छत्तीसगढ़ अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन फॉर्म 2025 - Azim Premji Scholarship Scheme Online Form 2025 Last Date, Eligibility Criteria
Azim Premji Scholarship Scheme Online Form 2025 - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी छत्तीसगढ़ राज्य की रहने वाली छात्रा है और आप कक्षा दसवीं या बाहरवीं में पढाई कर रही है लेकिन आगे की पढाई करने के लिए पैसा सबसे बड़ी वजह बना रहा है तो ऐसा अब नही होगा, स्कॉलरशिप के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना देखने वाली सभी छात्राओं के लिये खुशखबरी है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छात्राओं के लिए राज्य में अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना शुरू हो गई है.

अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना के तहत ज़रूरतमंद छात्राओं को कॉलेज शिक्षा हासिल करने के लिए मदद की जाती है. CG Azim Premji Scholarship Yojana 2025 के तहत कॉलेज की शिक्षा हासिल करने के लिए मदद के तौर पर वार्षिक 30,000 रुपयों की सहायता की जाती है. Azim Premji Scholarship छात्राओं के पहले ग्रैजुएशन के लिए डिग्री या डिप्लोमा पूरा होने तक उपलब्ध कराई जाएगी.
Azim Premji Scholarship Scheme Online Form 2025
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं को कोलेज शिक्षा हासिल करने में मदद करने के उदेश्य से छत्तीसगढ़ अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना को शुरू किया है, इस योजना के तहत तहत प्रदेश के शासकीय विद्यालयों से 10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली नियमित छात्राएँ पात्र होंगी. जो छात्राएँ शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक के पहली साल या डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के पहले वर्ष में देश के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रवेश लेंगी, उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा.
Azim Premji Scholarship Scheme Online Form 2025 को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ऑफिसियल वेबसाइट https://azimpremjifoundation.org/what-we-do/education/azim-premji-scholarship/ पर शुरू किये गए है. छात्रों को यहाँ से ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी. साथ ही, क्यूआर कोड स्कैन कर भी आवेदन किया जा सकता है. में आपको इस आर्टिकल में Azim Premji Scholarship Scheme Online Form 2025, Last Date, Eligibility Criteria, Official Website, Amount, Status, Documents, Helpline Number आदि से जुडी जानकारी देने वाला हूँ.
Chhattisgarh Azim Premji Scholarship Scheme 2025 - Important Date
Phases | Dates |
---|---|
First Phase | 10 September to 30 September 2025 |
Second Phase | 10 January to 31 January 2026 |
Note - छत्तीसगढ़ अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन फॉर्म दो चरण में भरे जायेगें जिसमे पहला चरण 10 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 और दूसरा 10 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक रहेगा. योजना से संबंधित किसी प्रकार की धोखाधड़ी या शिकायत की जानकारी हो, तो scholarship@azimpremjifoundation.org पर भेज सकते हैं.
Azim Premji Scholarship Scheme Online Form 2025 Eligibility Criteria
- आवेदक छात्रा छत्तीसगढ़ राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए.
- स्थानीय सरकारी स्कूलों या कॉलेज से 10वीं और 12वीं कक्षा नियमित विद्यार्थी के रूप में पास होना अनिवार्य है.
- आवेदन के समय भारत में कहीं भी सरकारी संस्थान या विश्वसनीय प्रामाणिक निजी कॉलेज या विश्वविद्यालय के मान्यता प्राप्त स्नातक उपाधि या डिप्लोमा (2 से 5 वर्षों की समयावधि वाले) के प्रथम वर्ष (2025-26 के अकादमिक सत्र) में नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश प्राप्त किया होना चाहिए.
- जो छात्राएँ शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक के प्रथम वर्ष अथवा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में देश के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रवेश लेंगी, उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा.
- आवेदक छात्रा का बैंक खाता होना चाहिए, जो उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
Azim Premji Scholarship Scheme Online Form 2025 Required Documents
- पासपोर्ट आकार का फोटो
- हस्ताक्षर - साफ़ और सफ़ेद कागज़ पर हस्ताक्षर की फोटो या स्कैन कॉपी
- आधार कार्ड
- बैंक खाते की जानकारी
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट यानी अंक तालिका
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट यानी अंक तालिका
- कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रवेश का प्रमाण
Online Application Process for Azim Premji Scholarship Scheme
छत्तीसगढ़ अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म शुरू कर दिए गए है आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ऑफिसियल वेबसाइट https://azimpremjifoundation.org/what-we-do/education/azim-premji-scholarship/ पर जाकर के ऑनलाइन फॉर्म भरके जमा करवा सकते है.
- सबसे पहले आपको अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ऑफिसियल वेबसाइट https://azimpremjifoundation.org/ पर जाना होहा.
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- होम पेज पर दिए गए "अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप-2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब शुरु हो चुकी है।अभी आवेदन करें।" के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देने वाला है.

- नए पेज में आपको योजना के तहत निर्धारित की गई पात्रता की जानकारी दी गई है और आपसे पूछा गया है.
- यहाँ पर आपको पूछी गई जानकारी के आगे टिक करना है और लास्ट में "CHECK ELIGIBILITY (पात्रता जांचें)" के बटन पर क्लिक करना है.

- नए पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Send OTP पर क्लिक करना है.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करना है और Submit कर देना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर Azim Premji Scholarship Scheme Online Form 2025 खुलकर के आ जायेगा.
- आवेदन फॉर्म पूछी गई सभी जानकारी को भरें और जरुरी दस्तावेज को अपलोड करके Submit करें.
- अब आपको आवेदन सख्या मिल जाएगी, जिससे आप भविष्य में आवेदन की स्थिति जाँच सकते है.
- इस तरह से Azim Premji Scholarship Scheme Online Form भरने की प्रकिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.
Azim Premji Foundation
134, Sarjapur - Marathahalli Rd, next to Wipro Corporate Office, Doddakannelli, Bengaluru, Karnataka 560035
Azim Premji Scholarship Scheme Online Form 2025 - Important Links
Documents | Links |
---|---|
Azim Premji Scholarship Scheme Online Form Link | https://scholarship.azimpremjifoundation.org/s/login/SelfRegister?language=en_US |
Azim Premji Scholarship Scheme Official Website | https://azimpremjifoundation.org/hi/ |
Azim Premji Scholarship apply online, Azim Premji Scholarship apply online 2025, Azim Premji Scholarship login, Azim Premji Scholarship form, Azim Premji Scholarship 2025, अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप कब आएगी, अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप last date, Azim Premji Scholarship last date, Azim Premji Scholarship Scheme Online Form Link, Azim Premji Scholarship Scheme Online Form 2025-26