बिहार सब्जी विकास योजना 2025 ऑनलाइन फॉर्म : सब्सिडी, पात्रता व दस्तावेज जानें - Bihar Sabji Vikas Yojana
Bihar Sabji Vikas Yojana Online Form 2025 - नमस्कार किसानों भाईयों, अगर आप भी बिहार राज्य के रहने वाले किसान है और आप सब्जी की खेती करने के बारे में विचार कर रहें है तो आपके लिए बिहार सरकार ने नई योजना चालू की है जिसका नाम बिहार सब्जी विकास योजना रखा गया है इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा किसानों को सब्जियों के बीज पर 75% सब्सिडी दी जा रही है.

बिहार सरकार द्वारा किसानों की लागत घटाने और आय बढ़ाने के लिए सब्जी विकास योजना को शुरू किया गया है. इस योजना के तहत किसानों को सब्जियों के बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे. इसका सीधा फायदा किसानों की जेब पर पड़ेगा और सब्जी उत्पादन में आत्मनिर्भरता की दिशा में भी बड़ा कदम होगा. इस आर्टिकल में आपको बिहार सब्जी विकास योजना 2025 ऑनलाइन फॉर्म, सब्सिडी, पात्रता व दस्तावेज, Bihar Sabji Vikas Yojana Apply Online आदि से जुडी जानकारी को बताया गया है.
बिहार सरकार की किसानों के लिए सब्जी विकास योजना 2025 क्या है ?
बिहार सरकार द्वारा किसानों को सब्जी की खेती के लिए अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने व आय को बढाने के उदेश्य से बिहार सब्जी विकास योजना 2025 की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत सरकार किसानों को सब्जी के बीजों पर 75 तक की सब्सिडी दी जाएगी. बिहार सरकार की यह Sabji Vikas Yojana रैयत और गैर-रैयत दोनों तरह के किसानों के लिए है.
Sabji Vikas Yojana के तहत रैयत किसानों को 2.50 एकड़ तक खेती के लिए अनुदान मिलेगा, वहीं गैर-रैयत किसानों को 0.25 एकड़ तक का लाभ दिया जाएगा. इस तरह, छोटे किसानों से लेकर बड़े किसान तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. बिहार सब्जी विकास योजना 2025 के लिए आवेदन की प्रकिया को ऑनलाइन रखा गया है आप https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर के Bihar Sabji Vikas Yojana के लिए Online Form भर सकते है.
इन बीजों पर मिलेगी सब्सिडी
बिहार सब्जी विकास योजना 2025 के अन्तर्गत उच्च मूल्य के सब्जी का बिचड़े (ब्रोकोली, कलर कैप्सीकम तथा बीज रहित खीरा एवं बैगन) हाईब्रिड सब्जी का बीज (फूलगोभी एवं बंधागोभी-रबी मौसम तथा मिर्च, बैगन एवं लौकी-गरमा) प्याज का बीज, आलू का बीज इकाई लागत का 75 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा.
बिहार सब्जी विकास योजना 2025 के लिए दिशानिर्देश
- योजना के तहत प्याज का NHRDF 3 एवं 4 तथा आलू से चिप्स बनाने वाली प्रभेद कुफरी चिपसोना का बीज उपलब्ध कराया जायेगा.
- योजना अन्तर्गत इकाई लागत का 75 प्रतिशत सहायतानुदान पर प्याज भंडारण संरचना के निर्माण कराये जाने का प्रावधान किया गया है.
- योजना अन्तर्गत सब्जी में किसी एक उप अवयव मे हीं निर्धारित सीमा के तहत् लाभ ले सकते हैं.
- प्याज भंडारण संरचना का अनुमोदित मॉडल एस्टीमेट एवं संरचना का नक्शा (भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा) तथा मॉडल एस्टीमेट एवं संरचना का नक्शा (बी.ए.यू.,सबौर द्वारा) दिए गए Link पर उपलब्ध है, जिसे आसानी से Download किया जा सकता है.
- सब्जी का बिचड़ा प्रत्येक कृषक को न्यूनतम 1000 एवं अधिकतम 10,000 तक सहायतानुदान पर दिया जायेगा.
- सब्जी का बीज वाले कृषकों को न्यूनतम 0.25 एकड़ एवं अधिकतम 2.5 एकड़ तक का बीज सहायतानुदान पर दिया जायेगा.
- इस योजना का लाभ रैयत कृषक, जमीन के कागजात के आधार तथा गैर रैयत कृषक एकरारनामा के आधार पर ले सकते है. एकरारनामा का प्रारूप दिए गए Link पर उपलब्ध है,जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
- सब्जी का बिचड़ा की उपलब्धता सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस (सब्जी), चंड़ी नालन्दा से तथा सब्जी का बीज की उपलब्धता, बिहार राज्य बीज निगम, पटना के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा.
- इस योजना अन्तर्गत उच्च मूल्य के सब्जी का बिचड़े (ब्रोकोली, कलर कैप्सीकम तथा बीज रहित खीरा एवं बैगन) हाईब्रिड सब्जी का बीज (फूलगोभी एवं बंधागोभी-रबी मौसम तथा मिर्च, बैगन एवं लौकी-गरमा) प्याज का बीज, आलू का बीज इकाई लागत का 75 प्रतिशत सहायतानुदान पर दिया जायेगा.
बिहार सब्जी विकास योजना 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- किसान का आधार कार्ड
- भूस्वामित्व/भू-लगान/वंशावली(लागू हो तो)/ एकरारनामा
- आवेदक का फोटो
- आवेदक किसान का बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- किसान का DBT पंजीकरण संख्या
बिहार सब्जी विकास योजना हेतु ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें - How to Apply Online
- सबसे पहले किसान को उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Scheme" के सेक्शन में योजनाओं के नाम दिखाई देगें.
- आपको इसमें से "सब्जी एवं मसाले से सम्बंधित योजना" के सेक्शन में "आवेदन करें" के लिंक पर क्लिक करना होगा.

- अब आगे के नए पेज में सब्जी एवं मसाले से सम्बंधित योजना की लिस्ट आ जाएगी.
- इसमें से आपको "सब्जी विकास योजना" के सेक्शन में "आवेदन करें" के लिंक पर क्लिक करना होगा.

- आगे के नये पेज में आपके सामने बिहार सब्जी विकास योजना 2025 में आवेदन करने के लिए दिशानिर्देश दिए गए है.
- अब आपको "मै ऊपर दिए गये जानकारी से सहमत हूँ तथा योजना का लाभ लेने हेतु दिए गये शर्तों का पालन करूँगा/करुँगी|" के सामने टिक करना है.
- इसके बाद आपको "आवेदन के लिए आगे बढ़ें" के लिंक पर क्लिक करना है.

- अब आपकी स्क्रीन पर बिहार सब्जी विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म 2025-26 खुलकर के आ जायेगा.
- आपको सबसे पहले किसान का DBT पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होगी और "विवरण प्राप्त करें" पर क्लिक करना है.
- अब किसान की पूरी जानकारी आ जाएगी, इसमें कुछ मांगी गई जानकारी को भरना होगा.
- इसके बाद भूस्वामित्व/भू-लगान/वंशावली(लागू हो तो)/ एकरारनामा और आवेदक का फोटो की अपलोड करनी होगी.
- इसके बाद आई अग्री पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन जमा करवा देना है.
- इसके बाद आपको आवेदन की सख्या मिल जाएगी, जिससे आप भविष्य में आवेदन की स्थिति चेक कर सकेगे.
- इस तरह से आप बिहार सब्जी विकास योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रकिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.
Note - अभी बिहार सब्जी विकास योजना 2025-26 के लिए ऑनलाइन फॉर्म चालू है आप उपर दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन फॉर्म भरके जमा कर सकते है और सब्जियों के बीजों पर 75 प्रतिशत तक का अनुदान प्राप्त कर सकते है.
Bihar Sabji Vikas Yojana - Important Links
| Action Name | Action Links |
|---|---|
| सब्जी विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म 2025-26 | https://horticulture.bihar.gov.in/HortMIS/SabjiVikasYojana/OnlineApplicationSabjiVikas2025.aspx |
| उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार | https://horticulture.bihar.gov.in/ |
| भूस्वामित्व/भू-लगान/वंशावली(लागू हो तो)/ एकरारनामा PDF | https://horticulture.bihar.gov.in/HortMIS/SabjiVikasYojana/Documents/SchemeDocuments/Ekrarnama.pdf |
उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार, हॉर्टिकल्चर बिहार, कृषि विभाग, बिहार सरकार, Agriculture Department, Government of Bihar, Horticulture Department, बिहार सब्जी विकास योजना 2025 ऑनलाइन फॉर्म, सब्सिडी, पात्रता व दस्तावेज, Bihar Sabji Vikas Yojana, सब्जी विकास योजना 2025-26, सब्जी विकास योजना 2025 bihar, सब्जी विकास योजना 2025 form, सब्जी विकास योजना 2025 last date


