CM Pratigya Yojana Official Website @ cmpratigya.bihar.gov.in - Online Registration | Portal Login

by: Lalchand » Published: 2025-09-19

Mukhyamantri Pratigya Yojana Official Website | cmpratigya.bihar.gov.in | Online Registration | Portal Login - नमस्कार दोस्तों, बिहार सरकार ने राज्य के पढ़ें लिखें युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उदेश्य से CM Pratigya Yojana की शुरुआत की है, बिहार सरकार ने CM Pratigya Yojana Online Apply की प्रकिया को शुरू करने के लिए Official Website @ cmpratigya.bihar.gov.in लांच कर दी गई है.

CM Pratigya Yojana

अब ऐसे सभी युवा जो Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 की पात्रता मापदंड को पूरा करते है तो ऐसे में अब आप Mukhyamantri Pratigya Yojana Portal की Official Website पर जाकर के Online Registration कर सकेगें. में आपको इस आर्टिकल में CM Pratigya Yojana Official Website, cmpratigya.bihar.gov.in,  Online Registration, Portal Login, Documents, Eligibility, Benefits, Salary, Helpline Number आदि से जुडी जानाकरी को दिया गया है. 

CM Pratigya Yojana Bihar

The CM-Promotion of Readiness, Awareness and Technical Insights for Guiding Youth Advancement (CM-PRATIGYA), जिसे बिहार सरकार द्वारा घोषित किया गया है, राज्य के युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए सशक्त बनाने की एक प्रमुख पहल है. CM Pratigya Yojana विशेष रूप से युवाओं के कौशल विकास और कार्यस्थल पर सक्रियता प्रशिक्षण प्रदान करने पर केंद्रित है, जिससे वे रोजगार के बेहतर अवसरों को समझ सकें और निर्माण एवं सेवा क्षेत्रों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकें. 

CM Pratigya Yojana को लागू करने के पहले चरण के रूप में जो कई भागीदारों को एक मंच पर लाती है और नवीन कौशल विकास अवधारणाओं को प्रस्तुत करती है. वित्त वर्ष 2025–26 में एक प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (पीओसी) परियोजना प्रारंभ की जा रही है. इसका लक्ष्य 5,000 इंटर्नशिप अवसर प्रदान करना है. CM Pratigya Yojana में कंपनियों और संस्थानों की भागीदारी स्वैच्छिक है.

योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप को एक संरचित व्यवस्था के रूप में परिभाषित किया गया है, जिसमें एक इंटर्न और किसी कंपनी/संस्था के बीच ऐसा संबंध होता है, जिसके अंतर्गत कंपनी इंटर्न को प्रशिक्षण, व्यावहारिक अनुभव एवं कौशल विकास के अवसर प्रदान करती है. यह अनुभव न केवल इंटर्न को वास्तविक कार्य वातावरण से परिचित कराता है, बल्कि शैक्षणिक शिक्षा और उद्योग आवश्यकताओं के बीच की खाई को भी पाटता है, जिससे उनकी रोज़गार-योग्यता में वृद्धि होती है.

Objective of Mukhyamantri Pratigya Yojana Bihar

बिहार सरकार द्वारा Mukhyamantri Pratigya Yojana को शुरू करने के पीछे का मुख्य उदेश्य कौशल और कार्यस्थल तत्परता प्रशिक्षण के माध्यम से राज्य के युवाओं को एक बेहतर भविष्य के लिए सशक्त बनाना और विभिन्न क्षेत्रों में कार्य अनुभव के अवसर प्रदान करके रोजगार के अवसर बढ़ाना है. इस योजना के तहत सरकार के तरफ से राज्य के युवाओ को इंटर्नशिप का मौका दिया जायेगा. इसके तहत युवाओ को अपने सुविधा के अनुसार 3 से 12 महीने की इंटर्नशिप दी जाएगी. वर्तमान में किसी भी कौशल प्रशिक्षण, अप्रेंटिसशिप, इंटर्नशिप या केंद्र/राज्य सरकार की छात्र प्रशिक्षण योजनाओं में भाग ले रहे अभ्यर्थी, साथ ही वर्तमान में कार्यरत अभ्यर्थी, सीएम-प्रतिज्ञा योजना के अंतर्गत आवेदन के पात्र नहीं होंगे.

CM Pratigya Yojana Educational Qualification

  • न्यूनतम 12वीं पास
  • आईटीआई / डिप्लोमा धारक
  • सरकारी कौशल प्रशिक्षण या अन्य 6 महीने या अधिक अवधि के प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम पूर्ण किए हों, या किसी भी विषय में स्नातक / परास्नातक
  • आवेदक की आयु आवेदन की तिथि के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए (यानी आवेदक की आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी हो, और 28 वर्ष से अधिक न हो).

Note : वर्तमान में किसी भी कौशल प्रशिक्षण, अप्रेंटिसशिप, इंटर्नशिप या केंद्र/राज्य सरकार की छात्र प्रशिक्षण योजनाओं में भाग ले रहे अभ्यर्थी, साथ ही वर्तमान में कार्यरत अभ्यर्थी, सीएम-प्रतिज्ञा योजना के अंतर्गत आवेदन के पात्र नहीं होंगे.

CM Pratigya Yojana Documents

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता की पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज़ की फोटो 

योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता

इंटर्नशिप की अवधि तक बिहार के युवाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से मासिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी

  • 4,000 रूपये प्रतिमाह - उन युवाओं के लिए जिन्होंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है
  • 5,000 रूपये प्रतिमाह - आईटीआई / डिप्लोमा धारकों के लिए
  • 6,000 रूपये प्रतिमाह - स्नातक और परास्नातक युवाओं के लिए

आजीविका सहायता और अवधि

  • 2000 रूपये प्रतिमाह - ऐसे अभ्यर्थियों को जिन्हें अपने गृह ज़िले से बाहर इंटर्नशिप मिली है, उन्हें पहले तीन महीनों के लिए 2000 प्रतिमाह का आजीविका भत्ता प्रदान किया जाएगा.
  • 5000 रूपये प्रतिमाह - ऐसे अभ्यर्थियों को जिन्हें बिहार के बाहर इंटर्नशिप मिली है, उन्हें उनकी इंटर्नशिप की पूरी अवधि के लिए 5000 प्रतिमाह का आजीविका भत्ता प्रदान किया जाएगा.
  • 03 - 12 प्रतिमाह - इंटर्नशिप की न्यूनतम अवधि 3 माह होगी और यह प्रतिष्ठान /उद्योग / नियोक्‍ता की आवश्यकताओं एवं अभ्यर्थी की रुचि के अनुसार 12 माह तक बढ़ाई जा सकती है.

प्रतिष्ठान / उद्योग / नियोक्ता की पात्रता

  • प्रतिष्ठान कम से कम तीन वर्ष पुराना होना चाहिए और उसके पास बिहार से जारी EPFO, ESIC, GST, कंपनी पंजीकरण प्रमाणपत्र (Certificate of Incorporation), तथा उद्योग आधार (Udyog Aadhaar) जैसे वैध पंजीकरण होने चाहिए.
  • कोई भी प्रतिष्ठान, उद्योग या नियोक्ता अपने कुल पंजीकृत कार्यबल का अधिकतम 10% तक इंटर्न की नियुक्ति कर सकता है.

पात्र संस्थाओं/नियोक्ताओं के प्रकार:

  • केवल बिहार की वे एमएसएमई जो राज्य में पंजीकृत और क्रियाशील हैं, उन्हें अनुमति दी जाएगी.
  • सरकारी संस्थाएं केवल बिहार राज्य की ही होंगी.
  • सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयाँ (PSUs), चाहे वे राज्य के भीतर हों या बाहर, इंटर्न की नियुक्ति हेतु सीएम-प्रतिज्ञा योजना में भाग ले सकती हैं.
  • ऐसे बड़े उद्योग जिनका वार्षिक वित्तीय टर्नओवर 250 करोड़ या उससे अधिक है, वे देश के किसी भी राज्य से हों, सीएम-प्रतिज्ञा योजना में भाग लेने के लिए पात्र हैं.

CM Pratigya Yojana Bihar Online Registration कैसे करें 

बिहार सरकार ने CM Pratigya Yojana Official Website लांच कर दी गई है अब आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके CM Pratigya Yojana Bihar के लिए Online Apply Form भर सकेगी. 

Online Register Process

  • सबसे पहले आपको CM Pratigya Yojana Bihar की Official Website पर जाना होगा. - https://cmpratigya.bihar.gov.in/
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
CM Pratigya Yojana
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Login/Register” का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने CM Pratigya Yojana Register Form खुलकर के आ जायेगा. 
CM Pratigya Yojana
  • इसमें आपको Candidate” के विकल्प पर टिक करना होगा, अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरने है. 
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर के Register के बटन पर क्लिक करना हैम अब आपको Login ID & Password मिलेगा.
  • इसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Note - आप उपर बताई गई प्रकिया को फॉलो करके प्रतिज्ञा पोर्टल पर ऑनलाइन स्वय का पंजीकरण कर सकते है इसके बाद आपके द्वारा सेट किये गए आईडी पासवर्ड से login करके अप्लाई कर सकते है.

Online Application Process

  • सबसे पहले आपको CM Pratigya Yojana Bihar की Official Website पर जाना होगा. - https://cmpratigya.bihar.gov.in/
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Login/Register” का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें.
  • नए पेज में आपको "Already have an Account? 👉Login Here" के लिंक पर क्लिक करना है. 
CM Pratigya Yojana
  • अब आपको यहाँ पर "Candidate” के विकल्प पर टिक करना होगा, और अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा. 
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालकर के Sign in पर क्लिक करना है. अब login हो जायेगें और डैशबोर्ड खुलकर के आ जायेगा. 
  • यहाँ पर आपको New Application के लिंक पर क्लिक करना है, अब आपके सामने CM Pratigya Yojana Online Form खुलकर के आयेगा.
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरे और दस्तावेज को अपलोड करें.
  • अब आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा. 
  • इस तरह से CM Pratigya Yojana Online Apply करने की प्रकिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.

Note- आप उपर दी गई प्रकिया को फॉलो करके प्रतिज्ञा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और लास्ट में मिलने वाले एप्लीकेशन नंबर का स्क्रीनशॉट लेकर के रखना है ताकि भविष्य में आवेदन की स्थिति को चेक कर सकेगें.

CM-PRATIGYA SCHEME - Call Centre

  • 1800 296 5656 (Tollfree)
  • Bihar Skill Development Mission,
  • 5th floor, 'A' Wing, Niyojan Bhawan,
  • Near Income Tax office, Patna – 800 001
  • biharskilldevelopmentmission@gmail.com

CM Pratigya Yojana Official Website - Important Links

DocumentsLinks
CM Pratigya Yojana Official Websitehttps://cmpratigya.bihar.gov.in/
CM Pratigya Yojana Online Registerhttps://cmpratigya.bihar.gov.in/register
CM Pratigya Yojana Loginhttps://cmpratigya.bihar.gov.in/login

Mukhyamantri Pratigya Yojana Official Website, Mukhyamantri Pratigya Yojna Apply Date, Cmpratigya bihar gov in, cmpratigya.bihar.gov.in, CM Pratigya Yojana Bihar, Mukhyamantri pratigya yojana official website, Cmpratigya bihar gov in, CM Pratigya Scheme, Mukhyamantri pratigya yojna apply date, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना आधिकारिक वेबसाइट, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना आवेदन तिथि, Cmpratigya bihar gov in, cmpratigya.bihar.gov.in, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना बिहार, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना आधिकारिक वेबसाइट, Cmpratigya bihar gov in, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना आवेदन तिथि