Family ID UP Registration 2025 - उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें - Status, Update, Download कैसे करें @familyid.up.gov.in
Family ID UP Registration 2025 | Status | Download PDF - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले मूल निवासी नागरिक है तो अब आपको अपने परिवार का पूरा विवरण ऑनलाइन करना होगा, इसके लिए सरकार ने नई योजना लेकर आई है जिसे उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी कार्ड / परिवार पहचान पत्र के नाम से जाना जायेगा. इसमें परिवार के स्सभी सदस्यों की जानकारी जोड़ी जाएगी.

उत्तर प्रदेश सरकार ने Family ID UP Registration के लिए अधिकारिक पोर्टल https://familyid.up.gov.in/portal/Home_en.aspx लांच कर दिया है अब राज्य के सभी परिवारों को एक विशिष्ट 12 अंकों का परिवार पहचान पत्र दिया जायेगा. जिससे अब सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सही लोगो को मिलेगा साथ ही कोई परिवार सरकारी लाभ से वंचित नही रहेगा.
Family ID UP Registration 2025
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक परिवार को रोज़गार के अवसर और कल्याणकारी लाभ प्रदान करने के उदेश्य से उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी कार्ड योजना की शुरुआत की है. जिसमे सभी परिवारों को अपने सदस्यों की जानकारी के साथ familyid.up.gov.in पोर्टल पर जाकर के पंजीकरण करना होगा. इसके बाद पंजीकृत परिवारों को 12 नंबर की एक फैमिली आईडी मिलेगी, जिसे परिवार पहचान पत्र के नाम से जाना जायेगा.
उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी कार्ड से सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लक्षित वितरण में सहायता के लिए एक वास्तविक समय, व्यापक डेटाबेस तैयार करना संभव हो पाता है. परिवार पहचान पत्र लाभार्थियों की सटीक पहचान, सार्वजनिक सेवाओं तक पहुँच में सुधार और उन पात्र नागरिकों को शामिल करने में मदद करता है जो अन्यथा मौजूदा कल्याणकारी कार्यक्रमों से वंचित रह सकते हैं.
www familyid.up.gov.in Online Registration 2025 - Key Details
योजना का नाम | Family ID UP |
---|---|
इनके द्वारा शुरुआत | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वरा |
कब शुरू हुई | जून 2025 |
उदेश्य | सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लक्षित वितरण में सहायता के लिए एक वास्तविक समय, व्यापक डेटाबेस तैयार करना |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के नागरिक |
विभाग | नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश |
आवेदन प्रकिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://familyid.up.gov.in/ |
App Download | Download Hare |
उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन 2025 का उदेश्य
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी लोगो को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ पहुँचाने हेतु सही और स्टिक डेटा तैयार करने के लिए Family ID UP को शुरू किया गया है. Family ID UP से ऐसे परिवार जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल रहा था उन्हें अब लाभ प्रदान किया जायेगा. आप अपने परिवार के मुखिया सदस्य के नाम पर ऑनलाइन घर बैठे यूपी फैमिली आईडी पोर्टल पर Family ID UP Registration कर सकते है.
वर्तमान में, राज्य में लगभग 3.6 करोड़ परिवार और 15 करोड़ आधार-सत्यापित राशन कार्ड धारक हैं. इन परिवारों के लिए, राशन कार्ड संख्या उनकी परिवार पहचान पत्र के रूप में कार्य करती है और इसे आधिकारिक पंजीकरण पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है. जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, वे familyid.up.gov.in पर पंजीकरण करके और परिवार के सभी सदस्यों का विवरण जोड़कर एक नई परिवार पहचान पत्र बना सकते हैं.
अगर आपने Family ID UP Registration कर लिया है और अब कुछ अपडेट करना चाहते है तो आपके लिए अब यह सुविधा भी चालू कर दी गई है. अब आप अपने घर बैठे उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी में जानकारी अपडेट कर सकते है. परिवार पहचान पत्र लाभार्थियों की सटीक पहचान, सार्वजनिक सेवाओं तक पहुँच में सुधार और उन पात्र नागरिकों को शामिल करने में मदद करता है जो अन्यथा मौजूदा कल्याणकारी कार्यक्रमों से वंचित रह सकते हैं.
UP Family ID Portal @familyid.up.gov.in
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन familyid.up.gov.in Portal लांच कर दिया गया है. अब आप स्वय ही अपने घर बैठे पोर्टल पर जाकर के आसानी से उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन कर सकेगें. आपको इस पोर्टल पर उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन, अपडेट, status check करने आदि का वीडियो भी दिया गया है, जो सरकार द्वारा पोर्टल को उपयोग करने के लिए आमजन लोगो के लिए तैयार किया गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक परिवार-एक पहचान योजना (Family ID Card UP) के तहत परिवारों को फैमिली आईडी जारी करना शुरू कर दिया है. इस 12 अंकों के यूनिक नंबर से सरकारी लाभ से जुड़ना आसान होगा. Family ID Card UP के जरिए पूरे परिवार की जानकारी एक क्लिक में मिलेगी और यह भी पता चलेगा कि परिवार किन सरकारी योजनाओं के लिए पात्र है.
उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी कार्ड के फायदे
- एक परिवार-एक पहचान योजना के तहत राज्य के हर एक परिवार को एक यूनिक आईडी दी जाएगी, जो 12 अंकों की होगी.
- उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी कार्ड के जरिये अब राज्य के सभी पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ दिया जाएगा.
- सरकार अब आसानी से पता कर सकेगी, की किन परिवारों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है और किन परिवारों को लाभ नही मिल रहा है.
- फैमिली आईडी बनने के बाद परिवार को केंद्रीय व राज्य सरकार की योजनाओं से सीधे जोड़ा जा सकेगा किसी प्रकार के सत्यापन या सर्वे की जरूरत भी नहीं होगी.
- अफसरों को सिंगल क्लिक में परिवार के हर सदस्य के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी.
- इस कार्य पर परिवार का पूरा डेटा डिजिटल रूम में मौजूद रहेगा. यह कार्ड बताएगा कि आपके परिवार में कितने सदस्य है और वह कौन कौन सी सरकारी योजनाओं के लाभ ले रहे हैं.
UP Family ID Card की विशेषताएं
- उत्तर प्रदेश सरकार ने एक परिवार-एक पहचान के तहत परिवारों की फैमिली आईडी जारी करने की शुरूआत की है.
- आधार कार्ड की तर्ज पर अब फैमिली आईडी का भी 12 अंक का यूनिक नंबर होगा.
- इस 12 अंकों के यूनिक नंबर से सरकारी लाभ से जुड़ना आसान होगा.
- इस आईडी के जरिए पूरे परिवार की जानकारी एक क्लिक में मिलेगी और यह भी पता चलेगा कि परिवार किन सरकारी योजनाओं के लिए पात्र है.
- फैमिली आईडी में परिवार के मुखिया सहित सभी सदस्यों का नाम अंकित किया जाएगा.
- इसी कार्ड से राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा मिलने वाली 76 योजनाओं का सीधा लाभ कार्ड धारक को मिल सकेगा.
- राशन कार्ड धारकों को यह फैमिली आईडी कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं होगी. उनका राशन कार्ड ही उनके लिए फैमिली आईडी कार्ड के रूप में प्रयोग किया जा सकेगा.
- फैमिली आईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदक घर बैठे ही आधिकारिक वेबसाइट https://familyid.up.gov.in पर जा कर आवेदन किया जा सकता है.
- राशन कार्ड की तरह इसमें भी परिवार के मुखिया और परिवार के सभी सदस्यों का आधार संख्या और आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालना जरूरी होगा.
Family ID UP Registration 2025 - उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चालू की गई फैमिली आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले इसके अधिकारिक पोर्टल https://familyid.up.gov.in/ पर स्वय का पंजीकरण करना होता है पंजीकरण के बाद आपको ID Password मिल जाता है जिससे आप पोर्टल पर Login करके फैमिली आईडी कार्ड की लिए Online Apply कर सकते है. मैनें आपको निचे familyid.up.gov.in Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फैमिली आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया को निचे बताया है जिससे आप फॉलो करके मिनटों में फैमिली आईडी कार्ड बना सकते है.
Family ID UP Registration 2025 - पोर्टल पर पंजीकरण की प्रकिया
- सबसे पहले UP Family ID Portal की ऑफिसियल वेबसाइट https://familyid.up.gov.in पर जाना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर पोर्टल का होम पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- होम पेज पर आपको दिए गए "Registration/Sign In" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- अगर आप पहले से पंजीकृत नही है पोर्टल पर तो आपको ऐसे में लॉग इन फॉर्म के निचे दिए गए "Not Registered? Click Here" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देने वाला है.

- अब अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें.
- आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें, अब आपका पोर्टल पर सफल पंजीकरण हो जायेगा.
- इसके बाद आप इसी पंजीकृत मोबाइल नंबर से Login करके फैमिली आईडी के लिए अप्लाई कर सकेगें.
Note - आप उपर बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके पहले पोर्टल पर अपना पंजीकरण पूरा कर लें, इसके बाद फैमिली आईडी कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.
UP Family ID Card Online Apply - यूपी फैमिली आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं
- सबसे पहले UP Family ID Portal की ऑफिसियल वेबसाइट https://familyid.up.gov.in पर जाना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर पोर्टल का होम पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- होम पेज पर आपको दिए गए "Registration/Sign In" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- नए पेज में आपको लॉग इन करने की लिए अपना मोबाइल नंबर ओर केप्चा कोड दर्ज करें.
- अब निचे दिए गए Send OTP पर क्लिक करना है, मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को यहाँ दर्ज करे.
- अब आपको Login के बटन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने नया पेज खुलेगा.

- अब आपके सामने नए पेज में अपना आधार नंबर दर्ज करना है और "आगे बढ़ें" पर क्लिक करना है.
- इसके बाद नए पेज में "Proceed to register Family ID" के लिंक पर क्लिक करें.

- अब यहाँ पर आपका डेटा दिखाई देगा. इसके बाद आपको यहाँ उपर बताये गए 5 स्टेप्स को पूरा करना है.
- जिसमे सबसे पहले चरण 1 (आधार अधिप्रमाणन), चरण 2 (आवेदक अपना विवरण भरें), चरण 3 (परिवार के सदस्य), चरण 4 (परिवार का पता भरें) और चरण 5 (सत्यापित कर सबमिट करें) में जानकारी को सही से भरनी होगी.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को Submit कर देना है. अब आपको आवेदन सख्या मिल जाएगी, जिससे आप फैमिली आईडी status चेक कर सकेगें.
Note - अगर आपको फॉर्म भरने में किसी प्रकार की जानकारी की मदद चाहिए, तो ऐसे में आप इस पोर्टल के होम पेज पर दिए गए Family ID UP Registration का वीडियो देख लेवें. उसमे आपको स्टेप बाय स्टेप फॉर्म भरनी की पूरी जानकारी बताई गई है. Video Link - https://www.youtube.com/watch?v=6wDBLkY9gFk&t=95s
UP Family ID Application Status Check Online - यूपी फैमिली आईडी स्टेटस चेक कैसे करें
- सबसे पहले UP Family ID Portal की ऑफिसियल वेबसाइट https://familyid.up.gov.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर आपको दिए गए "Track Status" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- नए पेज में आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा और स्थिति दिखाएँ पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर UP Family ID Application Status Check आ जायेगा.
UP Family ID Update Online - यूपी फैमिली आईडी कार्ड अपडेट कैसे करें
- सबसे पहले UP Family ID Portal की ऑफिसियल वेबसाइट https://familyid.up.gov.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर आपको दिए गए "Update Family ID" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- नए पेज में आपको लॉग इन करने की लिए अपना मोबाइल नंबर ओर केप्चा कोड दर्ज करें.
- अब निचे दिए गए Send OTP पर क्लिक करना है, मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को यहाँ दर्ज करे.
- अब आपको अपनी प्रोफाइल में "Update Family ID के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आप यहाँ पर अपनी फैमिली आईडी में जानकारी संसोधन करके वापिस SUbmit कर देना है.
Family ID UP Download PDF - उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले UP Family ID Portal की ऑफिसियल वेबसाइट https://familyid.up.gov.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर आपको दिए गए "View Passbook" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- नए पेज में आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और ओ0 टी0 पी0 भेजें पर क्लिक करें.
- अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करना है और View Passbook" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर Family ID UP आ जाएगी. आप यहाँ से Download पर क्लिक करके Family ID UP Download कर सकते है.
Family ID UP Contact Us
- Email - dirmppd@nic.in
- Office - Manpower Planning Division, State Planning Institute (New Division)
- Address - 5th Floor, Yojana Bhawan, Lucknow, Uttar Pradesh-226001
Family ID UP Registration 2025 - Important Links And Download
Action Name | Action Links |
---|---|
Family ID UP Registration | https://familyid.up.gov.in/portal/registration.aspx |
Family ID UP Status Check | https://familyid.up.gov.in/portal/track.aspx |
Family ID UP Update Online | https://familyid.up.gov.in/portal/signin.aspx |
Family ID UP Download | https://familyid.up.gov.in/passbook |
Family ID UP Official Website | https://familyid.up.gov.in/portal/Home_en.aspx |
Family ID UP Login | https://familyid.up.gov.in/portal/signin.aspx |
Family ID UP Dashboard | https://familyid.up.gov.in/portal/dashboard.aspx |
Government Orders PDF | https://familyid.up.gov.in/portal/gov_order.html |
UP Family ID App | https://play.google.com/store/apps/details?id=in.sarkarimadad.sarkarimadad&hl=hi |
UP Family ID App, Family ID Search, Family ID download, Family ID Search by name, Family ID Search by mobile number, Family ID download PDF, Family ID, Family ID login, Family ID download, Uttar Pradesh Family ID registration, Uttar pradesh family id online, Uttar pradesh family id download, Family ID Search, Uttar pradesh family id check, Family ID download, Uttar pradesh family id card status, Family ID download PDF