हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल 2025: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन स्थिति, पात्रता व दस्तावेज - Haryana Uttam Beej Portal

by: Lalchand » Published: 2025-07-18

Haryana Uttam Beej Portal 2025 - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी हरियाणा राज्य के निवासी है और आप खेती बाड़ी का काम करते है तो आपके लिए हरियाणा सरकार ने नया पोर्टल लांच किया है जिसके माध्यम से किसानों को उन्नत किस्म के बीजों का वितरण किया जाएगा. सरकार द्वारा इस पोर्टल का नाम - हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल 2025 रखा गया है. यह पोर्टल को किसानों को अच्छी फसल बोने के लिए बीज की उपलब्ध करवाएगा.

Haryana Uttam Beej Portal

देश के बहुत से ऐसे किसान है जो उन्नत किस्म के बीजों के बारे में नही जानते है और हर जगह पर फसलों के लिए अच्छे बीज की किस्म भी नही मिलती है इसी लिए सरकार प्रदेश के किसानों की फसल की पैदावार बढ़ाने की लिए Haryana Uttam Beej Portal बनाया है जिससे किसान Haryana Uttam Beej Portal Online Registration करके खेती के लिए उन्नत किस्म के बीज प्राप्त कर सकते है. 

हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल 2025 क्या है ? 

हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल 2025 को सरकार द्वारा किसानों को अच्छी फसल के लिए उत्तम किस्म के बीज और अधिक पैदावार बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज प्रदान किए जाएंगे, इससे सभी किसान भली भांति ढंग से खेती कर पाएंगे और अधिक से अधिक पैदावार बढाकर के मुनाफा कमा सकेगें.

उत्तम बीज पोर्टल हरियाणा के अंतर्गत प्रदेश के सभी किसान अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है लेकिन हरियाणा राज्य के वह सभी किसान जिन्होंने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया है सिर्फ उन्ही किसानो को इस पोर्टल का लाभ प्राप्त हो सकेगा. इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन स्थिति, पात्रता व दस्तावेज, Haryana Uttam Beej Portal login आदि से जुडी जानकारी को बताने वाले है.

E Kharid Haryana Farmer Registration 2025 : Farmer Record, ई खरीद हरियाणा पंजीकरण @ekharid.haryana.gov.in Login

E Kharid Haryana Farmer Registration 2025 : Farmer Record, ई खरीद हरियाणा पंजीकरण @ekharid.haryana.gov.in Login

Haryana Uttam Beej Portal 2025 - Key Details

पोर्टल का नामहरियाणा उत्तम बीज पोर्टल
इनके द्वारा शुरूहरियाणा सरकार द्वारा
उदेश्यकिसानों को गुणवत्तापूर्ण फसलो के बीज उपलब्ध करवाना
लाभार्थीहरियाणा के सभी किसान
लाभखेती के लिए अच्छी किस्म वाले बीज मिलेगें
आवेदन प्रक्रीयाऑनलाइन
Official Websitehttps://uttambeej.haryana.gov.in

हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल 2025 का उदेश्य

हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल 2025 को शुरू कने का मुख्य उदेश्य राज्य के सभी किसानो को उत्तमगुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध करना है, जिससे खेती की गुणवत्ता के साथ साथ किसानो की आय में भी वृद्धि होगी. हरियाणा उत्तम बीज कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसानों को स्वय का इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होता है लेकिन किसान को इसके लिए पंजीकरण के लिए, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है. इस पोर्टल पर पंजीकृत सभी किसान आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगे, इसके साथ ही सरकार द्वारा एक बीज उत्पादन कार्यक्रम को भी संचालित किया जाएगा.

edisha Haryana Registration 2025 : ई-दिशा पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सर्टिफिकेट डाउनलोड @edisha.gov.in Login

edisha Haryana Registration 2025 : ई-दिशा पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सर्टिफिकेट डाउनलोड @edisha.gov.in Login

Haryana Uttam Beej Portal 2025 के लिए पात्रता मापदंड

  • पोर्टल पर आवेदन सिर्फ हरियाणा राज्य के मूल निवासी नागरिक कर सकते है. 
  • बीज उत्पादन कार्यक्रम में पंजीकरण के लिए, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है.
  • हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल 2025 पर सिर्फ राज्य के किसान ही पंजीकरण कर सकते है.
  • किसान पंजीकरण करने के लिए किसान के पास मोबाइल नंबर व आधार कार्ड होना चाहिए. 

हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • किसान का आधार कार्ड
  • जमीन के कागजात
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण सख्या
  • ईमेल आईडी 

हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल 2025 पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया @uttambeej.haryana.gov.in

अगर आप सरकार के हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल 2025 पर किसान के रूप में अपना पंजीकरण करना चाहते है तो आपको हमने निचे आसान से स्टेप्स में जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से Haryana Uttam Beej Portal 2025 Online Registration कर सकते है.

  • सबसे पहले हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा.
Haryana Uttam Beej Portal

Haryana Uttam Beej Portal

  • नए पेज में सबसे पहले आपको यहाँ पर बीज उत्पादक का वर्ग चुनिये।
  • इसके बाद "मोबाइल न. अथवा फ़ैमिली आई डी. (जो मेरी फसल मेरा ब्योरा में दर्ज है) दर्ज करें.
  • अब सामने दिए गए "खोजें" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर के आपके सामने आएगा.
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरें और जरुरी दस्तावेज अपलोड करें. 
  • अब फॉर्म को Submit करे और एप्लीकेशन नंबर का स्क्रीन शॉट लेकर के रखें.
  • इस तरह से आप हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रकिर्या सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.
    हरियाणा फ्री साईकिल योजना 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म : दस्तावेज व पात्रता जानें - Free Cycle Yojana Haryana

    हरियाणा फ्री साईकिल योजना 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म : दस्तावेज व पात्रता जानें - Free Cycle Yojana Haryana

हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल 2025 पर अपने बीज आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें / Status Check

Status Check

  • नए पेज में आपको टिकेट नुम्बर और मोबाइल नंबर अथवा फ़ैमिली आई. डी (विस्तृत दृश्य के लिए) को दर्ज करना है. 
  • अब आपको निचे दिए गए "खोजें" के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके बिज आवेदन की स्थिति आ जाएगी, यहाँ चेक कर सकते है.

हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया  / Portal Login

  • सबसे पहले हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको लॉग इन फॉर्म दिखाई देगा, निचे चित्र में देख सकते है.
Portal Login

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन स्थिति, पात्रता व दस्तावेज, Haryana Uttam Beej Portal Login कैसे करें से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल 2025 किसान पंजीकरण कर सकते है. अगर आपकी इस आर्टिकल में दी गई हरियाणा उत्तम बीज पोर्टल 2025 से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.