Ladki Bahin Yojana e KYC Online - लाडकी बहीण योजना ई केवायसी कशी करायची Online

by: Lalchand » Published: 2025-09-24

Ladki Bahin Yojana e KYC Online - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी महाराष्ट्र राज्य की रहने वाली महिला है और आप सरकार की लाडकी बहीण योजना के तहत लाभार्थी है तो आपको अब लाडकी बहीण योजना e KYC करना होगा. महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना का लाभ लगातार पाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है. लाभार्थियों को आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आधार नंबर, OTP और जरूरी दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, फोटो, डोमिसाइल/राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र और बैंक खाता विवरण के साथ प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

Ladki Bahin Yojana e KYC Online

क्योंकि e KYC नही करवाने पर लाभ मिलना रुक सकता है. बता दें कि लाभार्थियों को हर वर्ष जून माह में अपनी ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी करनी होगी. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 की वित्तीय सहायता डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से प्रदान की जाती है. इस आर्टिकल में आपको Ladki Bahin Yojana e KYC Online, लाडकी बहीण योजना ई केवायसी कशी करायची Online से जुडी जानकारी को बताने वाला हूँ.

Ladki Bahin Yojana e KYC Date

महाराष्ट्र के महिला व बाल विकास मंत्रालय के कैबिनेट के फैसले के अनुसार लाडकी बहीण योजना के लाभार्थियों को हर वर्ष जून माह में अपनी ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी करनी होगी. मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि जून से शुरू होने वाले हर साल के दो माह के भीतर ई-केवाईसी कराना अनिवार्य रहेगा। लेकिन अभी, चालू वित्तीय वर्ष के लिए लाभार्थियों को यह प्रक्रिया 18 सितंबर 2025 को जारी परिपत्र की तिथि से दो माह के भीतर पूरी करनी होगी.

Ladki Bahin Yojana e KYC Mandatory

  • फर्जी लाभार्थियों को रोकना और सही पात्र महिलाओं तक राशि पहुँचाने के लिए e KYC जरुरी है.
  • योजना के तहत पारदर्शिता बनाए रखने और हर साल सही लाभार्थी की पहचान के लिए e KYC जरुरी है.
  • योजना का लाभ लगातार पाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है.
  • सरकार ने निर्देश दिया है कि सभी लाभार्थियों को नोटिफिकेशन जारी होने के दो महीने के भीतर (डेडलाइन लगभग 18 नवम्बर 2025) ई-केवाईसी पूरी करनी होगी।
  • हर वर्ष जून महीने से ई-केवाईसी अपडेट करवाना ज़रूरी होगा.

Ladki Bahin Yojana e KYC Documents Required

  • आधार कार्ड (प्राथमिक पहचान पत्र)
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट / राशन कार्ड / वोटर आईडी / जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र (राशन कार्ड की श्रेणी के अनुसार)
  • विवाह प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आधार-लिंक्ड बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • लाभार्थी की नई पासपोर्ट साइज की फोटो

Ladki Bahin Yojana e KYC कैसे करें - लाडकी बहीण योजना ई केवायसी कशी करायची Online 

  • सबसे पहले आपको लाडकी बहीण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/
  • वेबसाइट के होम पेज पर e-KYC बैनर पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ekyc का पेज खुलकर के आएगा.
Ladki Bahin Yojana e KYC

  • अब आपको आगे की नए पेज में अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
  • अब आपको आधार ऑथेंटिकेशन की सहमति देकर Send OTP पर क्लिक करें.
  • अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें.
  • सफल वेरिफिकेशन के बाद ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी और लाभ मिलते रहेंगे.

Ladki Bahin Yojana e KYC - Important Links

Document NameLinks
Ladki Bahin Yojana e KYC Linkhttps://ladakibahin.maharashtra.gov.in/
Ladki Bahin Yojana e KYC Official Websitehttps://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ekyc

Ladki Bahin Yojana Online Apply महाराष्ट्र link, Ekyc ladki bahin yojana maharashtra, Ladki bahin kyc website, मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना website, लाडकी बहीण योजना ई केवायसी कशी करायची, Ladki bahin yojana ekyc maharashtra gov in, Ladki bahin maharashtra gov in kyc मध्ये, Ladki bahin yojana e kyc online apply, E kyc ladki bahin yojana app, Ladki Bahin Yojana List Check Online, Ladki Bahin Yojana Official Website Maharashtra, Mukhyamantri Ladki Bahin kyc, eKYC Maharashtra, Ladki bahin maharashtra gov in e kyc online