Dairy Loan Subsidy Yojana 2025 - डेरी लोन सब्सिडी योजना में मिलेगा 60% सब्सिडी का लाभ

by: Lalchand » Published: 2025-09-03

dairy Loan Subsidy Yojana 2025 में पशु पालको के लिए सरकार ने अब सहूलियत प्रदान की है जिसमे अब जो किसान या पशुपालक डेरी लोन लेगा उसे 60% तक सब्सिडी दी जायगी साथ में बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जायगा जिससे अब गरीब परिवार भी डेरी फार्म शुरू कर सकेंगे सरकार ने छोटे और बड़े सभी तरह के डेरी फार्म के लिए लोन और सब्सिडी की योजना को शुरू की है और यह देश में दुग्ध उत्पादन के लिए बहुत उपयोगी होगी जिसमे देश के गरीब नागरिक जो डेरी फार्म शुरू करना चाहेगा वो आसानी से कर सकेगा |

Dairy Loan Subsidy Yojana 2025

भारत में अधिकतर किसान है और देश में किसान खेती के साथ पशु पालन आसानी से कर सकते है लेकिन छोटे किसान और पशु पालक है वह एक सही तरीके से आधुनिक तरीके से डेरी फार्म शुरू करने के लिए आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारन शुरू नहीं कर पा रहे थे एसे सरकार ने फैसल किया की इन पशु पालको डेरी फार्म शुरू करने और पशु खरीदने आदि के लिए बहुत ही कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया जाए और सब्सिडी भी दी जाए जिससे देश में रोजगार भी बढे और दुग्ध उत्पादन भी बढे | 

डेरी लोन सब्सिडी योजना का उद्देश्य

भारत देश में खेती साथ पशु पालन करना हमारे देश के किसानो अच्छी तरह से आता है लेकिन आज बढती महंगाई के साथ पशु पालक एक और पशुओ का पालन करने के बजाए छोड़ रहे है एसे सरकार इन पशु पालको को लाभ प्रदान करके डेरी क्षेत्र में बढ़ावा देना चाहती है जिससे शुद्ध दुग्ध की उत्पादकता बढे साथ में डेरी फार्मिंग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार भी बढे आज विश्व में भारत दुग्ध उत्पादन में अवल नंबर है इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवार भी डेरी फार्म शुरू कर सके इसके लिए कम ब्याज पर लोन और सब्सिडी के लिए डेरी फार्मिं लोन योजना शुरू की है जिसमे 10  लाख रूपए तक लोन आसानी से लिया जा सकता है और छोटी यूनिट के लिए छोटे लोन भी प्राप्त किए जा सकते है |

बकरी पालन लोन योजना 2025 - Bakari Palan Loan Yojana Online Apply

बकरी पालन लोन योजना 2025 - Bakari Palan Loan Yojana Online Apply

नाबार्ड डेयरी फार्मिंग सब्सिडी योजनाएं

वैसे तो डेरी फार्मिंग के लिए सभी बैंक लोन उपलब्ध करते है लेकिन नाबार्ड डेरी फार्मिंग के तहत योजना बंध तरीके से लोन व सब्सिडी का प्रावधान है जो इस तरह से है |

देसी नस्ल की गायो के लिए नाबार्ड डेरी सब्सिडी योजना के तहत साहिवाल, लाल सिंधी, गिर, राठी आदि गायो के लिए लाभ दिया जाता है जो 5  लाख रूपए तक लों लेने के लिए 10  पशु की फार्मिंग शुरू करनी होती है इसमें 33% लोन राशी पर सब्सिडी प्रदान की जाती है 

छोटे बछिया बछड़ों का पालन के लिए लाभ

नाबार्ड डेरी फार्मिंग योजना के तहत छोटे बछिया बछड़ों का पालन करने पर भी 20 देशी पशुओ की इकाई शुरू कर सकते है इसमें 4.80 लाख रूपए तक लोन मिलता है जिसमे कम ब्याज के साथ सामान्य 25% तक सब्सिडी और SC/ST अन्य के लिए 33% सब्सिडी प्रदान की जाती है

डेरी लोन में आने वाले पशु व उपकरण

डेरी लोन के तहत दुग्ध देने वाले पशु ही आते है जिसमे गाय बैंस मुख्य है इनके साथ उपकरण खरीद के लिए सरकार की और सहायता राशी दी जाती है जिसमे पशुओ के दुग्ध निकालने वाली मशीने दुग्ध उत्पादों के निर्माण के लिए डेयरी प्रसंस्करण उपकरणों आदि के लिए भी लाभ दिया जाता है

सरपंच की सैलरी 2025 - Sarpanch Ki Salary 2025 - सरपंच की सैलरी कितनी होती है एक महीने की? जानें पूरी जानकारी

सरपंच की सैलरी 2025 - Sarpanch Ki Salary 2025 - सरपंच की सैलरी कितनी होती है एक महीने की? जानें पूरी जानकारी

पात्रता और दस्तावेज क्या है?

  • किसान बिहार का राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • आवेदक की आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • पशु क्रय संबंधी दस्तावेज जो किसी सत्यापन समिति द्वारा सत्यापित हो। 
  • पशु बीमा संबंधी दस्तावेज 
  • क्रय पशु में कृत टीककरण प्रमाण-पत्र 
  • हितग्राही एवं दो गवाह द्वारा हस्ताक्षरित अनुबंध पत्र। 
  • हितग्राही द्वारा ईकाई को कम से कम 5 साल तक संचालित किया जाना होगा। 
  • इस संबंध में अनुबंध हितग्राही एवं विभाग के बीच संपादित किया जाना होगा। 
  • बैंक खाते का विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी 
  • जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए) 
  • आवेदक का निवास प्रमाण-पत्र 
  • आवेदक का पहचान पत्र आदि।

डेयरी फार्म हेतु सब्सिडी के लिए योजना में आवेदन - How to apply for subsidy for dairy farm Yojana

dairy Loan Subsidy योजना का आवेदन करने के लिए यहा बताए गए तरीको के माध्यम से आप आवेदन कर सकते है और लाभ ले सकते है |

1-  सबसे पहले आप जिस माध्यम से लोन लेना चाहते है जैसे बैंक या नाबार्ड बैंक के माध्यम से लोन लेना है वह चुने |

2-  आप जिस माध्यम से डेरी लोन लेना चाहते है उस बैंक की वेबसाइट पर जाए ऑनलाइन आवेदन के लिए और पशु लोन या डेरी लोन सर्च करे 

3-  वेबसाइट पर दी गई जानकारी पढ़े और बैंक द्वारा जारी फॉर्म आदि डाउनलोड या ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करे |

4-  भरम भरते समय मांगे गए दस्तावेज अपलोड करे और प्रिंट निकाल ले भरे हुए फॉर्म का 

5-  इसके बाद अगर बैंक की प्रोसेस हो तो सम्बन्धित दस्तावेज बैंक में जमा करवाए |

इन्हें प्रोसेस के माध्यम से आप डेरी लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके अलावा बैंक की अधिकारिक वेबसाइट जैसे SBI आदि पर आपको आसन प्रोसेस के साथ फॉर्म मिल जायगा |