Bihar Fasal Bima Yojana Online Apply - बिहार राज्य फसल सहायता योजना किसानों को मिलेगा ₹20,000, जाने पूरी योजना औऱ आवेदन प्रक्रिया?

by: Lalchand » Published: 2025-09-05

नमस्कार किसान भाइयों, खेती-किसानी हमारे देश की रीढ़ है और जब किसान भाईयों की मेहनत पर प्राकृतिक आपदा, सूखा, बाढ़ या अन्य किसी कारण से फसल खराब हो जाती है, तो सबसे ज्यादा नुकसान किसान को ही उठाना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने किसानों के लिए बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2025 शुरू की है। इस योजना के तहत अगर किसी किसान की फसल को नुकसान होता है तो सरकार सीधे आर्थिक सहायता देगी।

Bihar Fasal Bima Yojana Online Apply - बिहार राज्य फसल सहायता योजना किसानों को मिलेगा ₹20,000, जाने पूरी योजना औऱ आवेदन प्रक्रिया?

अगर फसल को 20% तक नुकसान होता है तो ₹7,500 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मदद मिलेगी और अगर 20% से ज्यादा नुकसान होता है तो ₹10,000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा मिलेगा। इस योजना का फायदा बिहार राज्य के सभी पात्र किसान उठा सकते हैं, चाहे वह बटाईदार हों या गैर-बटाईदार। इस योजना में किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर तक की फसल पर बीमा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया भी पूरी तरह ऑनलाइन है और किसान आसानी से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।

Dairy Loan Subsidy Yojana 2025 - डेरी लोन सब्सिडी योजना में मिलेगा 60% सब्सिडी का लाभ

Dairy Loan Subsidy Yojana 2025 - डेरी लोन सब्सिडी योजना में मिलेगा 60% सब्सिडी का लाभ

बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2025 के लाभ

  • फसल में 20% हानि होने पर ₹7,500 प्रति हेक्टेयर की सहायता।

  • फसल में 20% से अधिक हानि होने पर ₹10,000 प्रति हेक्टेयर की सहायता।

  • अधिकतम 2 हेक्टेयर तक का लाभ मिलेगा।

  • बटाईदार और गैर-बटाईदार दोनों प्रकार के किसान आवेदन कर सकते हैं।

  • प्राकृतिक आपदा, बाढ़, सूखा या अन्य कारण से नुकसान होने पर तुरंत मदद।

  • सीधा पैसा किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर होगा।

पात्रता (Eligibility)

  • आवेदक किसान बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

  • किसान के पास अपनी भूमि का दस्तावेज या बटाईदारी का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

  • गैर बटाईदार श्रेणी के किसान भी आवेदन कर सकते हैं।

  • सभी आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है।

Laghu Krishak Praman Patra PDF Download - लघु कृषक प्रमाण पत्र PDF Download In Hindi

Laghu Krishak Praman Patra PDF Download - लघु कृषक प्रमाण पत्र PDF Download In Hindi

जरूरी दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड।

  • बैंक पासबुक।

  • भूमि का कागज / बटाईदारी प्रमाण पत्र।

  • स्वयं घोषणा प्रमाण पत्र (कृषि सलाहकार या वार्ड सदस्य द्वारा हस्ताक्षरित)।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Step by Step Process)

  1. सबसे पहले सहकारिता विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइटपर जाएं।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना किसानों को मिलेगा ₹20,000, जाने पूरी योजना औऱ आवेदन प्रक्रिया?
  1. होमपेज पर "किसान कॉर्नर" में जाएं और बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिंक पर क्लिक करें।

  2. अब राज्य सहायता योजना खरीफ 2025 पर क्लिक करें।

  3. यहां किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करके खोजें।

  4. आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, इसे ध्यान से भरें।

  5. सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।

  6. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करके वेरिफाई करें।

  7. वेरिफिकेशन के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।