MAHABOCW Safety Kit Form PDF Download 2025 - बंधकाम कामगार सेफ्टी किट फॉर्म PDF Download
MAHABOCW Safety Kit Form PDF Download - नमस्कार दोस्तों, महाराष्ट्र श्रमिक विभाग द्वारा राज्य के श्रमिकों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिसमे से श्रमिकों को काम करते समय सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने के उदेश्य से सेफ्टी किट योजना चलाई जा रही है. MAHABOCW Safety Kit Scheme के तहत पंजीकृत मजदूरों को मुफ्त सुरक्षा किट दी जाती है, ताकि वे कार्यस्थल पर सुरक्षित रह सकें.

सेफ्टी किट में हेलमेट, सुरक्षा बेल्ट, दस्ताने, सुरक्षा जूते और अन्य उपकरण शामिल होते हैं, अगर आपका महाराष्ट्र में श्रमिक कार्ड बना हुआ है और आप सेफ्टी किट योजना की पात्रता मापदंड को पूरा करते है तो ऐसे में आप MAHABOCW Safety Kit Form PDF Download करके आवेदन कर सकते है और सेफ्टी किट प्राप्त कर सकते है लेकिन आपका श्रमिक कार्ड कम से कम एक वर्ष से अधिक पुराना होना चाहिए.
MAHABOCW Safety Kit Scheme 2025
महाराष्ट्र भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण मंडल (MAHABOCW) द्वारा राज्य के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जाती हैं इन्हीं योजनाओं में से एक सेफ्टी किट वितरण योजना है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य मजदूरों को कार्यस्थल पर दुर्घटनाओं और चोटों से बचाना है क्योंकि निर्माण कार्य सबसे जोखिम भरा काम माना जाता है, जहाँ बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करना खतरनाक साबित हो सकता है.
योजना के तहत सेफ्टी किट मिलने से श्रमिको के साथ होने वाली दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाती है जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति पर चोट या दुर्घटना का बोझ नहीं पड़ता है. सेफ्टी किट योजना के तहत आवेदन करने वाला आवेदक भवन एवं अन्य निर्माण कामगार मंडल में पंजीकृत मजदूर होना चाहिए साथ ही श्रमिक नियमित रूप से कामगार मंडल का सदस्यता शुल्क जमा कर रहा होन चाहिए.
Benefits of the MAHABOCW Safety Kit Scheme Form
- योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों को फ्री सेफ्टी किट मिलती है.
- श्रमिकों की कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित होता है.
- दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाती है.
- परिवार की आर्थिक स्थिति पर चोट या दुर्घटना का बोझ नहीं पड़ेगा.
- यह योजना मजदूरों के लिए एक सुरक्षा कवच साबित होती है.
MAHABOCW Safety Kit Eligibility Criteria
- आवेदक महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक भवन एवं अन्य निर्माण कामगार मंडल में पंजीकृत मजदूर होना चाहिए.
- श्रमिक का पंजीकरण कम से कम 1 वर्ष पुराना होना चाहिए.
- श्रमिक नियमित रूप से कामगार मंडल का सदस्यता शुल्क जमा कर रहा होना चाहिए.
Documents Required for the MAHABOCW Safety Kit Scheme
- MAHABOCW Card - श्रमिक कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मजदूर का पहचान पत्र
- बैंक पासबुक की कॉपी
- निवास प्रमाण पत्र
MAHABOCW Safety Kit Scheme Online Application Process
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://mahabocw.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा.

- वेबसाइट के होम पेज पर दिए “Download” सेक्शन पर क्लिक करे.
- नए पेज में दिए गए Safety Kit Form PDF के सामने Download पर करें.
- यहाँ से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालें.
- फॉर्म को ध्यान से भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें.
- भरा हुआ फॉर्म नजदीकी MAHABOCW कार्यालय में जमा करें.
- आवेदन सत्यापन के बाद योग्य श्रमिक को Safety Kit प्रदान की जाएगी.
MAHABOCW Safety Kit Form PDF Download कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://mahabocw.in) पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए “Download” सेक्शन पर क्लिक करे.
- नए पेज में दिए गए Safety Kit Form PDF के सामने Download पर करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर MAHABOCW Safety Kit Form PDF प्रारूप में खुलकर के आएगा.
- अब आप Download पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालें.
MAHABOCW Safety Kit Form PDF Download - Important Link
| Action Name | PDF And Link |
|---|---|
| MAHABOCW Safety Kit Form PDF Download | https://mahabocw.in/applicationforms |
| MAHABOCW Official Website | https://mahabocw.in |
| MAHABOCW Safety Kit Scheme Details | https://mahabocw.in/safetykit |
Mahabocw safety kit form pdf download, Safety kit form pdf download, Mahabocw safety Kit Form PDF, Mahabocw safety kit form download, Mahabocw safety kit form online, Bandhkam Kamgar Safety Kit Form, Bandhkam kamgar yojana safety kit form pdf, Mahabocw household Kit, सेफ्टी किट फॉर्म PDF Download, बंधकाम कामगार सेफ्टी किट फॉर्म PDF Download, सुरक्षा किट फॉर्म, सुरक्षा किट फॉर्म PDF,

