Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana 1st Installment Date - लाडो लक्ष्मी योजना का पैसा कब आएगा

by: Lalchand » Published: 2025-09-27

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana 1st Installment Date - नमस्कार दोस्तों, दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत आवेदन करने वाली सभी महिलाएं अब बेसब्री से लाडो लक्ष्मी योजना का पैसा कब आएगा का इंतजार कर रही है इसी लिए आपको बता दूँ, हरियाणा सरकार ने Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana 1st Installment Date घोषित कर दी है. जिन महिलाओं का नाम लाडो लक्ष्मी योजना की लाभार्थी सूची में शामिल होगा.

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana 1st Installment Date

उन सभी लाभार्थी महिलाओं को 1 नवंबर 2025 को लाडो लक्ष्मी योजना की पहली क़िस्त के 2100 रूपये भेजे जायेगें, इसके बाद आगे की किस्ते हर महीने महिलाओं के बैंक खाते में DBT के माध्यम से जमा होती रहेगी. आज के इस आर्टिकल में आपको Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana 1st Installment Date, लाडो लक्ष्मी योजना का पैसा कब आएगा, Lado Lakshmi Yojana 1st Installment Payment Status कैसे चेक करें आदि से जुडी जानकारी को बताने वाला हूँ.

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana 1st Installment Date

हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रूपये की आर्थिक सहायता देने का प्रवाधान किया गया है ओर 25 सितम्बर से लाडो लक्ष्मी योजना एप्प लांच करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए है, जिन महिलाओं ने लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पंजीकरण कर दिया है उन महिलाओं को 1 नवम्बर 2025 को पहली क़िस्त 2100 रूपये की सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी.

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana 1st Installment को हरियाणा सरकार 1 नवंबर को जारी किया जायेगा, लाडो लक्ष्मी योजना का पैसा सीधे महिलाओं के बैंक खाते में DBT के माध्यम से जमा किया जायेगा, आपने आवेदन करते समय जो बैंक खाता विवरण फॉर्म में भरा है उसी बैंक खाते में लाडो लक्ष्मी योजना की पहली क़िस्त के 2100 रूपये ऑनलाइन डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर होगें.

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का पैसा कब आएगा

हरियाणा सरकार की दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत जिन महिलाओं ने आवेदन कर दिया है वो सभी महिलाएं अब दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पहली क़िस्त कब आएगी ? का इंतजार कर रही है. इसी लिए हरियाणा सरकार ने Lado Lakshmi Yojana 1st Installment Date की घोषणा कर दी है जिसके अनुसार सभी पात्र महिलाओं के बैंक खातो में 1 नवंबर को लाडो लक्ष्मी योजना के 2100 रूपये आना शुरू हो जायेगें.

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana 1st Installment Date Announced

हरियाणा सरकार ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि 1 नवंबर 2025 को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त जारी की जाएगी. जिन महिलाओं का नाम Beneficiary List में शामिल है, उन्हें सीधे बैंक खाते में Direct Benefit Transfer के माध्यम से 2100 रु की पहली किस्त भेज दी जाएगी. अब महिलाओं को 1 नवंबर 2025 का इंतजार है, जब हरियाणा सरकार पहली किस्त 2100 रूपये सीधे बैंक खातों में भेजेगी.

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की किस्तें

  • पहली किस्त – 2100 रूपये (1 नवंबर 2025 को जारी होगी)
  • इसके बाद – हर महीने महिलाओं को 2100 रु की आर्थिक सहायता उनके बैंक खाते में मिलती रहेगी.

Lado Laxmi Yojana 1st Installment Payment Status Check कैसे करें 

अगर आप भी लाडो लक्ष्मी योजना का पैसा का पैसा चेक करना चाहती है तो ऐसे में आपको बता दूँ, अभी तक लाडो लक्ष्मी योजना एप्प पर भुगतान स्थिति जांचने का लिंक नही दिया गया है, इसी लिए लाडो लक्ष्मी योजना का पैसा आने के बाद निचे दिए तरीके के आधार पर पैसा चेक कर सकेगी.

  • SMS चेक करें – अगर आपका बैंक अकाउंट आधार और मोबाइल नंबर से लिंक है, तो पैसा आने का मैसेज अपने आप आपके मोबाइल पर आ जाएगा.
  • UPI Apps से चेक करें – PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे ऐप से बैलेंस चेक करके पता कर सकती है की पैसा मिला या नही.
  • ATM मशीन से चेक करें – नजदीकी एटीएम जाकर भी आप अपने खाते का बैलेंस और लेनदेन देख सकती हैं.
  • नेट बैंकिंग – अगर आप नेट बैंकिंग यूज़ करती हैं, तो लॉगिन करके अपना बैलेंस चेक करें.

लाडो लक्ष्मी योजना का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से 

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का पैसा कैसे चेक करें के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में SMS Box वाला APP खोलना होगा, इसमें आपको लाडो लक्ष्मी योजना का पैसा आपके बैंक खाते में जमा हुआ है इसका SMS देखने को मिलेगा, अगर आपके मोबाइल में SMS मिला है की आपके खाते में लाडो लक्ष्मी योजना का पैसा जमा हुआ है तो आप आपका पैसा आ गया है लेकिन अगर आपको SMS नही मिला है तो ऐसे में आप PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे ऐप से बैलेंस चेक करके पता कर सकती है की पैसा मिला या नही.

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana Payment Status Check By App

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में डाउनलोड Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana APP पर लॉग इन करें. 
  • होम पेज पर आपको " भुगतान की स्थिति जांचें " के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करना है.
  • आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करके "भुगतान स्थिति जांचें" के बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana Payment Status आ जायेगा. 
  • इस तरह से आप दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का पैसा चेक कर सकेगें.

Note - अभी फ़िलहाल दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना एप्प पर "भुगतान स्थिति जांचने" का लिंक नही दिया गया है, लेकिन जल्द ही एप्प पर अपडेट कर दिया जायेगा, इसके बाद आप उपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का पैसा चेक कर सकेगें.

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana 1st Installment Status - Important Links

Header 1Header 2
Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana 1st Installment Date1 नवंबर 2025
Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana 1st Installment StatusClick Hare
Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana List Village WiseClick Hare
Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana APP DownloadClick Hare

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana 1st Installment Date, लाडो लक्ष्मी योजना का पैसा कब आएगा, दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना पहली किस्त कब आएगी, Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana 1st Installment Release Date, Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana 1st Installment Status, Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana 1st Installment Check, लाडो लक्ष्मी योजना पहली किस्त, लाडो लक्ष्मी योजना पहली किस्त का पैसा कैसे चेक करें, लाडो लक्ष्मी योजना पहली किस्त कब मिलेगी,