ग्राम पंचायत का बजट कैसे चेक करें - Gram Panchayat Ka Budget Kaise Check Kare

by: Lalchand » Published: 2025-10-02

Gram Panchayat Ka Budget Kaise Check Kare - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी जानना चाहते है की आपकी ग्राम पंचायत में सरपंच को विकास कार्यों के लिए कितना पैसा मिला है यानि आपकी ग्राम पंचायत में कितना बजट मिला है तो अब आप मिनटों में ऑनलाइन चेक कर सकते है. राजस्थान सरकार ने अपने जन सूचना पोर्टल पर ग्राम पंचायत का बजट और विकास कार्यो की रिपोर्ट चेक करने की सुविधा उपलब्ध करवाई है.

Gram Panchayat Ka Budget Kaise Check Kare

अब ग्राम पंचायत का कोई भी नागरिक मामूली सी जानकारी का चयन करके जन सूचना पोर्टल की वेबसाइट पर अपने गाँव का बजट ऑनलाइन चेक कर सकता है इसके आलावा सरपंच से आप बजट के बारे में और पैसा खर्च कहाँ कहाँ हुआ है इसका हिसाब मांग सकते है. मेरे आस पास के गाँवो में युवाओं द्वारा सरपंच से बजट का पैसा कितना और कहाँ खर्च किया गया है, के बारे में पूछा जा रहा है.

Gram Panchayat Ka Budget 2025

ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए बजट हर साल जारी होता है जिसमे ग्राम पंचायत का सरपंच और ग्राम सेवक द्वारा बजट खर्च करने का विवरण दिया जाता है इसके बाद ग्राम पंचायत को अलग अलग वित्त आयोग के तहत बजट आवंटित होता है. ग्राम पंचायत में गलियों में सडक बनाने, स्कुल बनाने, चार दिवारी निर्माण, हॉस्पिटल निर्माण, जोहड़े और तालाब निर्माण और खेल मैदान निर्माण जैसे कार्यों के लिए सरकार पैसा देती है.

इसमें अलग अलग कार्यों के लिए कितना कितना पैसा खर्च हुआ है और कितना बजट सरकार ने जारी किया है इसकी पूरी डिटेल्स अब ऑनलाइन जन सूचना पोर्टल पर चेक की जा सकती है. में आपको इस आर्टिकल में ग्राम पंचायत का बजट कैसे चेक करें, Gram Panchayat Ka Budget Kaise Check Kare, Gram Panchayat work report, Gram Panchayat Work Details और ग्राम पंचायत का बजट कितना होता है आदि से जुडी जानकारी को बताने वाला हूँ.

ग्राम पंचायत का बजट कैसे चेक करें - Gram Panchayat Ka Budget Kaise Check Kare

अगर आप राजस्थान से है और अपनी ग्राम पंचायत का बजट चेक करना चाहते है तो ऐसे में आप जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के ग्राम पंचायत का बजट चेक कर सकेगें. मेने आपको गाँव का बजट चेक करने के लिए निचे आसान से स्टेप्स बताये है, इन्हें फॉलो करें. -

  • सबसे पहले आपको राजस्थान के जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा. 
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको "योजनाओं के लाभार्थी / Click here for Schemes" के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
Gram Panchayat Ka Budget Kaise Check Kare

  • नए पेज में आपको DEPARTMENT का विकल्प सिलेक्ट कर लेना है इसमें आपको विभाग में "Rural Development & Panchayati Raj Dept, Rajasthan" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Gram Panchayat Ka Budget Kaise Check Kare

  • नए पेज में आपको बहुत सारे अलग अलग विकल्प दिए गए है जिसमे से आपको e-Panchayat की लिंक पर क्लिक करना होगा.
Gram Panchayat Ka Budget Kaise Check Kare

  • नए पेज में आपको बहुत सारे अलग अलग विकल्प दिए गए है जिसमे से आपको e-Panchayat-Know About Panchayat Budget के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Gram Panchayat Ka Budget Kaise Check Kare

  • आगे के नये पेज में आपको पंचायत का बजट चेक करने के लिए कुछ जानकारी का चयन करना होगा. 
  • जैसे सबसे पहले अपने जिले का नाम, पंचायत समिति का नाम, ग्राम पंचायत के नाम का चयन करना है. 
  • अब आपको वित्तीय वर्ष में वर्ष का चयन कर लेना है जिस वर्ष का आपको बजट पता करना है. 
  • इसके बाद सामने दिए गए "खोजें" की बटन पर क्लिक करना होगा.
Gram Panchayat Ka Budget Kaise Check Kare

  • अब आपकी स्क्रीन पर जिले का नाम, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत, योजना का नाम, राशि(रुपये) की जानकारी आ जाएगी. 
  • यहाँ पर आप पता कर सकते है की आपकी ग्राम पंचायत में किस किस वर्ष कितना कितना बजट आया है.

Note - आपको मेने जो उपर प्रकिया बताई है इससे सिर्फ आप अपनी ग्राम पंचायत में मिले बजट के बारे में पता कर सकते है यहाँ पर आपको अलग अलग वर्ष का बजट चेक करने के लिए *वित्तीय वर्ष" के बॉक्स में अलग अलग वर्ष का चयन कर लेना है.

Gram Panchayat Work Details Progress Online Check करने की प्रक्रिया

अगर आप अपनी ग्राम पंचायत में चल रहें कार्यों की रिपोर्ट चेक करना चाहते है तो ऐसे में आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले राजस्थान जन सूचना पोर्टल https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ की वेबसाइट पर जाएँ.
  • होम पेज पर "योजनाओं के लाभार्थी / Click here for Schemes" लिंक पर क्लिक करें.
  • नए पेज में DEPARTMENT में से "Rural Development & Panchayati Raj Dept, Rajasthan" चुनें.
  • आगे के नए पेज में दिए गए विकल्पों में e-Panchayat लिंक पर क्लिक करें.
Gram Panchayat Work Details

  • नए पेज में आपको "Know about your Work and Progress(e-Panchayat)" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Gram Panchayat Work Details

  • नए पेज में आपको "अपना कार्य आईडी दर्ज़ करे" के सामने बॉक्स में आईडी दर्ज करें.
  • इसके बाद सामने दिए गए "खोजें" की बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर अपने कार्य और प्रगति के बारे में पूरी डिटेल्स आ जाएगी.

Gram Panchayat work Report Online Check करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले राजस्थान जन सूचना पोर्टल https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ की वेबसाइट पर जाएँ.
  • होम पेज पर "योजनाओं के लाभार्थी / Click here for Schemes" लिंक पर क्लिक करें.
  • नए पेज में DEPARTMENT*में से "Rural Development & Panchayati Raj Dept, Rajasthan" चुनें.
  • आगे के नए पेज में दिए गए विकल्पों में e-Panchayat लिंक पर क्लिक करें.
Gram Panchayat work Report Online Check

  • नए पेज में आपको "Know About Work and Progress in your Area / अपने ई-पंचायत क्षेत्र में कार्य और प्रगति के बारे में जानें" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Gram Panchayat work Report Online Check

  • नए पेज में आपको जिले का नाम, कार्य की संख्या और जिलेवार लिस्ट दी गई है. 
  • अपने जिले के नाम के सामने दिए गए "अधिक जानकारी / Get More" के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • नए पेज में आपको अपने तहसील, ग्राम पंचायत / गाँव का चयन कर लेना है. 
  • इसके बाद आप अपनी ग्राम पंचायत में चल रहें सभी कार्यों, कार्य के लिए आवंटित बजट, खर्च की गई राशी और कार्य की पूरी जानकारी चेक कर सकेगें.
  • इस तरह से आप पता कर सकते है की गाँव में क्या क्या काम चल रहें है और कौनसे कार्य के लिए कितना पैसा खर्चा हुआ है.

Gram Panchayat Budget Details In Hindi - Important Links

NameLink
Know About Work and Progress in your Areahttps://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services/Tablebutton
Know about your Work and Progress(e-Panchayat)https://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services/DynamicControls
e-Panchayat-Know About Panchayat Budgethttps://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services/DynamicControls
e-Panchayat Dashboardhttps://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services/ClickablePDF
User Details(e-Panchayat)https://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services/DynamicControls
Progress Report of the Schemes of Rural Development Departmenthttps://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services/ClickablePDF
MLA Fund Informationhttps://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services/DynamicControls
MP Fund Informationhttps://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services/DynamicControls

Gram Panchayat Work Details Rajasthan, Gram Panchayat Work list, Gram Panchayat work Report online, Gram Panchayat Work details in hindi, Gram Panchayat online portal, Gram Panchayat fund details, Gram Panchayat grant check Online, Gram Panchayat work details app, e- panchayat, E Panchayat Rajasthan, Jan soochna portal e Panchayat, Gram Panchayat Work Details Rajasthan, www.panchayat.gov.in rajasthan, ग्राम पंचायत का बजट कैसे चेक करें, Gram Panchayat Ka Budget Kaise Check Kare, ग्राम पंचायत का बजट कैसे निकालें, ग्राम पंचायत का बजट कैसे पता करें, ग्राम पंचायत का बजट कितना मिलता है,