बिहार वस्त्र सहायता योजना फॉर्म PDF 2025 - Bihar Vastra Sahayata Yojana Form PDF In Hindi
Bihar Vastra Sahayata Yojana Form PDF In Hindi - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी बिहार राज्य में रहने वाले इक श्रमिक है और आपका लेबर कार्ड बना हुआ है तो आप भी बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (BOCW Board) के तहत चलाई जा रही बिहार वस्त्र सहायता योजना का फॉर्म भरके 5000 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशी प्राप्त कर सकते है.

क्योंकि बिहार सरकार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (BOCW Board) में पंजीकृत श्रमिकों को हर साल कपड़े / वस्त्र खरीदने के लिए 5000 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से बिहार वस्त्र सहायता योजना चला रही है. इस योजना की तहत लेबर कार्ड धारक मजदूरों को सालाना 5000 हजार रूपये की कपड़े खरीदने हेतु मदद की जाती है.
श्रमिक वस्त्र सहायता योजना बिहार
बिहार सरकार द्वारा राज्य के मजदूरों के लिए लेबर कार्ड योजना चला रही है जिसमे मजदूरों को लेबर कार्ड बनवाने के लिए बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (BOCW Board) के तहत अपना पंजीकरण करवाना होता है इसके बाद पंजीकृत श्रमिकों को लेबर कार्ड दिया जाता है जिससे वो बिहार श्रमिक विभाग द्वारा चलाई जा रही अनेक प्रकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है.
इन्ही योजनाओं में से बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (BOCW Board) के अंतर्गत बिहार वस्त्र सहायता योजना शुरू की गई है, जिसका लाभ सभी पंजीकृत मजदूरो को मिलता है. आज के इस आर्टिकल में आपको में बिहार वस्त्र सहायता योजना फॉर्म PDF Download, Bihar Vastra Sahayata Yojana Form PDF In Hindi, Vastra Sahayata Yojana List, Bihar Labour Card 5000 Benefits Form PDF से जुडी जानकारी को बताया गया है.
Bihar Labour Card Rs 5000 - 16 लाख श्रमिकों के खातों में कुल 802 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित
बिहार वस्त्र सहायता योजना के तहत 17 सितम्बर 2025 को विश्वकर्मा पूजा के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 लाख से ज्यादा श्रमिकों के खातों में कुल 802 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की थी. यह राशि कपड़े / वस्त्र आदि खरीदने के लिए दी गई है लेकिन मजदूर इसे अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन आपको बता दूँ, पहले यह राशि 3500 रुपये थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5000 कर दिया गया है.
Bihar Vastra Sahayata Yojana Form PDF Download In Hindi
Bihar Vastra Sahayata Yojana Form PDF In Hindi ।
बिहार श्रमिक वस्त्र सहायता पात्रता - Eligibility Criteria
- आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदक के पास बिहार लेबर कार्ड होना चाहिए.
- श्रमिक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष की बिच में होनी चाहिए.
- बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिक होना चाहिए.
- कम से कम 90 दिनों का निर्माण कार्य का प्रमाण पत्र जरूरी है, जो नियोक्ता, ठेकेदार या लेबर यूनियन से मिल सकता है.
- परिवार की सालाना आय की कोई सख्त सीमा नहीं है, लेकिन यह असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए है.
- आवेदक श्रमिक का बैंक खाता होना चाहिए, जो उसके आधार से लिंक हो.
बिहार श्रमिक वस्त्र सहायता के लिए आवश्यक दस्तावेज - Documents Required
- श्रमिक का लेबर कार्ड
- आधार कार्ड की कॉपी
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी (खाता IFSC कोड सहित)
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र (जैसे वोटर ID या राशन कार्ड)
- उम्र प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल सर्टिफिकेट)
- 90 दिनों के काम का प्रमाण (नियोक्ता से)
बिहार वस्त्र सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन - Bihar Vastra Sahayata Yojana Apply Online
अगर आप भी बिहार सरकार की वस्त्र सहायता योजना के तहत 5000 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना चाहते है तो आपका लेबर कार्ड बना हुआ होना चाहिए, इसके बाद विभाग द्वारा बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों का डेटा तैयार करके हर साल ऑनलाइन DBT के माध्यम से 5000- 5000 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशी ट्रांसफर करती है यानि आपको अलग से Bihar Vastra Sahayata Yojana के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नही पड़ती है.
Bihar Vastra Sahayata Yojana Form PDF Download कैसे करें
- सबसे पहले आपको बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (BOCW Board) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Forms के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब नए पेज में आपको "वस्त्र सहायता योजना" के सामने दिए गए Download पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर वस्त्र सहायता योजना फॉर्म PDF प्रारूप में खुलकर के आ जायेगा.
- यहाँ से आप Download पर क्लिक करके वस्त्र सहायता योजना Form PDF Download कर सकते है.
Note - अगर आप ऑनलाइन वस्त्र सहायता योजना फॉर्म डाउनलोड नही कर पा रहें है तो ऐसे में आप श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर के प्राप्त कर सकते है.
Bihar Vastra Sahayata Yojana Form PDF Download - Important Links
| Documents Name | PDF & Links |
|---|---|
| Bihar Vastra Sahayata Yojana Form PDF | Click Hare |
| Bihar Vastra Sahayata Yojana Official Website | Click Hare |
| Bihar Vastra Sahayata Yojana Apply Online | Click Hare |
| Bihar Vastra Sahayata Yojana Payment Status | Click Hare |
Bihar Vastra Sahayata Yojana, बिहार श्रमिक वस्त्र सहायता योजना, Bihar Vastra Sahayata Yojana Form pdf, Bihar Vastra Sahayata Yojana Online Apply, Bihar Vastra Sahayata Yojana Rs 5000, Bihar Vastra Sahayata Yojana Payment Status, Bihar Vastra Sahayata Yojana Form In Hindi, Bihar Vastra Sahayata Yojana Form Download, Bihar Vastra Sahayata Yojana Official Website, बिहार वस्त्र सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन, बिहार वस्त्र सहायता योजना 5000 रुपये, बिहार वस्त्र सहायता योजना भुगतान स्थिति, बिहार वस्त्र सहायता योजना फॉर्म हिंदी में, बिहार वस्त्र सहायता योजना फॉर्म डाउनलोड, बिहार वस्त्र सहायता योजना


