Labour Card Download - लेबर कार्ड डाउनलोड | Labour Card Download by Aadhaar Mobile Number
Labour Card Download by Aadhaar & Mobile Number - नमस्कार दोस्तों, आज देश के सभी राज्यों में सरकार द्वारा लेबर कार्ड योजना चलाई जा रही है जिसमे श्रमिकों को श्रम विभाग में पंजीकरण करने के बाद विशेष आईडी कार्ड दिया जाता है जिसे लेबर कार्ड के अलावा श्रमिक कार्ड और मजदुर कार्ड के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र की श्रेणी में आने वाले मजदूरो के लिए ई श्रम कार्ड योजना चला रही है.

जिसमे मजदूरो को 14 अंको की यूनिक आईडी मिलती है जो जीवन भर के लिए मान्य होती है. अगर आप भी ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कर चुकें है तो ऐसे में आप अपने आधार नंबर ओर मोबाइल नंबर Labour Card Download कर सकते है. में आपको इस आर्टिकल में Labour Card Download, लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें और Labour Card Download by Aadhaar & Mobile Number से जुडी जानकारी को बताने वाला हूँ.
Labour Card Download - लेबर कार्ड डाउनलोड
लेबर कार्ड डाउनलोड करना हमारे लिए बहुत जरुरी है क्योंकि हमें बहुत सारे कामों के लिए लेबर कार्ड की कॉपी फॉर्म के साथ में जमा करनी पड़ती है. लेबर कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान है आप अपने राज्य के BOCW Board की वेबसाइट पर जाकर के अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है. आप जब लेबर कार्ड के लिए आवेदन करते है तो आपके द्वारा किये गए आवेदन का आपको Application Number मिलता है.
जिससे आप मिनटों में अपना Labour Card Download कर सकते है. राजस्थान के सभी मजदुर SSO Portal पर LDMS में अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से श्रमिक कार्ड Download कर सकते है. इसके अलावा आपको ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार और मोबाइल नंबर दोनों की जरूरत होगी, अगर आपके पास यह नही है तो अपने ई श्रम कार्ड नंबर से भी Labour Card Download कर सकेगें.
E Shram Card Download PDF - Labour Card Download by Aadhaar & Mobile Number
- ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ई श्रम पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. - https://eshram.gov.in/
- अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Already Registered? LOGIN" का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें.

- नए पेज में आपको अपने ई श्रम कार्ड या आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना है. इसके बाद केप्चा कोड डालकर के Sand OTP पर क्लिक करना है.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें और कैप्चा कोड भरके Submit पर क्लिक करना है.

- नए पेज में आपको अपना आधार कार्ड नंबर या ई श्रम कार्ड नंबर में से एक का चयन कर लेना है. इसके बाद चयन की गई आईडी का नंबर दर्ज करना होगा ओर OTP का चयन करें.
- अब कैप्चा कोड डालकर के Submit करें, अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करें. अब कैप्चा कोड डालकर के Submit के बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Download UAN Card पर क्लिक करना है, अब आपकी स्क्रीन पर आपका ई श्रम कार्ड PDF प्रारूप में आ जायेगा.
- अब आप Download पर क्लिक करके E shram Card Download PDF कर सकते है.
Labour Card Download - लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://upbocw.in/ पर जाना होगा.
- होम पेज पर आपको "श्रमिक सर्टिफिकेट" का लिंक दिखाई देगा, इसके निचे दिए गए "डाउनलोड करें" पर क्लिक करना देना है.

- आगे के नए पेज में आपको सबसे पहले अपंजी पंजीयन सख्या / Application Number दर्ज करना होगा.
- अब आपको कैप्चा कोड डालकर के Search के बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर यूपी लेबर कार्ड आ जायेगा, Download पर क्लिक करके यूपी लेबर कार्ड डाउनलोड करे लेवें.
Labour Card Download State Wise Link
State Name | Links |
---|---|
Andhra Pradesh BOCW | Labour Card Download |
Arunachal Pradesh BOCW | Labour Card Download |
Assam BOCW | Labour Card Download |
Bihar BOCW | Labour Card Download |
Chhattisgarh BOCW | Labour Card Download |
Goa BOCW | Labour Card Download |
Gujarat BOCW | Labour Card Download |
Haryana BOCW | Labour Card Download |
Himachal Pradesh BOCW | Labour Card Download |
Jharkhand BOCW | Labour Card Download |
Karnataka BOCW | Labour Card Download |
Kerala BOCW | Labour Card Download |
Madhya Pradesh BOCW | Labour Card Download |
Maharashtra BOCW | Labour Card Download |
Manipur BOCW | Labour Card Download |
Meghalaya BOCW | Labour Card Download |
Mizoram BOCW | Labour Card Download |
Nagaland BOCW | Labour Card Download |
Odisha BOCW | Labour Card Download |
Punjab BOCW | Labour Card Download |
Rajasthan BOCW | Labour Card Download |
Sikkim BOCW | Labour Card Download |
Tamil Nadu BOCW | Labour Card Download |
Telangana BOCW | Labour Card Download |
Tripura BOCW | Labour Card Download |
Uttar Pradesh BOCW | Labour Card Download |
Uttarakhand BOCW | Labour Card Download |
West Bengal BOCW | Labour Card Download |
Labour Card Download Rajasthan, Labour Card Download UP, labour card download, labour card download PDF, Labour Card download PDF 2025, Labour Card download by Aadhaar number, Labour card check, Lebara card, Labour Card Download, लेबर कार्ड डाउनलोड, Labour Card Download by Aadhaar & Mobile Number