Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana 2025 Online Registration | App Download - छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2025 पात्रता व दस्तावेज जानें

by: Lalchand » Published: 2025-08-05

Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana 2025 Online Registration - नमस्कार दोस्तों, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में किसानों और पशुपालकों की आय को बढ़ाने के उदेश्य से नई योजना को शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत सरकार किसानो व पशुपालकों से गायों का गोबर खरीदेगी. इस नई स्कीम का नाम छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2025 रखा गया है, जो खासतौर से किसानों, पशुपालकों, गोपालकों व मजदूरों की आय को बढ़ाने के लिए बनाई है.

Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana

यह पूरे देश में पहली ऐसी योजना है, जिसमें सरकार द्वारा गोबर खरीद कर पशुपालकों की आय बढ़ाई जाएगी. सरकार द्वारा पशुपालको से खरीदे गए गोबर से जैविक वर्मीकम्पोस्ट खाद बनाई जाएगी, इसके बाद किसानों को नाममात्र कीमत पर इस खाद को बेचा जाएगा, इससे किसानों के खेतो में पर्याप्त खाद्द मिलने से फसले अच्छी होगी. इस तरह से योजना के तहत किसानों और पशुपाल, दोनों की आय को बढ़ाने के साथ साथ आत्मनिर्भर बनाया जाएगा.

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2025 क्या है ?

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के किसानों, पशुपालकों और गोपालकों की आय को बढ़ाने के उदेश्य से छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2025 की शुरुआत की है. इस योजना के पशुपालकों से सरकार गोबर की खरीदारी करेगी, क्योंकि इस योजना से आर्थिक रूप से प्रभावित पशुपालकों को आर्थिक रूप से शामिल करना है. Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana 2025 का क्रियान्वयन से जैविक खेती को बढ़ावा, ग्रामीण और शहरी स्तर पर रोजगार के नए अवसर, गौपालन और गौ-सुरक्षा को प्रोत्साहन के साथ-साथ पशुपालकों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा

Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana 2025 के तहत हर पंचायत में गौठान का निर्माण किया जाएगा और इन गौठानों में अन्य पशुपालक आवास, भोजन एवं चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की जायेगी. प्रत्येक गौठान में वर्मीकम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जायेगा जो मनरेगा के अंतर्गत बनाया जाएगा. हम आपको इस आर्टिकल में CG Godhan Nyay Yojana 2025 Online Registration, App Download, Official Website, Portal Login, लाभ, दस्तावेज, पात्रता व Form PDF से जुडी जानकारी को दिया गया है.

छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस, आवश्यक दस्तावेज व पात्रता की जानकारी - CG Krishak Unnati Yojana

छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस, आवश्यक दस्तावेज व पात्रता की जानकारी - CG Krishak Unnati Yojana

Godhan Nyay Yojana Chhattisgarh Online Registration - Key Details 

योजना का नामGodhan Nyay Yojana 2025
इनके द्वारा शुरुआतछत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण पर्व 'हरेली' पर सीएम भूपेश बघेल जी द्वारा
लांच डेट20 जुलाई, 2020
उदेश्यपशुपालकों व किसानों की आय को बढ़ाना
लाभार्थीराज्य के किसान व पशुपालक
समन्धित विभाग--
आवेदन प्रकियाऑनलाइन
Official Websitehttps://jansampark.cg.gov.in/
App Downloadhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.chips.godhanyojna&hl=hi

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2025 का उदेश्य 

छत्तीसगढ़ सरकार 20 जुलाई, 2020 को राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देने, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोज़गार के नए अवसर पैदा करने, गौपालन और गौ-संरक्षण को बढ़ावा देने और पशुपालकों को आर्थिक लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से गोधन न्याय योजना की शुरुआत की गई थी. योजना क्रियान्वयन से जैविक खेती को बढ़ावा, ग्रामीण और शहरी स्तर पर रोजगार के नए अवसर, गौपालन और गौ-सुरक्षा को प्रोत्साहन के साथ-साथ पशुपालकों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा खाद बनाई जाएगी, जिससे  इस योजना से रोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे. तैयार खाद को सहकारी समितियों द्वारा पैक किया जाएगा और किसानों को नाममात्र दरों पर बेचा जाएगा.

छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीयन पात्रता व दस्तावेज, @kisan.cg.nic.in Login

छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीयन पात्रता व दस्तावेज, @kisan.cg.nic.in Login

Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana App हुआ लांच 

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2025 की जानकारी को सभी किसानों और पशुपालको तक पहुँचाने के लिए मोबाइल एप्प लांच किया गया है जो गूगल प्लये स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है अभी तक राज्य के 50000 से अधिक किसानों व पशुपालकों ने Godhan Nyay Yojana App Download कर चुकें है. इस एप का उपयोग आप अपने कार्य के प्रकार और मोबाइल नंबर के माध्यम से Login कर सकते है इसके बाद आप छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना एप्प का इस्तेमाल कर सकते है.

Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana 2025 के लाभ व फायदे

  • योजना के तहत गाय और भैंस पशुपालकों का गोबर सरकार द्वारा 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदा जाएगा.
  • इस योजना के माध्यम से पशुपालकों की आय को बढाया जाएगा.
  • योजना के शुरू होने से पशुओं की खुली चराई पर प्रतिबंध लगेगा.
  • छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना से राज्य में नये रोजगार अवसरों का सृजन होगा.
  • योजना की शुरुआत से राज्य में गौपालन एवं गौसंरक्षण को बढ़ावा मिलेगा.
  • रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करके जैविक उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा देना है.
  • स्थानीय स्तर पर जैविक खाद आसानी से उपलब्ध कराना है.
  • सभी स्थानीय स्वयं-समूहों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है.
  • भूमि की उर्वरता में सुधार करना है इसके लिए किसानों को नाममात्र पैसो पर किसानों को खाद बेचीं जाएगी.

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2025 पात्रता

  • आवेदक किसान या पशुपालक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • गोबर संग्राहक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
  • गोबर संग्रहकर्ता का अपना बैंक खाता होना चाहिए.
  • गोबर संग्रहकर्ता के पास पहचान पत्र होना चाहिए.
  • गोबर संग्रहकर्ता के पास मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  • गोबर संग्राहक को अपने पशुओं की संख्या दर्ज करना अनिवार्य है.

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2025 आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • आवेदक का पहचान पत्र 
  • बैंक खाता की पासबुक
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • चालू मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज की फोटो 
  • ईमेल आईडी 

Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana 2025 Online Registration कैसे करें 

  • छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2025 में आवेदन करने के लिए आपको अपना पंजीकरण करना होगा. 
  • सरकार द्वारा एसएलआरएम केंद्र, कम्पोस्ट शेड, वार्ड कार्यालय या गोथान स्थानों पर काउंटर लगाये गए है. 
  • यहाँ से आपको छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2025 हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा.
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरनी होगी जैसे चरवाहे का नाम, पशुओं की संख्या व उत्सर्जित गोबर की मात्रा आदि. 
  • अब आपको आवेदन पत्र के साथ में सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी को अटेच कर लेना है.
  • इसके बाद आपको भरे हुए आवेदन पत्र को एसएलआरएम केंद्र, कम्पोस्ट शेड, वार्ड कार्यालय या गोथान स्थानों पर लगे काउंटर पर जाकर के जमा करवाना होगा.
  • सभी सूचनाओं की सत्यता की जांच के बाद योजना के वार्ड प्रभारी द्वारा पशुपालक का पंजीकरण किया जाएगा.
  • इस तरह से आप छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2025 के लिए आवेदन कर सकते है.

Godhan Nyay Yojana App Download - छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना एप्प डाउनलोड कैसे करें 

  • सबसे पहले गूगल प्लये स्टोर पर जाना होगा. 
  • यहाँ पर सर्च बार में आपको Godhan Nyay Yojana App टाइप करके सर्च करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर गोधन न्याय योजना एप्प खुलकर के आएगा.
Godhan Nyay Yojana App Download

  • यहाँ पर आप इनस्टॉल पर क्लिक करके App Download कर सकेगें. 
  • अब अपने मोबाइल नंबर से गोधन न्याय योजना एप्प Login करके एप्प का उपयोग कर सकते है.

Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana 2025 Imporatnt Download & Links

Action NameAction Links
Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana Form PDFClick Hare
Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana AppClick Hare
Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana Official WebsiteClick Hare
Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana LoginClick Hare
Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana GuidelinesClick Hare

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana 2025 Online Registration, App Download, छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2025 पात्रता व दस्तावेज आदि के बारे में बताया है जिससे आप आसानी से छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना पंजीकरण से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, आवेदन पत्र PDF, पात्रता व दस्तावेज जानें - Rashtriya Parivarik Labh Yojana Form PDF

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, आवेदन पत्र PDF, पात्रता व दस्तावेज जानें - Rashtriya Parivarik Labh Yojana Form PDF

गोधन न्याय योजना, Godhan Nyay Yojana,, गोधन न्याय योजना login, Godhan nyay yojana portal, गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ PDF, गोधन न्याय योजना की शुरुआत, छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना, Godhan nyay yojana pdf, Godhan nyay yojana online registration, Godhan nyay yojana amount, Godhan nyay yojana login, Cg godhan nyay yojana, Godhan Nyay Yojana which state, Godhan Nyay Yojana Chhattisgarh in English, Godhan Nyay Yojana