Haryana Sushasan Fellowship Yojana 2025 - मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी फेलोशिप योजना Apply Online | Last Date | Salary

by: Lalchand » Published: 2025-10-02

Haryana Sushasan Fellowship Yojana 2025 Online Registration | Salary | Last Date - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी हरयाणा राज्य के रहने वाले बेरोजगार युवा है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर के सामने आ रही है जिसके अनुसार हरियाणा सरकार ने राज्य में सुशासन को मजबूत करने और प्रतिभाशाली युवाओं को प्रशासनिक कार्यों से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी फेलोशिप कार्यक्रम की शुरुआत फिर से करने जा रही है.

Haryana Sushasan Fellowship Yojana

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी फेलोशिप योजना को जनवरी 2026 से एक नए स्वरूप में फिर से शुरू किया जाएगा, इसका मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा प्राप्त और योग्य युवाओं को जिला प्रशासन के साथ जोड़कर सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, निगरानी और मूल्यांकन में शामिल करना है और चयनित युवाओं को फेलोशिप के रूप में 1 लाख रुपये मासिक मानदेय, साथ ही यात्रा, आवास और मोबाइल भत्ता भी दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी फेलोशिप योजना 2025

हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी फेलोशिप कार्यक्रम को जनवरी 2026 से फिर शुरू होने जा रहा है इससे पहले 2016 में इसकी शुरुआत हो चुकी थी लेकिन दो साल से यह बंद थी, पिछला बैच 2022-2023 में चुना गया था. सुशासन में इस युवा पीढ़ी का सहयोग लिया जाएगा और उसे अपना भी भविष्य बनाने का मौका दिया जाएगा. विशेष प्रक्रिया के तहत युवाओं का चयन किया जाएगा. इन्हें सुशासन सहयोगी बनाया जाएगा.

पहले राज्य सरकार अशोका यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर ऐसा कार्यक्रम चलाती थी साथ ही पहले सरकार 80 हजार रुपये की सैलरी देती थी, लेकिन अब एक लाख रुपये दिए जाएंगे. कार्यक्रम पूरा होने के बाद राज्य सरकार इनमें से कई युवाओं को अपने साथ जोड़ लेती है. अब भी ऐसे 27 से 28 युवा सरकार के साथ काम कर रहे हैं. इस लेख में आपको मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी फेलोशिप योजना Apply Online, Last Date, Salary, Eligibility Criteria, Documents Required से जुडी जानकारी देने वाला हूँ.

Haryana Sushasan Fellowship Yojana 2025 - Key Details

Yojanaमुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी फेलोशिप योजना 2025
कब शुरू हुई2016 में, अब जनवरी 2026 से दोबारा शुरू
राज्यहरियाणा
उदेश्यराज्य में सुशासन को मजबूत करने और प्रतिभाशाली युवाओं को प्रशासनिक कार्यों से जोड़ना
लाभार्थीहरियाणा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा
आयु सीमा28 वर्ष से कम
शेक्षणिक योग्यताकिसी भी विषय में स्नातकोत्तर (Post Graduation)
सैलरी1,00,000 लाख रूपये महिना
कार्यक्षेत्रकृषि, गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, ई-गवर्नेंस और सेवा वितरण
अवधि1 वर्ष (प्रशिक्षण + फील्ड वर्क)
चयनित युवा25 (22 जिले + 3 मुख्यालय में तैनात होगें)
आवेदन प्रक्रियाOnline Application
Official Websitehttps://cmgga-in/

Benefits and advantages of Chief Minister Good Governance Associate Fellowship Scheme

  • युवाओं को सरकारी नीतियों के साथ प्रत्यक्ष रूप से कार्य करने का अवसर मिलेगा.
  • चयनित फेलो को 1 लाख रुपये महिना सैलरी दी जाएगी.
  • आवास, यात्रा और मोबाइल भत्ता अलग से मिलेगा.
  • युवाओं को जिला प्रशासन के साथ कार्य करते हुए प्रबंधन और नेतृत्व का अनुभव मिलेगा.
  • राज्य सरकार बेहतर फीडबैक और नवाचारों के जरिए योजनाओं को और प्रभावी बनाएगी.
  • कार्यक्रम पूरा होने के बाद सरकार कई युवाओं को स्थायी पदों पर भी जोड़ लेती है.

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी फेलोशिप योजना की पात्रता (Eligibility Criteria)

  • आवेदक युवा की आयु 28 वर्ष से कम होनी चाहिए.
  • किसी भी विषय में स्नातकोत्तर (Post Graduation) होना चाहिए.
  • आवेदक युवाओं को हिंदी का ज्ञान होना अनिवार्य है.
  • आवेदक युवाओं के पास आवश्यक कौशल जैसे विश्लेषणात्मक क्षमता, मल्टी-टास्किंग स्किल और टीम नेतृत्व क्षमता होनी चाहिए.
  • आवेदक युवाओं का बैंक खाता होना चाहिए, जो उनके आधार से लिंक हो.

चयन प्रक्रिया / Selection Process

  • फेलोशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे
  • योग्य उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा / मूल्यांकन प्रक्रिया होगी
  • व्यक्तिगत साक्षात्कार (Interview) लिया जाएगा
  • चयनित उम्मीदवारों को 1 महीने का प्रशिक्षण मिलेगा
  • प्रशिक्षण के बाद उन्हें जिलों व मुख्यालय में तैनात किया जाएगा

सैलरी और भत्ता (Salary & Allowances)

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी फेलोशिप योजना के तहत चयनित युवाओं को  फेलोशिप के रूप में 1 लाख रुपये मासिक मानदेय, साथ ही यात्रा, आवास और मोबाइल भत्ता भी दिया जाएगा. 

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी फेलोशिप योजना 2025 Last Date

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी फेलोशिप योजना के लिए हरियाणा सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय समय पर आधिकारिक वेबसाइट https://cmgga.in/ चेक करते रहें.

आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (Post Graduation Degree)
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र / आयु प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी फेलोशिप योजना आवेदन प्रक्रिया (Apply Online)

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी फेलोशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmgga-in पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
Haryana Sushasan Fellowship Yojana
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको CM Good Governance Associate (CMGGA) की सामने Apply New के लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर CM Good Governance Associate (CMGGA) Online Application Form खुलकर के आएगा.
  • आपको आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें.
  • लास्ट में Submit के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को ऑनलाइन जमा करवा देना है.
  • अब आपको आवेदन नंबर का स्क्रीनशॉट लेकर के रखना है ताकि बाद में आवेदन की स्थिति चेक कर सकेगें.

CM Good Governance Associate (CMGGA) - Important Link

Action NameLinks
CM Good Governance Associate (CMGGA) Apply Online Linkhttps://cmgga.in/onlineapplication
CM Good Governance Associate (CMGGA) Official Websitehttps://cmgga.in/
CM Good Governance Associate (CMGGA) Detailshttps://cmgga.in/

Haryana Sushasan Fellowship Yojana 2025, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी फेलोशिप योजना Apply Online, Sushasan Fellowship Yojana 2025 Last Date, Sushasan Fellowship Yojana Salary, Sushasan Fellowship Yojana 2025 Haryana, CM Good Governance Associate (CMGGA), CM Good Governance Associate Program, सुशासन सहयोगी फेलोशिप योजना हरयाणा, सुशासन सहयोगी फेलोशिप योजना कब शुरू होगी