Maharashtra Labour Card List 2025 - महाराष्ट्र लेबर कार्ड लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे देखें

by: Lalchand » Published: 2025-07-05

Maharashtra Labour Card List 2025 - महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में असंगठित क्षेत्र की श्रेणी में आने वाले मजदूरों के लिए श्रमिक कार्ड योजना चला रही है जिसमे सभी मजदूरो को लेबर डिपार्टमेंट में रजिस्ट्रेशन करवाने पर श्रमिक कार्ड दिया जाता है. जो श्रमिक की पहचान आईडी की तरह काम करता है लेकिन यह 2, 3 और 5 साल की अलग अलग वैधता के लिए मिलता है. 

Maharashtra Labour Card List

इसके बाद आगे भी श्रमिक कार्ड से लाभ प्राप्त करने की लिए Maharashtra Labour Card Renewal करवाना होता है. अगर अपने भी महाराष्ट्र में Labour Card बनवाने की लिए Online Registration कर दिया है तो आप अपना नाम अब सरकार द्वारा जारी महाराष्ट्र लेबर कार्ड लिस्ट 2025 में चेक कर सकते है. हम इस लेख में आपको महाराष्ट्र लेबर कार्ड लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे देखें से जुडी जानकारी को बताया गया है.

Maharashtra Labour Card List 2025

श्रमिकों के लिए महाराष्ट्र सरकार समय समय पर विभिन्न प्रकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को शुरू कर रही है जिसमे सबसे महत्पूर्ण योजनाओं में से "श्रमिक कार्ड योजना" का नाम सबसे पहले आता है. इस योजना के तहत मजदुर को Maharashtra Building And Other Construction Workers’ Welfare Board में अपना पंजीकरण करवाना होता है. जिससे उसे श्रमिक कार्ड के द्वारा श्रम विभाग की अनेक योजनाओं का लाभ सीधे प्राप्त किया जा सकता है. 

श्रमिक कार्ड महाराष्ट्र के लिए आवेदन करने हेतु आयु सीमा 18 साल से 60 साल के बिच रखी गई है. अगर आपने Maharashtra Labour Card बना लिया है तो ऐसे में आप महाराष्ट्र भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की श्रमिक पेंशन, बेटी के विवाह के लिए सहायता, बिमा योजना, औजार खरीद सहायता, आवास के लिए सहायता आदि योजनाओं का लाभ मिलता है.

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Apply Online 2025: वयोश्री योजना फॉर्म PDF, कागदपत्रे, Last Date @cmvayoshree

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Apply Online 2025: वयोश्री योजना फॉर्म PDF, कागदपत्रे, Last Date @cmvayoshree



Maharashtra Labour Card List 2025 - महाराष्ट्र लेबर कार्ड लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे देखें

महाराष्ट्र सरकार द्वारा भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर महाराष्ट्र लेबर कार्ड लिस्ट 2025 ऑनलाइन जारी कर दी गई है आप निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके Maharashtra Labour Card List 2025 में अपना नाम देख सकते है. 

  • सबसे पहले महाराष्ट्र भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा.

Maharashtra Labour Card List 2025

  • वेबसाइट के होम पेज में Workers का दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें. 
  • इसमें दिए गए Active Workers के लिंक पर क्लिक करना है.

Maharashtra Labour Card List 2025

Maharashtra Labour Card List 2025 Taluka-Wise Check कैसे करें 

  • सबसे पहले महाराष्ट्र भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा.

Maharashtra Labour Card List 2025 Taluka-Wise Check

  • वेबसाइट के होम पेज में Workers का दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • इसमें दिए गए Taluka-Wise Active Workers के लिंक पर क्लिक करना है.

Maharashtra Labour Card List 2025 Taluka-Wise Check

Maharashtra E Shram Card List 2025 - ई श्रम कार्ड लिस्ट महाराष्ट्र में अपना नाम कैसे देखें 

दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में Maharashtra Labour Card List 2025, महाराष्ट्र लेबर कार्ड लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे देखें से जुडी जानकारी को बताया है जिससे आप आसानी से महाराष्ट्र लेबर कार्ड सूची 2025 में अपना नाम देख सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.