ग्राम प्रधान की सैलरी 2025 - Gram Pradhan Ki Salary 2025 State Wise Salary Details

by: Lalchand » Published: 2025-10-04

Gram Pradhan Ki Salary 2025 State Wise Salary Details - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी जानना चाहते है की आपके ग्राम प्रधान की सैलरी कितनी है तो आपको सबसे पहले बता दूँ, ग्राम प्रधान को सरपंच और मुखिया के नाम से भी जाना जाता है यानि अलग अलग राज्यों में सरपंच को मुखिया और ग्राम प्रधान बोला जाता है. ग्राम प्रधान का कार्यकाल अन्य पदों की तरह ही 5 वर्ष के लिए होता है.

Gram Pradhan Ki Salary

ग्राम प्रधान की सैलरी अलग अलग राज्य में अलग अलग है जिसमे ग्राम प्रधान की सैलरी 4000 रूपये से 25000 हजार रूपये तक है. ग्राम प्रधान को सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला राज्य तेलंगाना है क्योंकि तेलंगाना राज्य में ग्राम प्रधान को सबसे अधिक सैलरी और भत्ता मिलकर के 15000 से 25000 रूपये तक मिलते है. इसके अलावा सरकार द्वारा समय समय पर ग्राम प्रधान, उप ग्राम प्रधान व वार्ड पंच की सैलरी में बढ़ोतरी की जाती है.

ग्राम प्रधान की सैलरी 2025

ग्राम प्रधान एक ग्राम पंचायत का सबसे बड़ा पद होता है जिसमे हर पांच साल के बाद चुनाव में जितने वाले उम्मीदवार को ग्राम प्रधान बनाया जाता है. अगर आप भी ग्राम प्रधान बनना चाहते है तो ऐसे में आपको प्रधानी के चुनाव आने में अपना नामांकन करवाना होगा और सबसे अधिक वोट हासिल करने होगें. ग्राम प्रधान बनने के बाद आपको सरकार द्वारा निर्धारित वेतन / सैलरी हर महीने दी जाएगी.

उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधानों को अब 5,000 रुपये प्रति माह का मानदेय मिलता है, जो 2021 में बढ़ाकर 3,500 से 5,000 रूपये किया गया था, इसके आलावा बिहार में ग्राम प्रधान (मुखिया) की सैलरी 2025 में 7,500 से बढ़ाकर 12,500 रूपये की गई है इसमे अन्य भत्ते भी शामिल हैं. आपको मैं इस आर्टिकल में ग्राम प्रधान की सैलरी 2025, ग्राम प्रधान की सैलरी कितनी होती है, Gram Pradhan Ki Salary 2025, Gram pradhan ki kitni salary hoti hai से जुडी जानकारी को बताया गया है.

विधायक की सैलरी 2025 - State Wise MLA Salary 2025 - विधायक की सैलरी और भत्तें पेंशन की बारे में पूरी जानकारी

विधायक की सैलरी 2025 - State Wise MLA Salary 2025 - विधायक की सैलरी और भत्तें पेंशन की बारे में पूरी जानकारी

Ward Panch Salary 2025 - वार्ड पंच की सैलरी 2025 - एक महीने कितनी होती है राज्यवार जानें

Ward Panch Salary 2025 - वार्ड पंच की सैलरी 2025 - एक महीने कितनी होती है राज्यवार जानें

ग्राम प्रधान की सैलरी 2025 UP

उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान को हर महीने 5,000 रूपये की सैलरी मिलती है. जो 2021 में बढ़ाकर 3,500 से 5,000 रूपये किया गया था. इसके अलावा प्रधानों को यातायात भत्ते सहित अन्य भत्ते भी मिलते हैं, लेकिन इनकी राशि में भिन्नता हो सकती है.

ग्राम प्रधान की सैलरी 2025 Bihar

बिहार में ग्राम प्रधान की सैलरी 2025 में 7,500 से बढ़ाकर 12,500 रूपये की गई है, यानि अब बिहार में हर एक ग्राम प्रधान को हर महीने 12500 रूपये की सैलरी / वेतन मिलता है इसमे अन्य भत्ते भी शामिल हैं.

ग्राम प्रधान की सैलरी 2025 Uttarakhand

उत्तराखंड राज्य में ग्राम प्रधान को हर महीने 3,500 रुपये की सैलरी मिलती है. इसके अलावा ग्राम प्रधान को कोई अन्य सरकारी भत्ता या सुविधा नहीं मिलती. न कोई वाहन, न कोई ऑफिस सुविधा और न ही किसी तरह का एक्स्ट्रा इंसेंटिव.

ग्राम प्रधान की सैलरी 2025 Rajasthan

राजस्थान में सरपंच (ग्राम प्रधान) को हर महीने 6072 रूपये की सैलरी मिलती है यह नया वेतन 1 अप्रैल 2024 से लागु हुआ है क्योंकि सीएम भजन लाल द्वारा जिला प्रमुख, प्रधान एवं सरपंचों के वेतन मी बढ़ोतरी की गई थी.

राशन डीलर कैसे बने 2025 - राशन डीलर हेतु आवेदन पत्र PDF Download | सैलरी | योग्यता व आवश्यक दस्तावेज जानें

राशन डीलर कैसे बने 2025 - राशन डीलर हेतु आवेदन पत्र PDF Download | सैलरी | योग्यता व आवश्यक दस्तावेज जानें

सरपंच की सैलरी 2025 - Sarpanch Ki Salary 2025 - सरपंच की सैलरी कितनी होती है एक महीने की? जानें पूरी जानकारी

सरपंच की सैलरी 2025 - Sarpanch Ki Salary 2025 - सरपंच की सैलरी कितनी होती है एक महीने की? जानें पूरी जानकारी

ग्राम प्रधान की सैलरी 2025 Maharashtra

महाराष्ट्र में ग्राम प्रधान को ग्राम पंचायत की जनसख्या के अनुसार 3000 रूपये से 8000 हजार रूपये तक की सैलरी मिल ररही है. विधानसभा चुनाव के बाद ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान का वेतन 3 हजार से 6 हजार तथा उप सरपंच का वेतन 1 हजार से 2 हजार तक करने का निर्णय लिया गया है. जिन ग्राम पंचायतों की जनसंख्या 2 हजार से 8 हजार तक हैं. उन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान की सैलरी 4 हजार से 8 हजार रूपए तथा उपरपंच का वेतन 1500 से 3 हजार तक किया गया है.

ग्राम प्रधान की सैलरी 2025 Haryana

हरियाणा में ग्राम प्रधान की सैलरी  वर्तमान में 5000 रूपये महिना मिल रही है यानि हरियाणा में हर एक ग्राम प्रधान की को 5 वर्ष के पुरे कार्यकाल में 3,00,000 लाख रुपये की सैलरी मिल रही है.

ग्राम प्रधान की सैलरी 2025 MP

मध्य प्रदेश में ग्राम प्रधान को हर महीने 4250 की सैलरी मिल ररही है, वर्तमान में सरकारी आंकड़ो के अनुसार राज्य में 23 हजार से ज्यादा ग्राम प्रधान है. सरकार ने हाल ही में विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी की है और सरपंचो व पंचो द्वारा भी सैलरी को बढाने की मांग की जा रही है.

SBI बैंक खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी: खाते में सीधे आएंगे ₹1 लाख, तुरंत देखें जमा सूची में अपना नाम

SBI बैंक खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी: खाते में सीधे आएंगे ₹1 लाख, तुरंत देखें जमा सूची में अपना नाम

ग्राम प्रधान की सैलरी 2025 Punjab

पंजाब में अब ग्राम प्रधान को हर महीने 2000 रूपये की सैलरी मिलेगी, जो पहले 1000 रूपये महीने थी. 24 अप्रैल 2025 को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया है कि अब पंजाब सरकार गांव के ग्राम प्रधान को हर महीने 1000 रुपये के बदले 2000 रुपये की सैलरी देगी. ग्राम प्रधान को शपथ ग्रहण के दिन से ही वेतन का भुगतान किया जाएगा.

Gram Pradhan Ki Salary 2025 State Wise Salary Details

राज्य का नाम (State Name)ग्राम प्रधान की सैलरी 2025 प्रति माह (Gram Prdhan Salary per Month)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)3,500 – 5,000 (Honorarium only)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)4250 रूपये महिना
राजस्थान (Rajasthan)6072 रूपये - यह वेतन 1 अप्रैल 2024 से लागु हुआ
बिहार (Bihar)7500 रुपये महिना
महाराष्ट्र (Maharashtra)6000 से 10000 हजार रूपये
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)8,000 + 2,000 भत्ता
गुजरात (Gujarat)7,000 – 9,000 + Other Allowances
पंजाब (Punjab)2000 रूपये महिना
हरियाणा (Haryana)5000 रूपये महिना सैलरी
झारखंड (Jharkhand)2,000 – 3,000 (Minimal Allowance)
उत्तराखंड (Uttarakhand)6,000 – 8,000
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)7,000 – 9,000
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)15,000 – 20,000
तेलंगाना (Telangana)15,000 – 25,000 (High paying states)
केरल (Kerala)10,000 – 12,000
तमिलनाडु (Tamil Nadu)8,000 – 10,000
कर्नाटक (Karnataka)10,000 – 12,000
ओडिशा (Odisha)5,000 – 7,000
पश्चिम बंगाल (West Bengal)5,000 – 7,000
दिल्ली (Delhi – Rural)10,000 तक

ग्राम प्रधान की सैलरी 2025, Gram pradhan ki salary per month, Gram pradhan ki salary uttarakhand, Gram pradhan ki salary 2025, Up gram pradhan ki salary kitni hai, Gram pradhan ki salary kitni hoti hai up, Up mein gram pradhan ki salary kitni hoti hai, Uttar pradesh gram pradhan ki salary kitni hai, Gram pradhan ki salary uttar pradesh, ग्राम प्रधान की सैलरी 2025, ग्राम प्रधान की सैलरी कितनी होती है, ग्राम प्रधान का वेतन, ग्राम प्रधान की सैलरी 2025 UP,  ग्राम प्रधान की सैलरी 2025 बिहार,