Bihar Pension List 2025 - बिहार पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें - elabharthi.bihar.gov.in Beneficiary List 2025

by: Lalchand » Published: 2025-08-18

Bihar Pension List 2025 - बिहार सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से पेंशन योजना चला रही है जिसमे बुजुर्ग महिला व पुरुषों के लिए बुढ़ापा पेंशन, विधवा और निराश्रित महिलाओं के लिए विधवा पेंशन व दिव्यांग के लिए विकलांग पेंशन योजना के तहत हर महीने पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जो हर महिने लाभार्थी की बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है.

Bihar Pension List

अगर आप भी बिहार सरकार की पेंशन योजना के तहत लाभार्थी है या आपने पेंशन का लाभ पाने के लिए नया आवेदन किया है तो ऐसे में आपके लिए बिहार पेंशन लिस्ट 2025 में अपना नाम चेक करना बहुत जरुरी है क्योंकि Bihar Pension List 2025 में उन लाभार्थियों का नाम शामिल किया जाता है जिन्हें पेंशन योजनाओ के तहत हर महीने पेंशन राशी का भुगतान किया जाता है. 

Bihar Pension List 2025

बिहार सरकार द्वारा हर साल विधवा, बुढ़ापा और विकलांग पेंशन योजना की लाभार्थी सूची 2025 को ऑनलाइन ई लाभार्थी बिहार पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://elabharthi.bihar.gov.in/link1/Default.aspx पर जारी की जाती है. इसी लिए आप elabharthi.bihar.gov.in पोर्टल पर जाकर के अपने जिले, तहसील, ग्राम पंचायत, गाँव व वित्तीय वर्ष का चयन करने के बाद बिहार पेंशन लिस्ट 2025 में अपना नाम देख सकते है. 

अगर आपका नाम बिहार पेंशन योजना लाभार्थी सूची 2025 में आ रहा है तो ऐसे में आपको हर महीने पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली राशी का भुगतान किया जाएगा. इसके आलावा पेंशन योजना के लाभार्थियों को हर साल e-KYC करवाना अनिवार्य किया गया है. हम इस आर्टिकल में आपको Bihar Pension List 2025, बिहार पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें और ई लाभार्थी पेंशन लिस्ट बिहार में अपना नाम कैसे देखें से जुडी जानकारी को बताया गया है.

बिहार मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना 2025 आवेदन फॉर्म PDF : आवश्यक दस्तावेज और पात्रता जानें - Bihar Mukhymantri Kalakar Pension Yojana

बिहार मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना 2025 आवेदन फॉर्म PDF : आवश्यक दस्तावेज और पात्रता जानें - Bihar Mukhymantri Kalakar Pension Yojana

Bihar Pension List 2025 - बिहार पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें ऑनलाइन 

बिहार सरकार द्वारा विधवा, बुढ़ापा और विकलांग पेंशन योजना की लाभार्थी सूची 2025 को ऑनलाइन बिहार सरकार के ई लाभार्थी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://elabharthi.bihar.gov.in/link1/Default.aspx पर जारी कर दी गई है. अब आप मेरे द्वारा निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके पेंशन लिस्ट बिहार में अपना नाम देख सकते है. 

  • सबसे पहले आपको ई लाभार्थी बिहार पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://elabharthi.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा. 
Bihar Pension List

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Payment Report" का सेक्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें. 
  • इसमें दिए गए "PR2. Beneficiary Status List" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Bihar Pension List

  • नए पेज में आपको सबसे पहले अपने जिले का नाम सिलेक्ट कर लेना है. 
  • अब अपनी तहसील का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सिलेक्ट कर लेना है.
  • अब आपको योजना का नाम सिलेक्ट कर लेना है जैसे - विधवा पेंशन, बुढ़ापा पेंशन या विकलांग पेंशन आदि.
  • अब आपको सामने दिए गए Search के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर बिहार पेंशन योजना लाभार्थी सूची 2025 खुलकर के आ जाएगी. 
  • अब आप अपना नाम बिहार पेंशन लिस्ट 2025 में चेक कर सकते है.
  • साथ ही आप यहाँ से Download पर क्लिक करके पेंशन लिस्ट बिहार PDF DOwnload कर सकते है.

Note - अगर आपका नाम यहाँ पर बिहार पेंशन योजना की लाभार्थी सूची में शामिल है तो आपको अब सरकार द्वारा हर महीने पेंशन योजना के तहत मिलने वाली पेंशन राशी का भुगतान सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से कर दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व दस्तावेज जानें - Guru Shishya Parampara Yojana

मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व दस्तावेज जानें - Guru Shishya Parampara Yojana

Bihar Pension Beneficiary Payment Status - ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति कैसे चेक करें 

  • सबसे पहले आपको ई लाभार्थी बिहार पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://elabharthi.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Payment Report" का सेक्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें. 
  • इसमें दिए गए "PR1. Check Beneficiary/Payment Status" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Bihar Pension List

  • नए पेज में आपको वित्तीय वर्ष का चयन करके अपनी लाभार्थी आईडी दर्ज करनी है. 
  • इसके बाद Search के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति आ जाएगी, चेक कर सकते है.

Note- यहाँ पर आप अपनी लाभार्थी आईडी से यह पता कर सकते है की आपको लास्ट बार पेंशन के तहत भुगतान कब किया गया था यानि आप यहाँ से पेंशन का पैसा चेक कर सकेगें.

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार - Bihar Nrega Job Card List 2025 - बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार - Bihar Nrega Job Card List 2025 - बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

Bihar Voter List 2025 PDF Download - बिहार वोटर लिस्ट 2025 डाउनलोड करें ग्राम पंचायत वाइज

Bihar Voter List 2025 PDF Download - बिहार वोटर लिस्ट 2025 डाउनलोड करें ग्राम पंचायत वाइज

Beneficiary Aadhaar Seeding Search करने की प्रकिया

  • सबसे पहले आपको ई लाभार्थी बिहार पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://elabharthi.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Payment Report" का सेक्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें. 
  • इसमें दिए गए "PR3. Beneficiary Aadhaar Seeding Search" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Bihar Pension List

  • नए पेज में आपको लाभार्थी सख्या या आधार सख्या का चयन करके अपनी आईडी दर्ज करनी है. 
  • इसके बाद Search के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर लाभार्थी आधार सीडिंग की जानकारी आ जाएगी, चेक कर सकते है.

Bihar Pension List 2025 District Wise - बिहार पेंशन योजना जिलावार लाभार्थी सूची 2025

District NameDistrict Name
ARARIA / अररियाARWAL / अरवल
AURANGABAD / औरंगाबादBANKA / बांका
BEGUSARAI / बेगूसरायBHAGALPUR / भागलपुर
BHOJPUR / भोजपुरBUXAR / बक्सर
DARBHANGA / दरभंगाEAST CHAMPARAN / पूर्वी चम्पारण
GAYA / गयाGOPALGANJ / गोपालगंज
JAMUI / जमुईJEHANABAD / जहानाबाद
KAIMUR / कैमूरKATIHAR / कटिहार
KHAGARIA / खगड़ियाKISHANGANJ / किशनगंज
LAKHISARAI / लखीसरायMADHEPURA / मधेपुरा
MADHUBANI / मधुबनीMUNGER / मुंगेर
MUZAFFARPUR / मुजफ्फरपुरNALANDA / नालन्दा
NAWADA / नवादाPATNA / पटना
PURNEA / पूर्णियाROHTAS / रोहतास
SAHARSA / सहरसाSAMASTIPUR / समस्तीपुर
SARAN / सारणSHEIKHPURA / शेखपुरा
SHEOHAR / शिवहरSIWAN / सिवान
SITAMARHI / सीतामढ़ीSUPAUL / सुपौल
VAISHALI / वैशालीWEST CHAMPARAN / पश्चिम चम्पारण

Note - आप उपर दिए गए बिहार राज्य के सभी जिलो की पेंशन सूची 2025 को ऑनलाइन ई लाभार्थी पोर्टल बिहार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के चेक कर सकते है. आपको सिर्फ पोर्टल पर अपने जिले, तहसील, ग्राम पंचायत और गाँव का चयन करना है इसके बाद आपके सामने बिहार पेंशन योजना लिस्ट आ जाएगी.

KCC Loan लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म - New KCC Loan Form PDF Download

KCC Loan लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म - New KCC Loan Form PDF Download

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

दोस्तों आपको मेने इस आर्टिकल में बिहार राज्य की पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें के बारे में पूरी जानकारी को बताया है जिससे आप आसानी से पेंशन लिस्ट बिहार में अपना नाम चेक कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई बिहार पेंशन सूची 2025 कैसे चेक करें से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति, लाभार्थी अपना पेंशन विवरण देखे, ई लाभार्थी पेंशन लिस्ट, eLabharthi, SSPMIS, elabharthi.bihar.gov.in Status, Vridha Pension Status Bihar, वृद्धा पेंशन स्टेटस, elabharthi.bihar.gov.in List, वृद्धा पेंशन स्टेटस बिहार, eLabharthi, वृद्धा पेंशन लिस्ट बिहार, Bihar Vridha Pension,