Delhi Har Ghar Jal Yojana 2025 : Application Form - दिल्ली हर घर जल योजना में आवेदन कैसे करें
Delhi Har Ghar Jal Yojana 2025 Application Form - नमस्कार दोस्तों, अगर आप दिल्ली के रहने वाले है तो अब दिल्ली सरकार ने राजधानी के हर एक घर में पिने का साफ़ पानी पहुचाने के उदेश्य से हर घर जल योजना दिल्ली को लांच किया है. जिसमे कालीबाड़ी मार्ग और गोल मार्केट झुग्गी बस्तियों के 460 घरों को सुरक्षित पेयजल कनेक्शन मिलेगा. हर घर जल योजना पर करीब 7.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

हर घर जल योजना दिल्ली में कुल 45 झुग्गी बस्ती क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जिन्हें तीन ग्रुप ए, बी और सी में बांटा गया है. इन बस्तियों में अब तक साफ और नियमित पानी की सुविधा नहीं थी. हर घर जल योजना के तहत ग्रुप सी का उद्घाटन दिल्ली सरकार के मंत्री और एनडीएमसी परिषद सदस्य प्रवेश वर्मा ने किया है. इस लेख में हम आपको दिल्ली सरकार की हर घर जल योजना के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है, इसी लिए लेख के लास्ट तक बनें रहें.
Delhi Har Ghar Jal Yojana 2025
दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में स्थिति सभी झुग्गी बस्तियों में पाइपलाइन के माध्यम से स्वच्छ जल पहुंचाने के उदेश्य से Delhi Har Ghar Jal Yojana 2025 की शुरुआत की गई है. पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस योजना का शुभारंभ किया है और साथ ही हर घर जल योजना के तहत 460 परिवारों तक स्वच्छ जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. कालीबाड़ी मार्ग जेजे क्लस्टर से शुरू हुई इस योजना के अंतर्गत लगभग 460 परिवारों को पाइप से पेयजल कनेक्शन मिलेगा. परियोजना का कार्य अगले दो महीनों में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
Har Ghar Jal Yojana Delhi - New Update
झुग्गी बस्तियों में वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे जेजे क्लस्टर के घरों तक अब पाइपलाइन से स्वच्छ जल पहुंचेगा, 27 सितंबर को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने कालीबाड़ी मार्ग स्थित जे जे क्लस्टर से हर घर जल योजना की शुरुआत की. दिल्ली हर घर जल योजना का शुभारंभ दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा द्वारा किया गया है.
योजना पर खर्च होगें कुल 7.5 करोड़ रूपये
परिषद की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस योजना पर करीब 7.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस परियोजना में कुल 45 झुग्गी बस्ती क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जिन्हें तीन ग्रुप ए, बी और सी में बांटा गया है. इन बस्तियों में अब तक साफ और नियमित पानी की सुविधा नहीं थी.
- कालीबाड़ी मार्ग और गोल मार्केट झुग्गी बस्तियों सहित कुल 45 जेजे क्लस्टर को जोड़ा जाएगा.
- 460 परिवारों को पाइपलाइन से स्वच्छ पेयजल कनेक्शन मिलेगा.
- तीन ग्रुप – A, B और C में विभाजित सभी क्लस्टरों में पाइपलाइन बिछाने और जलापूर्ति की व्यवस्था की जाएगी.
- काम को चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है, ताकि दिसंबर 2025 तक सभी क्लस्टरों में पानी पहुंच सके.
योजना का काम अगले दो महीनों में पूरा करने का लक्ष्य
एनडीएमसी अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस योजना का काम अगले दो महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल कालीबाड़ी मार्ग से शुरुआत की गई है. यहां पर करीब 460 घरों को नए पानी के कनेक्शन से जोड़ा जाएगा. इसके बाद अन्य झुग्गी बस्तियों तक योजना को पहुंचाया जाएगा.
Application Form - दिल्ली हर घर जल योजना में आवेदन कैसे करें
sदिल्ली सरकार द्वारा अभी हर घर जल योजना की शुरुआत की गई है योजना के तहत पाइपलाइन का काम अगले दो महीने के अंदर अंदर पूरा कर लिया जायेगा, लेकिन अभी योजना के लिए आवेदन करने से जुडी कोई जानकारी नही आई है जैसे ही सरकार द्वारा योजना में आवेदन की प्रकिया या नया जल कनेक्शन हेतु आवेदन मांगे जायेगें, हम आपके लिए सबसे पहले जानकारी अपडेट करके सूचित करेगें.
Delhi Har Ghar Jal Yojana 2025 - Important Links
| Name | Links |
|---|---|
| NDMC Official Website | https://www.ndmc.gov.in/hi/default.aspx |
| Delhi Har Ghar Jal Yojana Details | https://www.ndmc.gov.in/hi/default.aspx |