Delhi Mitra App - Download Register Your Complaint - दिल्ली मित्र ऐप Download
Delhi Mitra App Download - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी दिल्ली के रहने वाले नागरिक है और आप सरकार के किसी काम से सहमत नही है या आपको दिल्ली सरकार से किसी प्रकार की शिकायत है तो अब आपकी इस समस्या का समाधान करने के लिए दिल्ली सरकार ने Delhi Mitra App लांच किया है. दिल्ली मित्र ऐप अब राजधानी के सभी लोगो की शिकायतों का समाधान करेगा और इस ऐप के माध्यम से वेब पोर्टल मोबाइल एप वॉट्सऐप और कॉल सेंटर से शिकायतें दर्ज की जा सकेंगी.

Delhi Mitra App परकी जाने वाली सभी शिकायतों पर फीडबैक लिया जाएगा और समाधान न होने पर उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा. दिल्ली मित्र ऐप से दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस, नगर निगम समेत सभी विभागों से जुड़ी शिकायतों का निपटारा किया जाएगा. शिकायतों का हर हाल में समाधान करने के लिए सिस्टम को बेहद मजबूत बनाया गया है और निगरानी की अच्छी व्यवस्था की गई है.
Delhi Mitra App क्या है ?
दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी के सभी नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए Delhi Mitra App लांच किया गया है यानि अब दिल्ली मित्र एप- जन शिकायत समाधान प्रणाली के जरिए उनकी सभी शिकायतों का निवारण किया जाएगा. यह प्रणाली अगले दो महीने के अंदर लागू कर दी जाएगी, इसके बाद धीरे-धीरे दिल्ली सरकार के मौजूदा सार्वजनिक शिकायत निगरानी प्रणाली (पीजीएमएस) को भी इस नए मंच में जोड़ दिया जाएगा, ताकि शिकायत निवारण के सभी साधन एक ही जगह उपलब्ध हो सकें.
Delhi Mitra App Complaint Register
अब इस सिंगल विंडो के जरिए कुल चार आसान माध्यमों से अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे, इनमें वेब पोर्टल, मोबाइल एप्लिकेशन (आइओएस एवं एंड्राइड दोनों पर उपलब्ध), व्हाट्सएप और काल सेंटर शामिल हैं इसमें से आप अब दिल्ली मित्र ऐप Download करके ऑनलाइन घर बैठे Delhi Mitra App पर Complaint Register कर सकते है. Delhi Mitra App लोग दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस, डीडीए, दिल्ली नगर निगम, एनडीएमसी, दिल्ली कैंट से जुड़ी शिकायतें यहां दर्ज करा सकेंगे. जो लोग कागज पर लिखी शिकायतें देंगे, उन्हें डिजिटलाइज कर इस एप में डाल दिया जाएगा. इन सभी शिकायतों को मुख्यमंत्री कार्यालय, सभी कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों, मुख्य सचिव व सभी विभागों के कार्यालयों में जमा किया जा सकेगा.
Mitra App Delhi Download 2025 - Key Details
App Name | Delhi Mitra App |
---|---|
Launched By | CM Rekha Gupta |
Announced Date | 19 AUG 2025 |
Purpose | जन शिकायतों का पंजीकरण और समाधान |
Platforms Linked | दिल्ली सरकार, पुलिस, डीडीए, एमसीडी, एनडीएमसी, दिल्ली कैंट |
Complaint Mode | मोबाइल ऐप और व्हाट्सएप |
Updates | SMS / WhatsApp at each stage |
Public Hearings | प्रत्येक बुधवार, सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक |
App Download | https://play.google.com/store/search?q=Delhi%20Mitra&c=apps&hl=en_IN |
Features of Delhi Mitra
- Delhi Mitra App पर दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस, डीडीए, दिल्ली नगर निगम, एनडीएमसी, दिल्ली कैंट से जुड़ी शिकायतें यहां दर्ज करा सकेंगे.
- दिल्ली के लोग अपने मोबाइल ओटीपी के माध्यम से पोर्टल अथवा मोबाइल एप पर लागिन कर सकेंगे.
- एप्प पर की जाने वाली प्रत्येक शिकायत के लिए 100 प्रतिशत फीडबैक का प्रविधान होगा.
- एप्प पर की जाने वाली शिकायत से अगर कोई नागरिक निवारण से संतुष्ट नहीं होता, तो उसकी नकारात्मक प्रतिक्रिया के आधार पर शिकायत स्वत उच्च अधिकारियों तक पहुंच जाएगी, ताकि बेहतर निवारण हो सके.
Delhi Mitra Complaint के फायदे
- Delhi Mitra App अब राजधानी के नागरिकों की शिकायतों का समाधान करेगा.
- दिल्ली के लोग अब इस सिंगल विंडो के जरिए कुल चार आसान माध्यमों से अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे, इनमें वेब पोर्टल, मोबाइल एप्लिकेशन, व्हाट्सएप और काल सेंटर शामिल हैं.
- एप्प के आलावा जो लोग कागज पर लिखी शिकायतें देंगे, उन्हें डिजिटलाइज कर इस एप में डाल दिया जाएगा. इन शिकायतों को मुख्यमंत्री कार्यालय, सभी कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों, मुख्य सचिव व सभी विभागों के कार्यालयों में जमा किया जा सकेगा.
- मित्र एप्प दिल्ली पर की जाने वाली शिकायत के बाद उसकी स्थिति की जानकारी नागरिकों को प्रत्येक चरण पर एसएमएस अलर्ट के माध्यम से दी जाएगी.
- प्रत्येक बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिना किसी पूर्व समय निर्धारण के नागरिकों से प्रत्यक्ष रूप से मिलें और उनकी शिकायतों का समाधान करें.
Delhi Mitra App Download कैसे करें
दिल्ली सरकार ने फिलहाल Delhi Mitra App लांच करने की घोषणा की है और जल्द ही Delhi Mitra App Download करने के लिए गूगल प्लये स्टोर और एप्प स्टोर पर उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके बाद आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके Delhi Mitra App Download कर सकेगें.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर या ऐप्पल आईफोन और डिवाइस पर ऐप स्टोर पर जाएं.
- होम पेज पर सर्च बार में "दिल्ली मित्र" टाइप करके सर्च करना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर आने वाले सबसे पहले रिजल्ट एप्प पर क्लिक करें.
- अब यहाँ से दिल्ली मित्र ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें
- अब अपने मोबाइल नंबर से एप्प पर Login करके शिकायत दर्ज कर सकेगें.
Delhi Mitra App - Android Devices or App Store on Apple iPhone and Devices
दिल्ली मित्र ऐप डाउनलोड करने के लिए, Android devices पर प्ले स्टोर या ऐप्पल आईफोन और डिवाइस पर ऐप स्टोर पर जाएं. और यहाँ पर दिल्ली मित्र सर्च करें, अब सामने प्रदर्शित सर्च रिजल्ट में से पहला ऐप डाउनलोड करें और देखें.
How to Register a Complaint on Delhi Mitra App
जब दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली मित्र ऐप लांच कर दिया जाएगा, इसके बाद आप एप्प डाउनलोड करके अपने मोबाइल नंबर से एप्प Login कर सकेगें और निचे बताये गए तरीके से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकेगें.
- सबसे पहले दिल्ली मित्र ऐप Login करने के लिए अपने मोबाइल नंबर और OTP का उपयोग करें.
- Login करने के बाद होम पेज पर Register Your Complaint पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद Complaint Form में मांगी गई सभी जानकारी को विवरण सहित दर्ज करना होगा.
- इसके बाद शिकायत दर्ज करने के लिए "Submit" पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको शिकायत नंबर मिल जाएगा, जिससे आप भविष्य में शिकायत की स्थिति जाँच सकेगें.
Delhi Mitra App Download - Important Links
Action Name | Action Links |
---|---|
Delhi Mitra App Download | https://play.google.com/store/search?q=Delhi%20Mitra&c=apps&hl=en_IN |
Register Complaint | Click Hare |
Delhi mitra app download latest version ios, Delhi mitra app download latest version apk, Delhi Complaint Online, Delhi CM complaint Email Id, Public Grievance Cell Delhi address, Delhi CM complaint number, Delhi CM Office complaint Cell, Delhi CM Helpline WhatsApp Number, Delhi mitra app download latest version, Delhi mitra app download for pc, Delhi mitra app download apk, Delhi mitra app download for android, Mitra app login, Mitra app for PC,