गांव ग्वाल योजना राजस्थान : आवेदन कैसे करें - पात्रता व आवश्यक दस्तावेज जानें - Gaon Gwal Yojana Rajasthan
Gaon Gwal Yojana Rajasthan - राजस्थान सरकार द्वारा एक पुरानी परम्परा को फिर से लाने के लिए नई योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम गांव ग्वाल योजना राजस्थान रखा गया है. इस योजना के माध्यम से गाँवों में गायों को समूहों में चराने के लिए ग्वाल तैयार किया जाएगा. गांव ग्वाल योजना 2025 के तहत जो ग्वाल तैयार किये जायेगें, उन्हें परिश्रम करने के लिए सैलरी दी जाएगी.

गांव ग्वाल योजना राजस्थान को राज्य में स्वच्छता एवं गायों के संरक्षण की दिशा में पंचायतीराज विभाग की ओर से शुरू की जा रही है हर गांव में ग्वाल तैयार किए जाएंगे. ये ग्वाल बेसहारा व पशुपालकों की गायों को एक साथ चारागाह में चराने के लिए ले जाएंगे. इस योजना को शुरू करने से पशुपालको द्वारा अपने पशुओं को आवारा छोड़ने पर अंकुश लगेगा और पुरानी परम्परा फिर से लोटेगी.
गांव ग्वाल योजना राजस्थान क्या है ?
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में गायों को समहू में चराने की पूरानी परम्परा को फिर से लाने और स्वच्छता एवं गायों के संरक्षण की दिशा को ध्यान में रखते हुए गांव ग्वाल योजना राजस्थान को शुरू किया गया है. Gaon Gwal Yojana Rajasthan को शुरू करने के मकसद खासकर के आवास पशुओं पर अंकुश लगाना है साथ ही राज्य में पुरानी परम्परा को फिर लाना है गाँवों में पंचायतीराज विभाग द्वारा ग्वाले तैयार किये जायेगें, इससे गांवों में लोगो को रोजगार मिलेगा.
Gaon Gwal Yojana Rajasthan - Key Details
योजना का नाम | गांव ग्वाल योजना राजस्थान |
---|---|
इनके द्वारा शुरू | पंचायतीराज विभाग द्वारा |
लांच डेट | 5 अगस्त 2025 |
उदेश्य | गायों को समहू में चराने की पूरानी परम्परा को फिर से लाना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
समन्धित विभाग | पंचायतीराज विभाग, राजस्थान सरकार |
आवेदन प्रकिया | ऑफलाइन |
Official Website | https://rajpanchayat.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान गांव ग्वाल योजना 2025 के लाभ व विशेषताएं
- स्वच्छता एवं गायों के संरक्षण की दिशा में पंचायतीराज विभाग की ओर से प्रदेश में गांव-ग्वाल योजना शुरू की जाएगी.
- इस परंपरा के फिर से चालू होने से गांवों में पशुपालकों की ओर से गायों को खुले में छोड़ देने की प्रवृति पर अंकुश लगेगा.
- योजना के तहत गांवों में गांव-ग्वाल नियुक्त किए जाएंगे.
- योजना के तहत ग्वालों को ग्राम पंचायतों की ओर से पारिश्रमिक भुगतान किया जाएगा.
- पशुपालक अपनी इच्छा से इस योजना में अपनी गायें चराने के लिए पंजीकरण करवा सकेंगे.
- राजस्थान के गांवों में गायों को समूह के साथ चारागाहों में चराने की दशकों पुरानी परम्परा फिर से लौटेगी.
- योजना के तहत हर गांव में ग्वाल तैयार किए जाएंगे, ये सभी ग्वाल बेसहारा व पशुपालकों की गायों को एक साथ चारागाह में चराने के लिए ले जाएंगे.
- इस योजना से स्वच्छता का माहौल बनेगा, साथ ही गांवों में गलियों व सड़कों पर गोबर बिखरने से गंदगी नहीं होगी.
- आवारा पधुओं से खेतों में फसलों को होने वाला नुकसान बचेगा.
- गलियों व सड़कों पर दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी, साथ ही प्लास्टिक खाने से गायों की होने वाली मौतों में कमी आएगी.
कोटा से शुरू करने की तैयारी
राजस्थान सरकार द्वारा गांव-ग्वाल योजना की शुरुआत कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र से की जा सकती है, क्योंकि यह क्षेत्र मंत्री मदन दिलावर का गृह क्षेत्र है. विभाग ने इससे पहले बर्तन बैंक योजना के नवाचार का शुभारंभ भी इसी क्षेत्र के खैराबाद ग्राम पंचायत से किया था.
गाँवों में खुलेगें काऊ हाउस, चारागाह समितियां होंगी सक्रिय
गांव ग्वाल योजना राजस्थान के तहत बेसहारा गायों को रात के समय रखने के लिए गांवों में नए काऊ हाउस शुरू किए जाएंगे. गायों के लिए चारागाह संरक्षण के लिए विभाग की ओर से चारागाह ग्राम समितियों को सक्रिय करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
गांव ग्वाल योजना राजस्थान की पात्रता
- आवेदक राजस्थान राज्य के मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- ग्वाल बनने के लिए आवेदन को परीक्षण की प्रकिया में भाग लेना होगा. (अगर विभाग द्वारा दिया जाता है)
- आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए, जो उसके आधार से लिंक हो.
Gaon Gwal Yojana Rajasthan के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता की पासबुक
- पहचान पत्र
- चालू मोबाइल नंबर
- आवेदन पत्र
गांव ग्वाल योजना राजस्थान के लिए आवेदन कैसे करें
राजस्थान सरकार ने अभी फ़िलहाल गांव ग्वाल योजना राजस्थान को शुरू करने की घोषणा की है और जल्द ही योजना के विस्तृत दिशानिर्देश जारी करके आवेदन की प्रकिया शुरू की जाएगी. इसी लिए अभी आपको गांव ग्वाल योजना राजस्थान के लिए आवेदन करने का इंतजार करना होगा. जैसे ही सरकार द्वारा आवेदन प्रकिर्या को शुरू किया जाएगा, में आपको इस आर्टिकल को अपडेट करके सबसे पहले जानकारी दूंगा.
Gaon Gwal Yojana Rajasthan 2025 Important Download And Links
Action Name | Action Links |
---|---|
Gaon Gwal Yojana Details | Click Hare |
Department of Panchayati Raj, Government of Rajasthan | Click Hare |
दोस्तों मेने आपको इस आर्टिकल में गांव ग्वाल योजना राजस्थान के लिए आवेदन कैसे करें, पात्रता व आवश्यक दस्तावेज, Gaon Gwal Yojana Rajasthan से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से गांव ग्वाल योजना राजस्थान के लिए आवेदन कर सकेगें. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई गांव ग्वाल योजना राजस्थान से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.