FASTag Annual Pass Apply Online - 3000 वार्षिक टोल पास कैसे बनाएं, नियम, वैधता, भुगतान आदि की पूरी जानकारी
Rs 3000 FASTag Annual Pass Apply Online - नमस्कार दोस्तों, अगर आपके पास भी वाहन है और आप रोज रोज टोल टैक्स के लिए झंझट से छुटकारा चाहते है तो अब आपके लिए यह सुविधा सरकार 15 अगस्त से शुरू करने जा रही है इसके लिए नई 3000 वार्षिक टोल पास योजना 2025 बनाई गई है इससे आप मात्र 3000 रूपये में वार्षिक टोल पास बना सकेगें, यानि आपको एक साल तक बार बार रिचार्ज करने की जरूरत नही पड़ेगी.

आपको में अभी बता दूँ, की यह 3000 वार्षिक टोल पास अभी सिर्फ NHAI और नेशनल एक्सप्रेसवे पर ही चलेंगे. लेकिन इसके बावजूद भी यह योजना बहुत बड़ी होने वाली है क्योंकि सरकारी आंकड़ो के अनुसार वर्तमान में 1000 से ज्यादा टोल बूथ नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत आते हैं इसके साथ ही देश में अभी तेजी से नेशनल एक्सप्रेस वे की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है.
3000 वार्षिक टोल पास योजना 2025 क्या है ?
भारत सरकार द्वारा देश के सभी लोगो को टोल टैक्स की समस्या से राहत देने के उदेश्य से 15 अगस्त 2025 से नई टोल निति लाने जा रही है जिसके अंतर्गत 3000 वार्षिक टोल पास योजना 2025 को लागु किया जायेगा. यह योजना सिर्फ टोल टैक्स की समस्या का एक समाधान है. इसके तहत महज 3000 रुपये में पूरे साल के लिए टोल पास बन जाएगा. इस FASTag Annual Pass के तहत देशभर के 200 टोल बूथ पर एक भी पैसा नहीं देना होगा.
3000 वार्षिक टोल पास से टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा और सफर आसान होगा. जैसे मेने आपको बताया है की इसकी कीमत मात्र 3000 रुपये है जिसे Credit Card, UPI या Net Banking से भुगतान किया जा सकता है. सबसे जरुरी बात आपको बता दूँ, जो मौजूदा फास्टैग यूजर है उन्हें नया फास्टैग लेने की जरूरत नहीं है सिर्फ एनुअल सब्सक्रिप्शन में अपडेट करना होगा.
FASTag Annual Pass Apply Online - Key Details
योजना का नाम | वार्षिक टोल पास योजना 2025 |
---|---|
इनके द्वारा लांच की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
लांच डेट | 15 अगस्त 2025 |
उदेश्य | टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइनों से राहत देना |
लाभार्थी | देश में सभी वाहन चालक नागरिक |
मंत्रालय | सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय |
पास लागु | NHAI और नेशनल एक्सप्रेसवे पर |
वार्षिक टोल पास शुल्क | 3000 रूपये वार्षिक |
आवेदन प्रकिया | ऑनलाइन |
Official Website | https://nhai.gov.in/# |
App Download | https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nhai.rajmargyatra&hl=en_IN&pli=1 |
FASTag Annual Pass क्या है?
FASTag पर सक्रिय वार्षिक पास से हर एक यात्रा को उपयोगकर्ता शुल्क के बिना, एक वर्ष या 200 ट्रांजेक्शन (ट्रिप) तक (जो भी पहले हो) निर्धारित राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (NE) टोल प्लाजा पर निजी कार/जीप/वैन को मुफ्त यात्रा की अनुमति मिलती है. 3000 वार्षिक टोल पास योजना 15 अगस्त 2025 से लागू होगी. वार्षिक पास सिर्फ़ राजमार्गयात्रा मोबाइल एप्लिकेशन और NHAI की वेबसाइट पर ही सक्रिय किया जा सकता है.
क्या वार्षिक फास्टैग टोल पास के लिए नया FASTag खरीदना होगा?
आपको नया FASTag खरीदने की ज़रूरत नहीं है. वार्षिक पास आपके मौजूदा FASTag पर सक्रिय किया जा सकता है, बशर्ते कि वह पात्रता मानदंडों को पूरा करता हो (जैसे कि यह वाहन की विंडशील्ड पर सही ढंग से लगाया गया हो, वैध वाहन पंजीकरण संख्या से लिंक हो, ब्लैकलिस्ट न हो आदि). आप सीधे टोल पास को अपने पुराने फास्टैग में ही एक्टिव कर सकते हैं.
वार्षिक पास के अंतर्गत कौन-कौन से टोल प्लाज़ा शामिल हैं?
FASTag Annual Pass केवल राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (NE) शुल्क प्लाज़ा पर ही मान्य है. एक्सप्रेसवे, राज्य राजमार्गों (SH), आदि पर स्थित शुल्क प्लाज़ा, जिनका प्रबंधन राज्य सरकारों या स्थानीय निकायों, पार्किंग आदि द्वारा किया जाता है, पर FASTag एक नियमित FASTag की तरह ही काम करेगा और उपयोगकर्ता शुल्क लागू हो सकते हैं.
वार्षिक पास कितने समय तक मान्य है?
वार्षिक पास सक्रियण तिथि से एक वर्ष या 200 लेनदेन (ट्रिप) तक, जो भी पहले हो, वैध है, तक मान्य होगा. वार्षिक पास के 200 ट्रिप या सक्रियण तिथि से एक साल पूरा होने पर, यह स्वतः ही एक नियमित फास्टैग में बदल जाएगा. वार्षिक पास के लाभों का उपयोग जारी रखने के लिए, उपयोगकर्ता को 200 ट्रिप / 1 वर्ष की वैधता प्राप्त करने के लिए वार्षिक पास को पुनः सक्रिय करना होगा.
क्या सभी प्रकार के वाहनों के लिए वार्षिक पास उपलध है?
वार्षिक पास केवल निजी गैर-व्यावसायिक कार/जीप/वैन के लिए लागू है, जिसकी जाँच वाहन डेटाबेस से की जानी है. किसी भी व्यावसायिक वाहन में इस्तेमाल करने पर बिना किसी पूर्व सूचना के तुरंत रद्द कर दिया जाएगा.
FASTag Annual Pass के फायदे
- टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइनों से राहत मिलेगी.
- इस FASTag Annual Pass से आपको बार-बार रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी.
- FASTag Annual Pass के तहत देशभर के 200 टोल बूथ पर एक भी पैसा नहीं देना होगा.
- हर रोज यात्रा करने वालों के लिए समय और झंझट दोनों की बचत होगी.
- सिर्फ रजिस्टर्ड वाहन के लिए वैलिड और नॉन-ट्रांसफरेबल होगा.
- जो मौजूदा फास्टैग यूजर है उन्हें नया फास्टैग लेने की जरूरत नहीं है सिर्फ एनुअल सब्सक्रिप्शन में अपडेट करना होगा.
- इसकी कीमत मात्र 3000 रुपये है जिसे Credit Card, UPI या Net Banking से भुगतान किया जा सकता है.
चेसिस नंबर पर जारी फास्टैग नही होगा मान्य
अगर आपका फास्टैग आपकी गाड़ी के चेसिस नंबर पर एक्टिव है तो आपको बता दूँ, कि ऐसे फास्टैग पर 3000 रुपये वाला पास एक्टिव नहीं होगा. नया टोल पास बनवाने के लिए आपको अपने वाहन पंजीकरण नंबर (VRN) से अपडेट करना होगा. इसके बाद ही आप नया पास एक्टिव कर सकते हैं
3000 वार्षिक टोल पास कैसे और कहाँ बनेगा?
3000 वार्षिक टोल पास एक्टिव करने के लिए आपको 3000 रुपये का एक साथ भुगतान करना होगा. हालांकि यह भुगतान पारंपरिक फास्टैग रिचार्ज भुगतान की तरह नहीं होगा. आप Annual Fastag Toll Pass को Activate सिर्फ NHAI की वेबसाइट या Rajmargyatra Mobile App पर मौजूद लिंक से ही कर सकते हैं. इस लिंक के माध्यम से आपको सारी जानकारी भरनी होगी और फिर 3000 रुपये का भुगतान करना होगा. भुगतान के बाद आपका पास Activate हो जाएगा, जो उस तारीख से एक साल तक Activate रहेगा. एक साल के बाद आपको यहाँ से रिचार्ज करना होगा.
क्या वार्षिक पास को ट्रांसफर किया जा सकता है?
अगर आपके पास भी एक से ज्यादा गाड़ियां हैं और आप सोच रहें है कि एक ही पास बनवाकर दोनों कारों में काम चला लेंगे, तो भूलकर भी ऐसा न करें. क्योंकि वार्षिक फास्टैग टोल पास सिर्फ उसी गाड़ी के लिए काम करेगा, जिस वाहन के नंबर पर उसे एक्टिव किया गया है. अगर दूसरे वाहन पर इसका इस्तेमाल करते पाया गया तो ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा और पैसा भी वापस नहीं मिलेगा.
How to get FASTag Annual Pass online? - ऑनलाइन वार्षिक टोल पास कैसे बनाएं
- आपको सबसे पहले NHAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके आलावा आप अपने मोबाइल में Rajmarg Yatra ऐप डाउनलोड करें.

- इसके बाद वाहन नंबर यानी VRN और FASTag ID डालकर लॉगिन प्रोसेस पूरा करें.
- अब आपको Annual Pass वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है.
- पास के लिए 3,000 रुपये का भुगतान UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पूरा करें.
- पेमेंट और वेरिफिकेशन के बाद पास आपके मौजूदा FASTag से जुड़ जाएगा.
- एक्टिवेशन का अलर्ट आपको 2 घंटे के अंदर अंदर मिल जाएगा.
फास्टैग एनुअल पास एक्टिवेट कैसे करें
फास्टैग एनुअल पास को राजमार्ग यात्रा एप और NHAI की Official Website पर दिए गए Link से किया जाएगा. जहां से आप अपने लिए इसकी प्री बुकिंग करवा पाएंगे. एक बार प्री-बुक करवाने के बाद उसी लिंक के जरिए आपको UPI, Debit या Credit Card के जरिए पेमेंट करनी होगी. पेमेंट करने के दो घंटे के अंंदर ही इस पास को आपके मौजूदा फास्टेग पर ही एक्टिव कर दिया जाएगा.
FAQ Annual Pass facility for FASTag Users : Regional Language
FAQ Annual Pass facility for FASTag Users | Regional Language |
---|---|
FASTag Annual Pass Apply Online FAQ | Assamese (185 KB) |
FASTag Annual Pass Apply Online FAQ | Bengali (196 KB) |
FASTag Annual Pass Apply Online FAQ | English (415 KB) |
FASTag Annual Pass Apply Online FAQ | Hindi (420 KB) |
FASTag Annual Pass Apply Online FAQ | Kannada (168 KB) |
FASTag Annual Pass Apply Online FAQ | Malayalam (295 KB) |
FASTag Annual Pass Apply Online FAQ | Marathi (273 KB) |
FASTag Annual Pass Apply Online FAQ | Oriya (391 KB) |
FASTag Annual Pass Apply Online FAQ | Punjabi (174 KB) |
FASTag Annual Pass Apply Online FAQ | Telugu (290 KB) |
FASTag Annual Pass Apply Online FAQ | Urdu (328 KB) |
FASTag Annual Pass Apply Online FAQ | Tamil (314 KB) |
FASTag Annual Pass Apply Online FAQ | Gujarati (176 KB) |
वार्षिक पास के तहत एकल ट्रिप किसे माना जाता है?
- पॉइंट-आधारित टोल प्लाजाः हरेक एकतरफा क्रॉसिंग को एकल ट्रिप माना जाता है. राउंड ट्रिप (आना-जाना) को दो ट्रिप माना जाता है.
- बंद टोल शुल्क प्लाजा के लिए: एंट्री और एग्जिट को मिलाकर एक ट्रिप मानी जाती है.
क्या नया वार्षिक फास्टैग टोल पास बनवाने के लिए e-KYC कराना होगा?
अगर आपके फास्टैग का ई-केवाईसी नहीं हुआ है तो उसे जारी करने वाले बैंक के माध्यम से करवाना होगा. बिना e-KYC के FASTag कभी भी बंद हो सकता है. इसलिए बेहतर यही है कि 3000 रुपये खर्च करने से पहले अपने FASTag का e-KYC जरूर कर लें.
FASTag Annual Pass कैसे खरीदें?
- जो यूजर्स मौजूदा FASTag सिस्टम पसंद करते हैं, उन्हें मौजूदा योजना के तहत भुगतान कर सकते हैं और जिन्हें यह पसंद वह एनुअल सब्सक्रिप्शन में अपडेट फास्टैग को अपडेट कर सकते हैं.
- जो यूजर्स FASTag एनुअल पास लेना चाहते हैं, उन्हें अपने वाहन नंबर और FASTag ID का इस्तेमाल करके राजमार्ग यात्रा ऐप या NHAI/MoRTH वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका FASTag एक्टिव है और सही तरीके से जुड़ा हुआ है और पंजीकृत वाहन ID से जुड़ा हुआ है.
- इन सभी निर्देशों का पालन करने और डिटेल्स को भरने के बाद आपको 3,000 रुपये के साथ एनुअल सब्सक्रिप्शन में फास्टैग को अपडेट करना होगा.
- इसके बाद इसके पुष्टि का इंतजार करना होगा. पुष्टि के बाद, FASTag एनुअल पास एक्टिव हो जाएगा और आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
3000 वार्षिक टोल पास, फास्टैग वार्षिक टोल पास, FASTag Annual Pass In Hindi, टोल प्लाजा, फास्टैग वार्षिक पास 3000, टोल रोड, टोल टैक्स फ्री पास, नई टोल नीति, 3000 Annual Toll Pass, Fastag Annual Toll Pass, FASTag Annual Pass In Hindi, Toll Plaza, Fastag Annual Pass 3000, Toll Road, Toll Tax Free Pass, New Toll Policy, टोल फास्टैग वार्षिक पास, फास्टैग वार्षिक पास 3000, Rs 3,000 FASTag annual pass, FASTag yearly Pass In Hindi, New FASTag charges, FASTag annual pass India, Toll fastag annual pass, Rs 3000 fastag annual pass online, Rs 3000 fastag annual pass login, FASTag Annual pass online, Www NHAI gov in FASTag monthly pass, Toll fastag annual pass, FASTag annual pass registration, Fastag annual pass activation date, NHAI FASTag Website