मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना 2025 - Himcare Card Apply Online, Download, Fee, Renewal, Hospital List and Status Check

by: Lalchand » Published: 2025-07-08

Mukhyamantri Himachal Health Care Yojana 2025 (Himcare) - हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को कैशलेस उपचार कवरेज प्रदान करके के उदेश्य से मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना की शुरुआत 1 जनवरी, 2019 में की गई थी. इस योजना के तहत एक परिवार को सालाना 5 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार करा सकता है.

Himcare Card Apply Online

मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना 2025 का लाभ लेने के लिए राज्य के लोगो को www.hpsbys.in पर जाकर या लोक मित्र केंद्र/कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से योजना के तहत आवेदन करना होता है. इसके बाद आवेदक परिवार का हिमकेयर कार्ड जारी किया जाता है. लेकिन Himcare Card में एक परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों का नाम जुड़वा सकते है.

मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना 2025

हिमाचल प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा SECC, 2011 तथा RSBY के आधार पर परिवारों का चयन किया गया है. लेकिन आयुष्मान भारत की तर्ज पर छूटे हुए परिवारों को कैशलेस उपचार कवरेज प्रदान करने के लिए हिमाचल सरकार नी पुरे राज्य में मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना (HIMCARE) को लागु किया है.

हिमाचल प्रदेश सरकार की इस हिमकेयर योजना के अंतर्गत, शामिल सभी अस्पतालों में एक परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक की नकद रहित उपचार कवरेज प्रदान की जा रही है. पांच से अधिक सदस्यों के मामले में, बाकि के बचे हुए सदस्यों को एक अलग कार्ड / इकाई के रूप में जोड़ा जा रहा है, लेकिन प्रत्येक अतिरिक्त इकाई के लिए भी अधिकतम पांच सदस्यों की सीमा रखी गई है.

हिमकेयर योजना 2025

हिमाचल सरकार द्वारा राज्य के सभी गरीब परिवारों को समय पर निशुल्क इलाज की सुविधा देने के उदेशय से हिमकेयर योजना शुरू की गई है. राज्य में आयुष्मान भारत के तहत शामिल अस्पतालों को हिमकेयर योजना के तहत भी शामिल किया गया है. अगर आप भी हिमाचल सरकार की इस Himcare Card Yojana के तहत जुड़ना चाहते है तो आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट www.hpsbys.in से सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो ऐसे में आप अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र/कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से योजना के तहत आवेदन करा सकेगें.

नव्या योजना 2025: 10वीं पास बेटियों को मिलेगा कौशल विकास का परीक्षण, जाने लाभ और पात्रता की पूरी जानकारी - Navya Yojana

नव्या योजना 2025: 10वीं पास बेटियों को मिलेगा कौशल विकास का परीक्षण, जाने लाभ और पात्रता की पूरी जानकारी - Navya Yojana



Mukhyamantri Himachal Health Care Yojana 2025 के बारे में जानकारी

योजना का नामMukhyamantri Himachal Health Care Yojana 2025
इनके द्वारा शुरूहिमाचल सरकार द्वारा
कब शुरू की गई1 जनवरी, 2019 से लागु
उदेश्यगरीब परिवारों को कैशलेस उपचार कवरेज प्रदान
लाभार्थीआयुष्मान भारत की तर्ज पर छूटे हुए परिवार
बिमा कवरेज5 लाख रुपए का
प्रीमियम राशी0 से 1000 प्रति वर्ष तक
आवेदन प्रकिर्याऑनलाइन आवेदन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.hpsbys.in/

अब साल में कभी भी कर सकेगें हिमकेयर कार्ड के लिए आवेदन 

हाल ही में सरकार ने नई नीति के तहत साल के प्रत्येक तिमाही मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर माह में हिमकेयर कार्ड बनाए जाने का फैसला लिया है, लेकिन स्वास्थ्य क्षेत्र में इन कार्डों के महत्व को देखते हुए सरकार ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों को अब बड़ी राहत दी है. प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपलों और मेडिकल सुपरिटेंडेंट्स को विशेष परिस्थितियों में साल भर ऐसे परिवारों के लिए हिमकेयर कार्ड बनाने की अनुमति देने का फैसला लिया है. इस तरह अब इन श्रेणियों में आने वाले परिवार साल भर में किसी भी समय हिमकेयर कार्ड बना सकते हैं. यह फैसला जुलाई से लागू हो गया है. ऐसे में गरीब और जरूरतमंद लोग इस महीने से कभी भी हिमकेयर कार्ड बना सकते हैं.

TAFCOP Portal Login 2025 | टैफकॉप पोर्टल - आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें @tafcop.dgtelecom.gov.in Aadhar Card

TAFCOP Portal Login 2025 | टैफकॉप पोर्टल - आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें @tafcop.dgtelecom.gov.in Aadhar Card



Mukhyamantri Himachal Swasthya Care Yojana 2025 के लाभ और विशेषताएं 

  • मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना 2025 के तहत एक परिवार सालाना 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करा सकता है. 
  • इस योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना में शामिल अस्पतालों को भी शामिल किया गया है. 
  • हिमकेयर योजना कैशलेस उपचार कवरेज प्रदान करती है, जिससे लाभार्थियों को इस योजना में शामिल सभी अस्पतालों में पहले बिना किसी भुगतान के चिकित्सा सेवाएं प्राप्त करने की सुविधा मिलती है. 
  • इस योजना के तहत उन परिवारों को जोड़ा जा रहा है, जिन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ नही मिल पा रहा है. 
  • योजना के तहत आवेदन करने पर परिवारों को हिमकेयर कार्ड मिलेगा, जिससे वो सीधे योजना में शामिल अस्पताल में अपना इलाज करा सकेगे. 
  • हिमाचल सरकार ने इस योजना को 1 जनवरी, 2019 से पुरे राज्य में लागु करने की घोषणा की थी. 
  • प्रदेश के 5.80 लाख लोगों को इलाज प्रदान करने में सरकार ने करीब 810 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. 
  • हाल ही में सरकार ने नई नीति के तहत साल के प्रत्येक तिमाही मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर माह में हिमकेयर कार्ड बनाए जाने का फैसला लिया है.
  • परिवार साल भर में किसी भी समय हिमकेयर कार्ड बना सकते हैं. यह फैसला जुलाई से लागू हो गया है. ऐसे में गरीब और जरूरतमंद लोग इस महीने से कभी भी हिमकेयर कार्ड बना सकते हैं.
  • एकल महिलाओं, अनुबंध व आउटसोर्स कर्मचारियों, 40 फीसदी या इससे अधिक दिव्यांगजनों, मिड-डे-मील वर्करों, अंशकालिक श्रमिकों व दिहाड़ी मजदूरों से इन कार्डों के लिए 365 रुपये लिए जाते हैं. शेष पात्र वर्गों से 1000 रुपये शुल्क लिया जाता है.
  • इस कार्ड के तहत एक परिवार के अधिकतम पांच सदस्यों को कवर किया जाता है. 
  • हिमकेयर योजना के तहत कुल 3,227 बीमारियों का मुफ्त इलाज किया जाता है.
  • प्रदेश में कार्यरत सभी निजी संस्थानों में हिमकेयर योजना के तहत डायलिसिस सेवाएं फ्री दी जा रही हैं.
  • प्रदेश सरकार के 136 स्वास्थ्य संस्थान, जिनमें पीजीआई चंडीगढ़, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल चंडीगढ़ और होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (टाटा मेमोरियल सेंटर), न्यू चंडीगढ़ हिमकेयर लाभार्थियों को मुफ्त इलाज प्रदान कर रहे हैं.

हिमकेयर योजना के लिए पात्रता 

  • हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी नागरिक इस योजना के लिए पात्र होगें. 
  • जिन परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नही मिल रहा है, वो परिवार इस योजना के लिए पात्र होगें.
  • हिमाचल प्रदेश में बीपीएल, मनरेगा, रेहड़ी-फड़ी वालों, अनाथों और जेल के कैदियों सहित विभिन्न वर्गों का निशुल्क हिमकेयर कार्ड बनाने की लिए पात्र होगें.
  • हिमकेयर कार्ड बनवाने के लिए गरीब, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार और दिहाड़ी मजदूरों को 365 रुपये और बाकि के पात्र वर्गों से 1000 रुपये शुल्क जमा करवाना होगा.

मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज 

मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना 2025 के लिए आवेदन करने से पहले निचे दिए गए सभी जरुरी दस्तावेज को तैयार रखना होगा. 

  • गरीबी रेखा से नीचे - पंचायत सचिव द्वारा पिछले एक माह के भीतर सत्यापित बीपीएल प्रमाण पत्र की प्रति.
  • पंजीकृत स्ट्रीट विक्रेता - पिछले एक महीने के भीतर कार्यकारी अधिकारी, एमसी/एनपी/एनएसी द्वारा सत्यापित पंजीकरण प्रमाणपत्र.
  • मनरेगा मजदूर - मनरेगा जॉब कार्ड और ऑनलाइन एमआईएस रिपोर्ट, जिसमें पिछले या चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत 50 दिनों के काम का उल्लेख हो, तथा संबंधित पंचायत सचिव/बीडीओ द्वारा विधिवत सत्यापित हो.
  • एकल नारिस - संबंधित क्षेत्र के बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी (सीडीपीओ) द्वारा जारी प्रमाण पत्र, इसमें विधवा/तलाकशुदा/कानूनी रूप से अलग हुए/40 वर्ष से अधिक उम्र के अविवाहित लोग शामिल होंगे.
  • अक्षम >40% - स्थायी विकलांगता दर्शाने वाला चिकित्सा विकलांगता प्रमाणपत्र.
  • मध्यान्ह भोजन कार्यकर्ता - संबंधित क्षेत्र के ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी से प्रमाण पत्र.
  • संविदा कर्मचारी - संबंधित विभाग से प्रमाणन 
  • दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी - संबंधित विभाग से प्रमाणन 
  • अंशकालिक कर्मचारी - संबंधित विभाग से प्रमाणन 
  • आउटसोर्स कर्मचारी - संबंधित विभाग से प्रमाणन
  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • मूल निवास का प्रमाण पत्र 
  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज की फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आवेदन पत्र 
  • परिवार का बीपीएल राशन कार्ड 
  • नरेगा जॉब कार्ड 

Him Care Card Renewal Fees - हिमकेयर कार्ड के लिए प्रीमियम शुल्क

  • बीपीएल, मनरेगा, स्ट्रीट वेंडर, अनाथ और जेल के कैदी आदि श्रेणी की लिए कोई शुल्क नही है.
  • एकल महिलाओं, अनुबंध और आउटसोर्स कर्मचारियों, 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों, मिड डे मील वर्करों, अंशकालिक श्रमिकों और दिहाड़ी मजदूरों को 365 रुपये का शुल्क देना होता है.
  • हिमकेयर कार्ड के लिए अन्य पात्र वर्गों से 1,000 रुपये का शुल्क लिया जाता है.

मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रकिर्या / How to Apply Himcare Card

अगर आप हिमकेयर कार्ड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो ऐसे में आप निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फोल्लो करके Himcare Card Apply Online कर सकते है. 

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा, पेज को स्क्रोल करके निचे आना है.
Apply Himcare Card

  • यहाँ पर आपको " नागरिक सेवा " का सेक्शन दिखाई देगा. 
  • इसमें आपको "Apply For HIMCARE" के लिंक पर क्लिक करना है. 
Apply Himcare Card

  • अब आपको यहाँ पर हिमकेयर योजना के अंतर्गत ऑनलाइन नामांकन करने के लिए अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा. 
  • इसके बाद प्रस्तुत करना पर क्लिक करना है. अब आपके सामने नया पेज खुलेगा.
  • इसमें राशन कार्ड का विवरण दर्ज करें और आवेदन में राशन कार्ड की स्कैन की गई प्रति अपलोड करें.
  • यहाँ पर आवेदक की व्यक्तिगत जानकारी, संपर्क विवरण और पारिवारिक विवरण सहित आवश्यक विवरण सही-सही भरें.
  • एक बार आवेदक ने आवेदन पत्र की पुष्टि कर दी, तो वह आवेदन को संपादित नहीं कर सकेगा और यदि आप प्रीमियम राशि के लिए पात्र हैं, तो आवेदक को 30 दिनों के भीतर भुगतान करना होगा.
  • आप जिस श्रेणी में आते हैं उसके अनुसार आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें.
  • इसके बाद फॉर्म की एक बार पुन जाँच करके ऑनलाइन जमा कर देना है, इसके बाद आवेदन सख्या का स्क्रीनशॉट लेकर के रखना है.
  • इस प्रकार से आप हिमकेयर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वय कर सकते है.

HIMCARE Card Download कैसे करें

आप अपने Ration Card Number, Aadhaar Number और Himcare Number से अपना HimCare Card Download कर सकते है.

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  •  वेबसाइट के होम पेज पर आपको " हिमकेयर " का सेक्शन दिखाई देगा.
  • इसमें आपको "हिमकेयर कार्ड प्राप्त करें " के लिंक पर क्लिक करना है.
HIMCARE Card Download

  • यहाँ पर आपको Download And Print HIMCARE Card के लिए एक आईडी का चयन करना है.
  • अपना राशन नंबर, आधार नंबर या हिमकेयर नंबर दर्ज करना है और Search पर क्लिक करें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर हिमकेयर कार्ड PDF में आ जाएगा, यहाँ से आप HIMCARE Card Download कर सकते है.

HIMCARE Card Status Check Online कैसे करें 

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको " हिमकेयर " का सेक्शन दिखाई देगा. 
  • इसमें आपको "नवीनीकरण आवेदन की स्थिति " के लिंक पर क्लिक करना है.
HIMCARE Card Status Check Online

  • यहाँ पर आपको Check HIMCARE Renew Application Status के लिए HIMCARE Number दर्ज करना है. 
  • इसके बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति आ जाएगी. 
  • इस प्रकार से आप HIMCARE Card Renew Application Status Check कर सकते है.

HIMCARE Card Balance Check कैसे करें 

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Mukhya Mantri Himachal Health Care Scheme - HIMCARE" का सेक्शन दिखाई देगा. 
  • इसमें आपको "Check Card Balance" के लिंक पर क्लिक करना है.
HIMCARE Card Balance Check

  • यहाँ पर आपको HIMCARE Card Balance Check करने के लिए HIMCARE Number दर्ज करना है. 
  • इसके बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर HIMCARE Card Balance की जानकारी आ जाएगी. 
  • इस प्रकार से आप HIMCARE Card Balance Check कर सकते है.

HIMCARE Card Expiry Date Manage कैसे करें 

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Mukhya Mantri Himachal Health Care Scheme - HIMCARE" का सेक्शन दिखाई देगा. 
  • इसमें आपको "Manage Expiry Card" के लिंक पर क्लिक करना है.
HIMCARE Card Expiry Date Manage

  • यहाँ पर आपको Expiry Date Manage करने के लिए HIMCARE Number या Aadhaar Number दर्ज करना है. 
  • इसके बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना है. 
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर HIMCARE Expiry Card Date Manage की जानकारी आ जाएगी. 
  • इस प्रकार से आप HIMCARE Card Expiry Date को मैनेज कर सकते है.

HIMCARE Card Hospital List 2025 चेक कैसे करें

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Mukhya Mantri Himachal Health Care Scheme - HIMCARE" का सेक्शन दिखाई देगा. 
  • इसमें आपको "View Hospital" के लिंक पर क्लिक करना है.
HIMCARE Card Hospital List 2025

  • यहाँ पर आपको सबसे पहले अपने जिले / District और Speciality का चयन करना है. 
  • इसके बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना है. 
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर HIMCARE Card Hospital List 2025 आ जाएगी. 
  • इस प्रकार से आप HIMCARE Card Hospital List 2025 चेक कर सकते है.

HIMCARE Card Renewal Online Apply - हिमकेयर कार्ड का नवीनीकरण कैसे करें 

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Mukhya Mantri Himachal Health Care Scheme - HIMCARE" का सेक्शन दिखाई देगा. 
  • इसमें आपको "Renewal of Card" के लिंक पर क्लिक करना है.
HIMCARE Card Renewal Online Apply

  • यहाँ पर आपको अपना Him Care Card Number दर्ज करके Search के बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने Him Card Card Renewal Online Application Form खुलकर की आएगा. 
  • आपको फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरके शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को जमा करें.
  • इस प्रकार से आप Himcare Card Online Renewal कर सकते है.

HIMCARE Card Renewal Application Status Check कैसे करें 

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Mukhya Mantri Himachal Health Care Scheme - HIMCARE" का सेक्शन दिखाई देगा. 
  • इसमें आपको "Renewal Application Status" के लिंक पर क्लिक करना है. 
  • यहाँ पर आपको सबसे पहले अपने HIMCARE Number दर्ज करना है. 
  • इसके बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना है. 
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर HIMCARE Card Renewal Application Status आ जाएगी. 
  • इस प्रकार से आप HIMCARE Card Renewal Application Status चेक कर सकते है.

HIMCARE Card में Family Member Add कैसे करें?

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Mukhya Mantri Himachal Health Care Scheme - HIMCARE" का सेक्शन दिखाई देगा. 
  • इसमें आपको "Add Family Member" के लिंक पर क्लिक करना है. 
HIMCARE Card Add Family Member

  • यहाँ पर आपको सबसे पहले अपने HIMCARE Number दर्ज करना है. 
  • इसके बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना है. 
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर HIMCARE Card Add Family Member का फॉर्म आ जायेगा.
  • इसमें आपको नए सदस्य की पूरी जानकारी को दर्ज करनी है और फॉर्म को सबमिट कर देना है. 
  • इस प्रकार से आप हिमकेयर कार्ड में नया सदस्य का नाम जोड़ सकते है.

HIMCARE Card Family Member Status Check कैसे करें?

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Mukhya Mantri Himachal Health Care Scheme - HIMCARE" का सेक्शन दिखाई देगा. 
  • इसमें आपको "Add Family Member Status" के लिंक पर क्लिक करना है. 
HIMCARE Card Add Family Member Status

  • यहाँ पर आपको सबसे पहले अपने HIMCARE Number दर्ज करना है. 
  • इसके बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना है. 
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर HIMCARE Card Add Family Member Status जायेगा.

HIMCARE Card Enrollment Status Check कैसे करें?

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Mukhya Mantri Himachal Health Care Scheme - HIMCARE" का सेक्शन दिखाई देगा. 
  • इसमें आपको "Enrollment Status" के लिंक पर क्लिक करना है. 
HIMCARE Card Enrollment Status

  • यहाँ पर आपको सबसे पहले अपने Reference No / Ration card Number दर्ज करना है. 
  • इसके बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना है. 
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर HIMCARE Card Enrollment Status जायेगा.

HIMCARE Card Help Center / Help

  • सहायता केंद्र / सहायता 
  • पीएम-जय/हिमकेयर (टोल फ्री) 
  • 14555 / 18005993588

हमने इस आर्टिकल में दोस्तों आपको मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना 2025 क्या है?, Himcare Card Apply Online, Download, Fee, Renewal, Hospital List and Status Check आदि से जुडी जानकारी को बताया है अगर आपको इस लेख में दी गई हिमकेयर योजना से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

HIMCARE card expiry date, HIMCARE Card Download, HIMCARE card online apply, HIMCARE card Status, HIMCARE Card Download aadhar Card, HIMCARE card Balance, Him Care card renewal fees, HIMCARE card Hospital list