CISF Salary Slip 2025 डाउनलोड कैसे करें : Download CISF Pay Slip, @cisf.gov.in Employee Login

by: Lalchand » Published: 2025-07-22

CISF Salary Slip 2025 Download PDF - नमस्कार दोस्तों, भारत सरकार और राज्य सरकार अब कर्मचारियों को सभी सुविधाएँ ऑनलाइन उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रही है इसमें से CISF Salary Slip 2025 डाउनलोड करना है. कर्मचारियों को ट्रांसफर होने, लोन अप्लाई व अन्य अलग अलग कामों के लिए CISF Salary Slip 2025 की जरूरत पड़ती है इसी लिए सरकार ने अब सभी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में तैनात कर्मचारीयो हेतु केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा मासिक रूप में मिलने वाले सभी वेतन पर्ची के विवरण को ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया गया है.

CISF Salary Slip

इसके माध्यम से CISF पर कार्यरत सभी कर्मचारियों के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से अपने खाते से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन देखा जा सकता है. इसके आलावा हाल ही में CISF Salary Slip 2025 हेतु सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फाॅर्स के द्वारा Online वेब पोर्टल को लांच किया गया है. cisf.gov.in Portal की सहायता से सीआईएसएफ के द्वारा सभी कर्मचारियों को खाते से संबंधी सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएगी.

CISF Salary Slip 2025

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानि CISF के अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मचारियों को अब अपनी सैलरी से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है. इसके माध्यम से कर्मचारी अपनी CISF Monthly Salary Details, टैक्स, लोन कटौती, और अन्य वित्तीय लेन-देन की पूरी जानकारी आसानी से देख सकते हैं. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों के पास Force Code होना अनिवार्य है, जिसके जरिए वे अपने वेतन खाते की पूरी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. नियमों के अनुसार, प्रत्येक कर्मचारी को अपनी CISF Salary Slip 2025 देखने का मूल अधिकार प्राप्त है, और यह जानकारी अब पहले से अधिक सरल तरीके से उपलब्ध कराई जा रही है.

Join Indian Army Portal 2025 Login | Registration | Results and Notification @joinindianarmy.nic.in 2025 - ज्वाइन इंडियन आर्मी

Join Indian Army Portal 2025 Login | Registration | Results and Notification @joinindianarmy.nic.in 2025 - ज्वाइन इंडियन आर्मी

CISF Salary Slip Download Online 2025 - Key Details In Hindi

आर्टिकल का नामCISF Salary Slip 2025
इनके द्वारा शुरुआतकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा
उदेश्यऑनलाइन सैलरी स्लिप चेक करने की सुविधा प्रदान करना
लाभार्थीसुरक्षा बल के कर्मचारी
लाभऑनलाइन सैलरी स्लिप चेक करने की सुविधा प्रदान की जाएगी
डाउनलोड प्रकियाऑनलाइन
Official Websitehttps://www.cisf.gov.in/

CISF Salary Slip 2025 का उद्देश्य

CISF सैलरी स्लिप 2025 का मुख्य उद्देश्य केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मचारियों को उनकी सैलरी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना है. यह दस्तावेज कर्मचारियों के लिए उनके मासिक वेतन, मूल वेतन, ग्रेड पे, सातवें वेतन आयोग के अनुसार संशोधित वेतन, PF, GPF, आयकर, और अन्य कटौतियों की पूरी जानकारी प्रदान करता है. इस स्लिप के माध्यम से CISF के जवान अपने वेतन से संबंधित सभी विवरणों को कहीं से भी ऑनलाइन देख सकते हैं. 

इसके अलावा CISF बल देश की प्रमुख सरकारी संस्थाओं, हवाई अड्डों, मेट्रो स्टेशन और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करता है. किसी भी आपात स्थिति में CISF जवान पूरे देश की सुरक्षा व्यवस्था को संभालते हैं. इसलिए यह सैलरी स्लिप न केवल उनके वेतन का लेखा-जोखा है, बल्कि उनके सेवाओं की पारदर्शिता और वित्तीय अधिकारों का प्रमाण भी है.

ELI Scheme 2025 Apply Online : Last Date, ELI योजना 2025 आवेदन कैसे करें, जाने पात्रता व दस्तावेज PDF

ELI Scheme 2025 Apply Online : Last Date, ELI योजना 2025 आवेदन कैसे करें, जाने पात्रता व दस्तावेज PDF

CISF Rank-Wise Basic Pay and Grade Pay Details

सीआईएसएफ के तहत नौकरी करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी CISF Salary Slip 2025 देखने और जांचने का अधिकार प्राप्त होता है. यह स्लिप कर्मचारियों के Monthly Salary के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करती है, जिसमें उनका मूल वेतन, ग्रेड वेतन, आयकर, पीएफ, जीपीएफ, अन्य कटौतियाँ और कुल वेतन जैसी जानकारियाँ शामिल होती हैं. इसके साथ ही 7वें वेतन आयोग के अनुसार अपडेट किए गए वेतन ढांचे का विवरण भी इस सैलरी स्लिप में समाहित होता है. सीआईएसएफ में कार्यरत सभी कर्मचारियों को उनके पदानुसार अलग-अलग वेतनमान प्रदान किया जाता है. नीचे दी गई सूची में आप देख सकते हैं कि किस रैंक के अधिकारी या कर्मचारी को कितना वेतन दिया जाता है. -

क्रमांक संख्यापद रैंकमूल वेतनमानवेतन पट्टामैट्रिक का भुगतान
1.डायरेक्टर जनरल——–एपेक्स फिक्सलेवल-17
2.अडिशनल डायरेक्टर जनरल1,82,200-2,24,100एचएजी लेवल-15
3.इंस्पेक्टर जनरल1,44,200-2,18,200पे बैंड -4लेवल-14
4.डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल1,31,100-2,16,600पे बैंड -4लेवल-13 ए
5.एसआरसीओएमडीटी1,23,100-2,15,900पे बैंड -4लेवल-13 
6.सीओएमडीटी78,800-2,9,200पे बैंड -3लेवल-12
7.उपायुक्त डीसी67,700-2,8,700पे बैंड -3लेवल-11
8.वर्जित कमिशनर ए.सी56,100-1,77,500पे बैंड -3लेवल-10
9.इंस्पेक्टर आईएनएसपी44,900-1,42,400पे बैंड -2लेवल-7
10.सब इंस्पेक्टर एसआई35,400-1,12,400पे बैंड -2लेवल- 6
11.सब इंस्पेक्टर एएसआई29,200-92,300पे बैंड-1लेवल-5
12.हेड कांस्टेबल एच.सी25,500 -81,100पे बैंड-1लेवल-4
13.कॉन्स्टेबल21,700 -69,100पे बैंड-1लेवल-3
पदमूल वेतनग्रेड पे
सहायक निरीक्षक9300-34800 रुपये4200 रुपये
सहायक उप निरीक्षक5200-20200 रुपये2800 रुपये
एनसीबी में खुफिया अधिकारी9300-34800 रुपये4600 रुपये
एचसी मंत्रिस्तरीय (एलडीसीई)5200-20200 रुपये2400 रुपये
हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) विभागीय5200-20200 रुपये2400 रुपये
उच्च न्यायालय (मंत्रिस्तरीय) खुला बाजार5200-20200 रुपये2400 रुपये
कॉन्स्टेबल 5200-20200 रुपये2400 रुपये

CISF Salary Allowances - सीआईएसएफ वेतन भत्ते

  • महंगाई भत्ता
  • टुकड़ी भत्ता
  • बच्चों की शिक्षा भत्ता
  • मकान किराया भत्ता
  • परिवहन भत्ता
  • विशेष ड्यूटी भत्ता
  • पोशाक भत्ता
  • जोखिम/कठिनाई भत्ता
  • छात्रावास अनुदान
  • राशन का पैसा
  • चिकित्सा अधिकारियों को गैर-अभ्यास भत्ता

CISF Salary Slip 2025 Download कैसे करें

जो भी कर्मचारी CISF सैलरी स्लिप 2025 को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं, वे नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपनी वेतन पर्ची प्राप्त कर सकते हैं. - 

  • सबसे पहले आपको CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा.
CISF Salary Slip 2025

  • होम पेज पर आपको "एम्प्लॉयी कॉर्नर" के लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब आपको https://cisfapp.cisf.gov.in/ के नए पोर्टल पर भेजा जाएगा.
CISF Salary Slip 2025

  • नए पेज में आपको लॉग इन फॉर्म दिखाई देगा, आपको अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
  • यहाँ पर सभी जानकारी भरने के बाद "लॉगिन" बटन पर क्लिक करें
  • लॉगिन होने के बाद आपके सामने कर्मचारी डैशबोर्ड खुल जाएगा.
  • यहां से आप जिस महीने और वर्ष की सैलरी स्लिप देखना चाहते हैं, उसका चयन करें.
  • चयन करने के बाद आपकी सैलरी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  • अब "Download" के विकल्प पर क्लिक करके आप अपनी सैलरी स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं.

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में CISF Salary Slip 2025 डाउनलोड कैसे करें, Download CISF Pay Slip, cisf.gov.in Employee Login के बारे में बताया गया है जिससे आप आसानी से CiSF Salary Slip Download कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई CISF सलरी स्लिप डाउनलोड कैसे करें से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.