CM Mahila Rojgar Yojana List 2025 - मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना लिस्ट जारी एसे देखे अपना नाम
बिहार राज्य में महिलाओ के लिए शुरू Mukhymantri Mahila Rojgar Yojana जिसमे महिलाओ को कोई भी अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए पहली क़िस्त 10,000 रूपए देने के लिए शुरू की है इस योजना हर परिवार की एक महिला को लाभ दिया जायगा और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे है एसे जिन महिलाओ को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ मिलेगा उन महिलाओ की लिस्ट कैसे देखे व महिलाओ द्वारा किए गए आवेदन का स्टेटस व सूचि में नाम कैसे देखे इसके लिए विस्तार से जाने |

Mahila Rojgar Yojana List 2025
Bihar राज्य में महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए 10000 रूपए सहायता रोजगार शुरू करने के लिए और 2 लाख रूपए तक रोजगार शुरू करने के बाद सहायता दी जायगी इस योजना में जुड़ने के लिए पहले जीविका स्वय सहायता समूह से महिलाओ को जुड़ना होगा और उसके बाद ही महिलाओ को CM Mahila Rojgar Yojana का लाभ दिया जायगा इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन निर्धारित किए है जिसमे ग्रामीण महिलाओ के लिए ऑफलाइन आवेदन रखे है और शहरी महिलाओ के लिए ऑनलाइन आवेदन रखे है |
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना लिस्ट जारी
जिन महिलाओ को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ दिया जायगा उन महिलाओ की सूचि तैयार की गई है इस सूचि में महिलाए अपना नाम देख सकते है साथ में प्राप्त आवेदनों की सूचि देखि जा सकती है एसे यह सवाल भी आटा है की जो आवेदन रिजेक्ट होंगे तो क्या महिला मुख्यमंत्री रोजगार योजना रिजेक्ट लिस्ट भी देखि जा सकती है तो आपको बता दे जल्द ही Mahila Rojgar Yojana Reject list भी ऑनलाइन की जायगी जिसमे रिजेक्ट आवेदन की सूचि में महिलाए चेक कर पायंगे की उनका आवेदन रिजेक्ट हुआ है या नही |
महिला रोजगार योजना की तिन तरह की सूचि होगी जारी
महिला रोजगार योजना के तहत तिन तरह की सूचि होगी जिसमे एक सभी महिलाओ की सूचि जिसमे महिलाओ के आवेदन प्राप्त हुए है उन महिलाओ की दूसरी सूचि जिसमे जिन महिलाओ के आवेदन रिजेक्ट हुए है वह Reject list और तीसरी जिन महिलाओ के आवेदन approv हुए होंगे उन महिलाओ की लिस्ट भी ऑनलाइन होगी जिससे आसानी से सूचि देख महिलाओ संतुष्ट हो सके और आसानी से Mukhymantri Mahila Rojgar Yojana का लाभ ले सकते |
एसे देखे महिला रोजगार योजना लिस्ट में अपना नाम |
अगर आप बिहार महिला रोजगार योजना लिस्ट (सूचि ) में अपना नाम देखना चाहते है तो यहा दिए गए इन स्टेप को फॉलो करके लिस्ट देख सके है |
- सूचि देखने के लिए सबसे पहले बिहार jeevika Portel पर जाए -https://mmry.brlps.in/
- अब पोर्टल पर जाने के बाद लाभार्थी सूचि/ लाभार्थी स्थिति पर जाए

- यहा जैसे लाभार्थी सूचि पर जाओगे तो आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे अपना क्षेत्र आदि सेलेक्ट करना होगा |
- अपना जिला शहर तहसील ग्राम पंचायत आदि सेलेक्ट करके आप देखे पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने लिस्ट आ जायगी
- इस लिस्ट में महिला रोजगार योजना के लाभार्थियों की सूचि होगी जिसमे नाम देखा जा सकता है
- इस तरह से आसान प्रोसेस के माध्यम महिला रोजगार योजना की लिस्ट चेक कर पायंगे |
नोट - Mukhymnatri Mahila Rojgar List में नाम देखने से पहले देखे की आपने आवेदन किया था क्या साथ में जब सूचि ऑनलाइन होगी तो हम आपको नए अपडेट के माध्यम से भी सूचित करेंगे इसके लिए आप हमारे Youtube Channel को भी सब्सक्राइब कर सकते है |
बिहार महिला रोजगार योजना के लिए पात्रता व दस्तावेज
योजना का आवेदन करने के लिए पात्रता व दस्तावेज निम्न प्रकार से है जिनके माध्यम से पात्र महिलाए आवेदन कर सकती है |
- स योजना के लिए 18 से 60 वर्ष आयु की महिलाए आवेदन कर सकती है
- एक परिवार में सिर्फ एक महिलाए ही आवेदन करे
- आवेदक महिलाए के पति या परिवार का सदस्य आयकर डाटा नहीं होना चाहिय
- महिला या पति सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिय
- आवेदन के लिए आधार कार्ड
- बैंक पासबुक ,
- व्यवसाय का विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- सफेद पेज पर हस्ताक्षर
बिहार महिला रोजगार योजना के लिए यह पात्रता व दस्तावेज आवश्यक इनके माध्यम से आवेदन किया जा सकता है योजना का आवेदन ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम संगठन में किया जायगा और शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है mmry.brlps.in वेबसाइट के माध्यम से

