Budhapa Pension List Haryana 2025 - बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरियाणा 2025 - लाभार्थी अपना पेंशन विवरण देखे
Budhapa Pension List Haryana 2025 - नमस्कार दोस्तों, हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के बुजुर्ग महिला और पुरुषों को उनके बुढ़ापे में आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से बुढ़ापा पेंशन योजना हरियाणा की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत पात्र नागरिकों को 3000 हजार रुपये महिना पेंशन मिलती है जो हर महीने लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाती है.

अगर आप भी हरियाणा राज्य के रहने वाले नागरिक है और आपकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है तो ऐसे में आप हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना के तहत आवेदन करके हर महीने 3000 हजार रूपये की पेंशन प्राप्त कर सकते है. अगर आपने हाल ही में बुढ़ापा पेंशन के लिए अप्लाई किया है या पहले से योजना में शामिल है तो अपना नाम सरकार द्वारा जारी नई बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरियाणा 2025 में चेक कर सकते है.
Budhapa Pension List Haryana 2025
हरियाणा सरकार द्वारा हर साल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हरियाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट pension.socialjusticehry.gov.in पर Budhapa Pension List Haryana 2025 जारी की जाती है बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरियाणा 2025 में जिन लाभार्थियों का नाम शामिल किया गया है उन नागरिकों को हर महीने 3000 हजार रूपये की पेंशन का लाभ मिलेगा.
आपको इस वेबसाइट पर अपना नाम बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरियाणा 2025 में चेक करने के लिए मामूली सी जानकारी जैसे जिले, तहसील, ग्राम पंचायत, वित्तीय वर्ष, गाँव, क्षेत्र व पेंशन के नाम का चयन करना होता है यानि हरियाणा बुढ़ापा पेंशन पेंशन से जुडी सभी जानकारी आप इस पोर्टल पर प्राप्त कर सकते है. हम आपको इस आर्टिकल में बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरियाणा 2025 में अपना नाम कैसे देखें और लाभार्थी अपना पेंशन विवरण देखे से जुडी जानकारी को बताया गया है.
Haryana Budhapa Pension List 2025 - हरियाणा बुढ़ापा पेंशन लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे देखें
हरियाणा सरकार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हरियाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट pension.socialjusticehry.gov.in पर बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरियाणा 2025 26 को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है. इसी लिए अब आप मेरे द्वारा निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरियाणा 2025 में अपना नाम देख सकते है.
- सबसे पहले आपको सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हरियाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट pension.socialjusticehry.gov.in पर जाना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- वेबसाइट के होम पेज पर आपको "लाभपात्रों की सूची देखें / View List of Beneficiaries" का लिंक दिखाई देगा.
- अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आएगा.

- नए पेज में आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा. जैसे -
- सबसे पहले अपने जिला / District * का नाम सिलकर कर लेना है.
- अब अपने क्षेत्र / Area * का चयन करना है की आप ग्रामीण क्षेत्र से है या शहरी क्षेत्र से.
- इसके बाद अपने खण्ड / Block * के नाम का चयन करना है.
- अब अपने गाँव / Village * का नाम सिलकर कर लेना है.
- अब आपको पैंशन का नाम / Pension Type * में - बुढ़ापा पेंशन योजना" का चयन कर लेना है.
- अब आपको छांटने का क्रम / Sort Order* में अपनी कोई एक आईडी जैसे लाभपात्र आईडी, लाभपात्र का नाम, खाता संख्या का चयन कर लेना है.
- अब आपको केप्चा कोड दर्ज करके निचे दी गए लाभपात्रों की सूची देखें / View List of Beneficiaries के बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरियाणा 2025 खुलकर के आ जाएगी, इसमें अपना नाम चेक करें.
Note - अगर आपका नाम Budhapa Pension List Haryana 2025 में शो कर रहा है तो अब आपको हरियाणा सरकार के द्वारा हर महीने 3000 रूपये की पेंशन मिलती रहेगी.
लाभार्थी के पेंशन विवरण देखें - Track Beneficiary Pension Details
- सबसे पहले आपको सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हरियाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट pension.socialjusticehry.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको "आधार/पैंशन आई.डी./खाता संख्या से पैंशन विवरण देखें" के लिंक पर क्लिक करें.

- आगे के नए पेज में आपको "पेंशन आईडी/ Pension Id, खाता संख्या/ Account No या आधार संख्या/ Aadhaar No" में से एक को सिलेक्ट कर लेना है.
- इसके बाद सिलेक्ट की गई आईडी का नंबर निचे बॉक्स में दर्ज करें और केप्चा कोड भरें.
- अब आपको विवरण देखें / View Details के बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर लाभार्थी के पेंशन विवरण आ जाएगा. यहाँ पर अपना पेंशन विवरण चेक कर सकते है.
Note - अगर आप भी लाभार्थी के पेंशन विवरण चेक करना चाहते है तो आपको उपर बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा. लेकिन आपको बता दूँ, पेंशन विवरण देखने के लिए आपके पास पेंशन आईडी/ Pension Id, खाता संख्या/ Account No या आधार संख्या/ Aadhaar No में से कोई एक आईडी होनी चाहिए.
Budhapa Pension List Haryana 2025 District Wise - बुढ़ापा पेंशन जिलेवार सूची हरियाणा
District Name | District Name |
---|---|
Ambala | Bhiwani |
Charkhi Dadri | Faridabad |
Fatehabad | Gurugram |
Hisar | Jhajjar |
Jind | Kaithal |
Karna | Kurukshetra |
Mahendragarh | Nuh |
Palwal | Panchkula |
Panipat | Rewari |
Rohtak | Sirsa |
Sonipat | Yamunanagar |
Note - आप उपर बताये गए हरियाणा के 22 जिलो की बुढ़ापा पेंशन लिस्ट 2025 को ऑनलाइन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हरियाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट pension.socialjusticehry.gov.in पर चेक कर सकते है.
Budhapa pension status check by aadhar card, Budhapa pension status by aadhar card, Check pension status online, Haryana budhapa Pension status, Budhapa Pension Haryana, Budhapa Pension List, Haryana Pension status, हरियाणा बुढ़ापा पेंशन लिस्ट, पेंशन लिस्ट हरियाणा, Haryana budhapa Pension status, Haryana pension portal, Pension Haryana, बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरयाणा 2025, Budhapa Pension List Haryana 2025, बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरियाणा 2025, लाभार्थी अपना पेंशन विवरण देखे