने के उदेश्य से नई योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम माई भागो विद्या योजना रखा गया है. इस योजना के तहत राज्य में कक्षा 8वीं से 12वीं तक की सभी छात्राओं को आगे की पढाई जारी रखने और स्कुल की जाने के लिए निशुल्क साइकिल का वितरण किया जाएगा.

Mai Bhago Vidya Scheme

माई भागो विद्या योजना को शुरू करके पंजाब सरकार द्वारा बालिकाओं का शिक्षा स्तर बढ़ाना है. साथ ही प्राथमिक स्तर से आगे भी अपनी शिक्षा जारी रखें, बालिकाओं के नामांकन को बढ़ावा दिया जाए तथा वरिष्ठ माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर पर बालिकाओं के स्कूल छोड़ने की दर को कम किया जाए. यानि माई भागो विद्या योजना उन स्कूल जाने वाली लड़‌कियों की मदद करती है जो साइकिल नहीं खरीद सकतीं है.

Mai Bhago Vidya Scheme 2025 क्या है ?

माई भागो विद्या योजना पंजाब सरकार द्वारा स्कूली छात्राओं के लिए शुरू की गई योजना है जो राज्य में ऐसे बालिकाएं, जिनका स्कुल काफी दूर है और उन्हें स्कुल जाने के लिए हर दिन पैसा खर्च करना पड़ता है जिसके कारण से वो कक्षा 8वीं से 12वीं के बाद पढाई को छोड़ रही है उन बालिकाओं को निशुल्क साइकिल का वितरण करना है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की, माई भागो उन बहादुर सिख महिला सैनिकों में से एक हैं जिन्होंने 1705 में मुगलों के खिलाफ सिख सैनिकों का मार्गदर्शन किया था.

वह उस युद्ध की नायक थीं क्योंकि उन्होंने कई मुगल सैनिकों को मार गिराया था. यानि इस योजना का नाम उन बहादुर सिख महिला सैनिकों में से एक माई भागो से प्रेरित होकर के रखा गया है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको Mai Bhago Vidya Scheme 2025 Online Registration Form, Mai Bhago registration form 2025 Last Date, Apply Online, Official Website, Eligibility Criteria, Documents, माई भागो विद्या योजना के लाभ व विशेषताएं आदि की बारे में बताया गया है.

Mai Bhago Online Registration Form 2025 - Key Details

Scheme NameMai Bhago Vidya Scheme 2025
Started byपंजाब सरकार द्वारा
Launch Date2011
Objectiveस्कूल जाने वाली लड़‌कियों की मदद करने के लिए
Beneficiariesकक्षा आठवीं से बाहरवीं तक की छात्राएं
Benefitsनिशुल्क साइकिल मिलेगी
Related Departmentशिक्षा विभाग, पंजाब सरकार
Application Processऑफलाइन
Application FormDownload Hare
Official Websitehttps://www.ssapunjab.org/

पंजाब माई भागो विद्या योजना 2025 का उदेश्य

पंजाब सरकार द्वारा राज्य की सभी छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और कक्षा आठवीं से बाहरवीं के बाद आगे की पढाई क जारी रखने हेतु प्रोत्साहित करने के उदेश्य से वर्ष 2011 से लगातार Mai Bhago Vidya Scheme 2025 को चलाया जा रहा है. इस योजना के तहत हर साल ऐसी छात्राओं को जो बिना वाहन के उनके लिए स्कूल जाना आसान नहीं होता और पंजाब के गाँवों में ज़्यादातर परिवार अपनी बच्चियों के लिए वाहन या साइकिल नहीं खरीद सकते है उन्हें फ्री में साइकिल उपलब्ध करवाना है. यानि एक तरह से यह पंजाब की बालिकाओं के लिए फ्री साइकिल योजना है.

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2025 आवेदन पत्र PDF, लाभ, दस्तावेज व पात्रता जानें - Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Yojana

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2025 आवेदन पत्र PDF, लाभ, दस्तावेज व पात्रता जानें - Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Yojana

Mai Bhago Vidya Scheme Launch Date and Benefits

पंजाब सरकार ने 2011-12 के दौरान राज्य में माई भागो विद्या योजना शुरू की गई थी. इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को सरकारी स्कूलों में आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना और स्कूल छोड़ने की दर को कम करना है. इस योजना के तहत, राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 9वीं से 12वीं कक्षा तक की सभी छात्राओं को मुफ्त साइकिलें प्रदान की जाती हैं.

Punjab Ration Card List 2025 - पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2025 ercms.punjab.gov.in Ration Card List

Punjab Ration Card List 2025 - पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2025 ercms.punjab.gov.in Ration Card List

Mai Bhago Vidya Scheme 2025 Eligibility Criteria

  • आवेदक पंजाब राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए. 
  • योजना का लाभ केवल छात्राएं ले सकती है.
  • छात्राएं सरकारी स्कूल में 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रही होनी चाहिए.
  • छात्राएं गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) की श्रेणी में होनी चाहिए.
  • छात्र को आवेदन की लिए अगले साल की शिक्षा के लिए एडमिशन समन्धित जानकारी देनी होगी.

Mai Bhago Vidya Scheme 2025 Documents Required

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
  • विद्यालय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • आवेदन फॉर्म

Mai Bhago Vidya Scheme 2025 Online Registration Form कैसे भरें 

अगर आप भी Mai Bhago Vidya Scheme 2025 के तहत लाभ पाने के लिए Online Registration Form भरना चाहती है तो में आपको बता दूँ, इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा. आप निचे बताई गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके पंजाब माई भागो विद्या योजना 2025 के लिए आवेदन कर सकती है. 

  • आवेदक योजना के संबंध में अपने संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य से भी संपर्क कर सकते हैं.
  • आपको Mai Bhago Vidya Scheme Registration Form यहाँ पर संबंधित व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ में सभी आवश्यक दस्तावेज अटेच कर लेने है.
  • अब भरे हुए आवेदन पत्र की जाँच करके संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य के पास जमा करवा देंना है.
  • इसके बाद आवेदक के विवरण का सत्यापन संबंधित प्राधिकारी द्वारा किया जाएगा.
  • छात्र के आवेदन का सफल सत्यापन के बाद योजना का लाभ दिया जाएगा.

Mai Bhago Vidya Scheme 2025 Important Download and Links

Action NameAction Links
Mai Bhago Registration Form 2025Click Hare
Mai Bhago Vidya Scheme GuidelinesClick Hare
Mai Bhago Vidya Scheme Form PDFClick Hare
Mai Bhago Vidya Scheme Official WebsiteClick Hare

दोस्तों आपको मेने इस आर्टिकल में Mai Bhago Vidya Scheme 2025 Online Registration Form, माई भागो विद्या योजना की पात्रता व दस्तावेज के बारे में पूरी जानकारी को दिया गया है. जिससे आप आसानी से माई भागो विद्या योजना के लिए आवेदन कर सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई माई भागो विद्या योजना से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, आवेदन पत्र PDF, पात्रता व दस्तावेज जानें - Rashtriya Parivarik Labh Yojana Form PDF

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, आवेदन पत्र PDF, पात्रता व दस्तावेज जानें - Rashtriya Parivarik Labh Yojana Form PDF

Mai bhago vidya scheme launch date, Mai Bhago Istri Shakti scheme launched in which year, Mai Bhago Scheme in Punjab, Mai Bhago AFPI entrance exam 2025, Mai Bhago registration form 2025, Punjab Govt schemes pdf, Mai Bhago registration form 2025 last date, New scheme in Punjab for ladies